About
कई बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन तारिक खबाबेज़ ने मात्र 6 साल की उम्र में कराटे की ट्रेनिंग शुरु की और जल्द ही उन्होंने बॉक्सिंग भी सीखी। प्रोफेशनल किकबॉक्सर बनने के लिए उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया।
खबाबेज़ ने शुरुआत में वोस जिम का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वो अब माइकेल पोलानेन के अंडर ARJ ट्रेनिंगेन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वो अब तक 40 से ज्यादा जीत हासिल कर चुके हैं, जिसमें आधी से ज्यादा जीत नॉकआउट के जरिए मिली और कई वर्ल्ड टाइटल भी जीते।
इस कामयाबी की वजह से उन्हें ONE Super Series के बेस्ट स्ट्राइकर्स के बीच जगह बनाई और वो ग्लोबल स्टेज पर अपना टैलेंट दिखाने के लिए बेताब हैं। उनकी नजर ONE वर्ल्ड टाइटल जीतने पर है। उन्होंने 2 SUPERKOMBAT हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप, WKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल और 5 बार मॉय थाई काउंसिल वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है।