जैरेड ब्रूक्स को ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के लिए मिशिगन राज्य से सम्मान मिला

Joshua Pacio Jarred Brooks ONE 164 1920X1280 124

जैरेड ब्रूक्स की ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ने उन्हें अमेरिकी राज्य और अपने निवास स्थान मिशिगन में लोकप्रिय बना दिया है।

3 दिसंबर को ONE 164 में “द मंकी गॉड” ने जोशुआ पैचीओ को 5 राउंड्स तक चले मुकाबले में हराकर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।

ब्रूक्स असल में इंडियाना से संबंध रखते हैं, लेकिन वो अब Detroit में स्थित Mash Fight Team में ट्रेनिंग करते हैं। 29 वर्षीय स्टार पैचीओ को उनके होमक्राउड के सामने हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट के साथ मिशिगन लौटे हैं।

ONE जैसे बड़े प्रमोशन में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए मिशिगन के राज्य प्रतिनिधि रायन बरमन ने ब्रूक्स और उनके कोच, जेम्स ली को सम्मानित किया।

बरमन ने उन्हें शनिवार, 17 दिसंबर को मिशिगन के गवर्नर Gretchen Whitmer और लेफ्टिनेंट गवर्नर Garlin Gilchrist की ओर से सर्टिफिकेट और Plaque देकर सम्मानित किया।

सर्टिफिकेट से पढ़ कर बरमन ने कहा:

“हम जैरेड ‘द मंकी गॉड’ ब्रूक्स द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए की गई मेहनत, उनकी प्रतिबद्धता और ट्रेनिंग के प्रति सम्मान जताते हैं और उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर बधाई।

“आज दोस्त और सगे-संबंधी जैरेड की सफलता का जश्न मनाने के लिए यहां उपस्थित हैं और हम जैरेड के इस सपने को साकार करने में मदद करने वाले लोगों का भी आभार व्यक्त करते हैं।”

वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के बाद जैरेड ब्रूक्स को मनीला से बहुत प्यार मिला

जैरेड ब्रूक्स, मिशिगन के राज्य प्रतिनिधि द्वारा मिले सम्मान के अलावा फिलीपींस के मॉल ऑफ एशिया एरीना में मौजूद क्राउड द्वारा खुद को मिले चीयर्स से चौंक उठे थे।

“द मंकी गॉड” ने मैच से पूर्व अपने विरोधी पर खूब तंज़ कसे थे, लेकिन मुकाबले के बाद उन्होंने पैचीओ के प्रति सम्मान दिखाया।

अब ब्रूक्स, इंडियाना में अपने दोस्तों और करीबियों के साथ इस जीत को सेलिब्रेट करना चाहते हैं और अब ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन होने का भार भी उनके कंधों पर होगा।

उन्होंने कहा:

“फिलीपींस में फाइट के बाद वहां के लोगों ने मुझे बधाई दी और एक राजा की तरह बर्ताव किया। वो अनुभव बहुत खास रहा।

“मैं अभी अपने घर नहीं लौटा हूं, लेकिन जल्द ही अपने माता-पिता और करीबियों से मिलना चाहता हूं, जिससे वो भी मेरी इस वर्ल्ड चैंपियनशिप को इंजॉय कर पाएं।”

न्यूज़ में और

Yamin PK Saenchai Zhang Jinhu ONE Friday Fights 33 29
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 64
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Nong O Hama Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 51
Jake Peacock Kohei Shinjo ONE Friday Fights 58 65
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 7
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 95
Kade Ruotolo Francisco Lo ONE Fight Night 21 57
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 9 scaled
Kade Ruotolo Tommy Langaker ONE 165 29 scaled
Liam Harrison Muangthai ONE156 1920X1280 31