ONE: INSIDE THE MATRIX III – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, बेलिंगोन Vs. लिनेकर

201113 SG web 1800x1200px 1

INSIDE THE MATRIX इवेंट सीरीज के शुरुआती दो बेहतरीन शो के बाद ONE Championship तीसरे धमाकेदार इवेंट के लिए तैयार है।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से पहले ही रिकॉर्ड किए जा चुके ONE: INSIDE THE MATRIX III का प्रसारण आज किया जाएगा।

मेन इवेंट में बेंटमवेट डिविजन के 2 बेहतरीन नॉकआउट आर्टिस्ट्स आमने-सामने होंगे, जिनमें #1 रैंक के कंटेंडर केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन की टक्कर #5 रैंक के कंटेंडर जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर से होगी।

वहीं, को-मेन इवेंट मैच में पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन जेहे “ग्रैविटी” युस्ताकियो का सामना दक्षिण कोरियाई मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन “रनिंग मैन” सोंग मिन जोंग से होगा।

आप मैचों के नतीजे और हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ने केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:16 मिनट में
कैच वेट (64.0 किलो)
जेहे “ग्रैविटी” युस्ताकियो ने “डबल हार्ट्स” सोंग मिन जोंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
वेल्टरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
मुराद रामज़ानोव ने हिरोयुकी “जापानीज़ बीस्ट” टेटसुका को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
मिडलवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
“किंग कोंग वॉरियर” फैन रोंग ने यूरी सिमोइस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
हिरोबा मिनोवा ने लिटो “थंडर किड” आदिवांग को विभाजित निर्णय से हराया

न्यूज़ में और

Mikey Musumeci Osamah Almarwai ONE Fight Night 10 54
Sangmanee PK Saenchai Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 2 1920X1280 37
Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 98
Tommy Langaker posing in the Circle
John Lineker Fabricio Andrade ONE Fight Night 7 1920X1280 74
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 2
Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 115
DmitryMenshikov 1200X800
SamA Prajanchai 1200X800
Indian MMA star Manthan Rane