Johnny_Nunez hero 1200x1165 600x583

“जॉनी बॉय” जॉनी नुनेज

भार सीमा
169.98 LBS / 77.1 KG
हाइट
5'10" FT / 180 CM
आयु
39 Y
टीम
Evolve MMA

जॉनी नुनेज के बारे में

NCAA रेसलर जॉनी नुनेज की परवरिश उनके पिता ने ही की थी। उनका परिवार तब तक संघर्ष करता रहा, जब तक वो लॉस एंजलिस से इडाहो नहीं चला आए। वहां नुनेज ने रेसलिंग शुरू की, लेकिन शुरुआत में उन्होंने कम दिलचस्पी दिखाई। चीजें तब बदलीं, जब उन्होंने अपनी टीम के साथी को स्टेट टूर्नामेंट में जीतते हुए देखा। वहीं से नुनेज ने सफलता पाने का दृढ़ निश्चय कर अपना सफर शुरू कर दिया। अगले साल ही स्टेट चैंपियनशिप पर कब्जा करने से पहले ऑफ सीज़न में उन्होंने रेसलिंग में खुद को पूरी तरह से झोंक दिया था।

आखिरकार, नुनेज ने 2 इडाहो स्टेट चैंपियनशिप्स और एक जूनियर फिला ऑ-अमेरिकन सीट जीत ली। इसके साथ ही वो NCAA डिविजन 1 बोइस स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए रेसलिंग करने गए। उन्होंने रेसलिंग में 2000 से भी ज्यादा मुकाबले किए और इस स्पोर्ट के जरिए उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के कई बेहतरीन फाइटर्स से जुड़ने का भी मौका मिला। मार्शल आर्ट्स में सफलता देखने के बाद नुनेज ने अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर के लिए बॉक्सिंग और किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी।

इस तरह उन्होंने 2012 में आखिरकार अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया और अपनी पहली हार से पहले लगातार 5 बाउट्स जीतीं। Evolve MMA के साथ जुड़ने और 2018 के आखिर में सिंगापुर जाने से पहले उन्होंने पूरे नॉर्थ अमेरिका में बड़े पैमाने पर मुकाबले किए। अब ONE Championship में उनका लक्ष्य अपनी पोजिशन के जरिए लोगों के जीवन को बदलना है। इसमें उनका खुद का जीवन, अपने परिवार का अच्छी तरह से जीवनयापन करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना शामिल है, जितनी वो कर सकते हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सबमिशन SUB
राउंड 1 (1:53)
सबमिशन
राउंड 1 (1:53)
राउंड 1 (1:53) Garry Tonon Avatar 500x345 1
गैरी टोनन
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
ONE FIGHT NIGHT 6: SUPERBON VS. ALLAZOV
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Kazuki_Tokudome avatar 500x345
काज़ुकी टोकुडोम
जापान
जापान
Dawn Of Valor

संबंधित आर्टिकल्स

Koyomi Matsushima Garry Tonon BIG BANG 1920X1280 36
Johnny Nunez at ONE DAWN OF VALOR