न्यूज़
ONE: FIRST STRIKE – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स
ONE Championship अक्टूबर महीने की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में करने के लिए तैयार है।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से ONE: FIRST STRIKE का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसके ऐतिहासिक किकबॉक्सिंग कार्ड में नॉन-स्टॉप एक्शन देखने को मिलेगा।
मेन इवेंट में अर्मेनियाई-इटालियन लैजेंड जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन का सामना पहले ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए थाई सनसनी सुपरबोन से होगा।
इसके अलावा शो में 2021 ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के सभी क्वार्टरफाइनल मैच होंगे। इनमें एक से बढ़कर एक धुरंधर सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास करेंगे।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
सुपरबोन सिंघा माविन ने जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:20 मिनट में
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
मरात ग्रिगोरियन ने एंडी “सावर पावर” सावर को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:26 मिनट में
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग ने टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान को विभाजित निर्णय से हराया
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव ने सैमी “AK 47” सना को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:39 मिनट में
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
डेविट कीरिया ने एनरिको “द हरिकेन” केह्ल को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:50 मिनट में
हेवीवेट किकबॉक्सिंग
राडे ओपाचिच ने पैट्रिक “बिग स्विस” श्मिड को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:19 मिनट में