ONE Fight Night 12 को हेडलाइन करेगा क्रीकलिआ vs. क्षाजा मैच, टोनन vs. गासानोव मैच की भी घोषणा

KrykliaXhaja 1200X800

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाले ONE Fight Night 12 के लिए एक धमाकेदार मेन इवेंट का ऐलान कर दिया गया है।

शनिवार, 15 जुलाई को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ को फ्रांसेस्को क्षाजा के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना होगा।

लंबे यूक्रेनियाई एथलीट को ONE Championship में अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। वो अभी तक लगातार 5 जीत दर्ज कर चुके हैं, जिनमें 4 नॉकआउट जीत शामिल हैं।

क्रीकलिआ तीसरी बार अपने लाइट हेवीवेट टाइटल को डिफेंड कर रहे होंगे। उन्होंने नवंबर 2019 में तारिक खबाबेज़ को उनके प्रोमोशनल डेब्यू में हराकर डिविजन का सबसे पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। फिर उन्होंने आंद्रेई स्टोइका को हराया और उसके बाद मुरात आयगुन को नॉकआउट कर अपने टाइटल को डिफेंड किया।

अपने आखिरी मैच में ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप भी जीती है, जहां उन्होंने इराज अज़ीज़पोर को ट्रायलॉजी बाउट के दूसरे राउंड में फिनिश किया था।

क्रीकलिआ ONE Fight Night 12 में अपने परफेक्ट ONE रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे, लेकिन उनका सामना एक ऐसे चैलेंजर से हो रहा होगा, जिनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।

क्षाजा ने फरवरी में स्टोइका को हराकर ONE में अपनी पहली जीत प्राप्त की थी, जिसके साथ उन्हें ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल शॉट भी मिला।

अल्बेनियाई-इटालियन स्ट्राइकर ने अपने करियर में अधिकांश मौकों पर खुद से अधिक अनुभवी एथलीट्स का सामना किया है और अब तक अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद वो 15 जुलाई को बड़ा उलटफेर करने के लिए तैयार हैं।

ONE Fight Night 12 में इसके अलावा टॉप-5 फेदरवेट MMA कंटेंडर्स में शामिल गैरी टोनन और शामिल गासानोव एक धमाकेदार मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर मौजूद टोनन को मार्च 2022 में अपने MMA करियर की एकमात्र हार झेलनी पड़ी, जहां उन्हें ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में थान ली के खिलाफ नॉकआउट से हार मिली थी। मगर ग्रैपलिंग सुपरस्टार ने इस साल जनवरी में जॉनी नुनेज़ को पहले राउंड में सबमिशन से हराकर जीत की लय वापस प्राप्त की।

अब टोनन का MMA रिकॉर्ड 7-1 का है और वो #5 रैंक के कंटेंडर को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल कर सकते हैं।

रूसी एथलीट ने 13-0 के रिकॉर्ड को साथ लिए ग्लोबल स्टेज पर अपने पहले मैच में किम जे वूंग पर जीत हासिल की थी। मगर इस साल फरवरी में उन्हें पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन गुयेन के खिलाफ मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा, लेकिन वो अब दोबारा शानदार लय प्राप्त करने को बेताब हैं।

कई महीनों तक गासानोव, टोनन के खिलाफ मैच की मांग कर रहे थे, जिससे पता चल सके कि फेदरवेट डिविजन का बेस्ट ग्रैपलर कौन है। इस सवाल का जवाब सबको 15 जुलाई को मिलने वाला है।

उससे पहले यहां आप ONE Fight Night 12 के लिए अभी तक सामने आए मैचों को देख सकते हैं।

ONE Fight Night 12: Kryklia Vs. Xhaja का फाइट कार्ड

  • रोमन क्रीकलिआ vs. फ्रांसेस्को क्षाजा (ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल)
  • गैरी टोनन vs. शामिल गासानोव (MMA – फेदरवेट)
  • इलायस महमूदी vs तगीर खलीलोव (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
  • शी वेई vs. युया वाकामत्सु (MMA – फ्लाइवेट)
  • वॉल्टर गोंसाल्वेस vs. बनमा डुओजी (MMA – फ्लाइवेट)
  • टैमी मुसुमेची vs. अमेंडा आलेक्विन (सबमिशन ग्रैपलिंग – स्ट्रॉवेट)

किकबॉक्सिंग में और

Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6 1920X1280 36
Prajanchai PK.Saenchai Kompetch Sitsarawatsuer ONE Friday Fights 1 1920X1280 6
Rodtang Jitmuangnon Edgar Tabares ONE Fight Night 10 36
Rodtang Jitmuangnon Joseph Lasiri ONE on Prime Video 4 1920X1280 76
Nong O Hama Jonathan Haggerty ONE Fight Night 9 21
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 22
Jeremy Miado Danial Williams ONE on Prime Video 3 1920X1280 50
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 57
Chingiz Allazov Marat Grigorian ONE Fight Night 13 36
Jeremy Miado Danial Williams ONE on Prime Video 3 1920X1280 67
N 4246
KongthoraneeSorSommai SherzodKabutov 1920X1280