ONE फ्लाइवेट मॉय थाई ग्रां प्री के सेमीफाइनल्स में किसी को भी कम नहीं आंक रहे हैं जोनाथन हैगर्टी

Jonathan Haggerty Mongkolpetch Petchyindee BAD BLOOD 1920X1280 2

ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल फाइट से बाहर होने के बाद जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी ये देखने को बेताब हैं कि ये टूर्नामेंट किस तरीके से आगे बढ़ता है।

ब्रिटिश स्ट्राइकर के पास ब्रैकेट में आने का एक और मौका है क्योंकि 27 अगस्त को आने वाले ONE 161: Moraes vs. Johnson II की ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट में उनका सामना अमीर नासेरी से होगा।

उसी इवेंट में हैगर्टी के पुराने प्रतिद्वंदी और मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन का सामना सेमीफाइनल मैच में #4 रैंक के कंटेंडर सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल से होगा।

रोडटंग को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन “द जनरल” मानते हैं कि माइकल, थाई एथलीट को हराने की काबिलियत रखते हैं।

उन्होंने कहा:

“ये 3 राउंड्स का होगा। रोडटंग के साथ पहली फाइट में उन्होंने पहले 3 राउंड्स तक मुझे हिट नहीं किया इसलिए मैंने उन्हें झकझोर दिया था इसलिए मुझे लगता है कि 3 राउंड्स तक सवास भी अच्छा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि जीत रोडटंग को मिलेगी, लेकिन सवास के पास मौका है।”

27 अगस्त को इन 2 फाइट्स से पहले ONE 160: Ok vs. Lee II को दिखाया जाएगा और उसमें एक सेमीफाइनल मुकाबला भी देखने को मिलेगा।

उस मैच में #1 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक “द किकिंग मशीन” कियातमू9 की भिड़ंत रैंकिंग्स में पांचवें स्थान पर मौजूद वॉल्टर गोंसाल्वेस से होगी।

हैगर्टी ने इस फाइट में सुपरलैक की जीत की उम्मीद जताई है, लेकिन वो ब्राजीलियाई एथलीट की काबिलियत पर भी संदेह नहीं करना चाहते।

“द जनरल” ने कहा:

“मैं वॉल्टर की भी जीत की उम्मीद कर रहा हूं। मैं होसुए क्रूज़ के खिलाफ उनके प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ था। मुझे लग रहा था जैसे क्रूज़ दबाव के तले दबते चले गए, लेकिन अब वॉल्टर कड़ी मेहनत करेंगे।

“सुपरलैक को शुरुआत में टाईकी नाइटो के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया था। अगर आप देखेंगे तो मैंने नाइटो को पूरी तरह झकझोर दिया था। सुपरलैक को उनके खिलाफ थोड़ी दिक्कत हुई इसलिए वॉल्टर के खिलाफ भी उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है। इस मैच में कोई भी जीत सकता है।”

सुपरलैक और रोडटंग को टूर्नामेंट में जीत के प्रबल दावेदार मान रहे हैं हैगर्टी

जोनाथन हैगर्टी एक तरफ मानते हैं कि सवास माइकल और वॉल्टर गोंसाल्वेस क्रमशः रोडटंग और सुपरलैक के सामने मुश्किल पैदा कर सकते हैं। मगर दूसरी ओर उनका मानना है कि ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में थाई सुपरस्टार्स की भिड़ंत की संभावनाएं अधिक हैं।

हैगर्टी दोनों एथलीट्स के स्टाइल्स की सराहना करते हैं, लेकिन रोडटंग और सुपरलैक की भिड़ंत की स्थिति में वो विजेता का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं।

इस बीच डिविजन के पूर्व चैंपियन एक स्ट्राइकर को चीयर करने वाले हैं।

उन्होंने कहा:

“मुझे लगता है कि सुपरलैक को जीत मिलेगी, लेकिन फाइनल में सुपरलैक का सामना रोडटंग से हुआ तो भविष्यवाणी कर पाना कठिन है। मैं असल में रोडटंग का चुनाव करना चाहता हूं क्योंकि सुपरलैक के खिलाफ फाइट मिलने पर वो अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन फिर भी मेरे मन में उनकी जीत को लेकर संदेह होगा।

“मुझे उम्मीद है कि सुपरलैक इस टूर्नामेंट को जीत सकते हैं और उनके साथ फाइट भी करना चाहता हूं।”

न्यूज़ में और

MikeyMusumeci KadeRuotolo 1200X800
LiamHarrison Seksan 1200X800
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Sean Climaco
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Zakaria El Jamari 1200X800
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Milena Sakumoto Bianca Basilio ONE163 1920X1280 42
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280