एनातोली मालिकिन ONE के 2022 MMA एथलीट ऑफ द ईयर बने

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE on Prime Video 5 1920X1280 56

ये साल एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन के लिए शानदार रहा है, जो हाल ही में 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बने हैं।

रूसी स्टार ने 2022 की शुरुआत एक अपराजित कंटेंडर के रूप में की, जो बेसब्री से हेवीवेट टाइटल शॉट का इंतज़ार कर रहे थे। वहीं उनके साल का अंत 2 बेल्ट जीतने के साथ हुआ है।

मालिकिन का हेवीवेट और लाइट हेवीवेट डिविजंस के टॉप पर पहुंचने तक का सफर शानदार रहा है। वहीं शानदार नॉकआउट जीतों ने उन्हें 2022 में ONE का MMA एथलीट ऑफ द ईयर बनाया है।

सितंबर 2021 में ईरानी सुपरस्टार अमीर अलीअकबरी को नॉकआउट करने के बाद ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने मालिकिन को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देने की घोषणा की थी।

34 वर्षीय एथलीट को ये मौका 2022 के अपने पहले मैच में मिला। हेवीवेट किंग अर्जन “सिंह” भुल्लर के खिलाफ मैच में बदलाव के कारण फरवरी में हुए ONE: BAD BLOOD में उनका सामना ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में बेलारूसी कंटेंडर किरिल ग्रिशेंको से हुआ।

मालिकिन ने पहले राउंड में अपने रेसलिंग गेम की मदद से ग्रिशेंको को टेकडाउन किया और राउंड के अंत तक पंच और एल्बो स्ट्राइक्स लगाते रहे।

“स्लेदकी” ने दूसरे राउंड की शुरुआत ऐसे की, जैसे वो तीसरे राउंड में प्रवेश ही नहीं करना चाहते थे। रूसी एथलीट ने खतरनाक शॉट्स लगाने शुरू किए, लेकिन ग्रिशेंको भी हार ना मानते हुए काउंटर अटैक कर रहे थे।

अंत में बेलारूसी एथलीट के लिए स्थिति को संभाल पाना मुश्किल हो गया था। मालिकिन ने दूसरे राउंड में 3 मिनट 42 सेकंड के समय पर ओवरहैंड राइट लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की। वो अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बने और दो 50 हजार यूएस डॉलर्स के बोनस भी जीते।

मालिकिन का सामना यूनिफिकेशन बाउट में इसी साल भुल्लर से होने वाला था, लेकिन भारतीय एथलीट की चोट के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

रूसी एथलीट एक्टिव रहना चाहते थे इसलिए उन्होंने एक डिविजन नीचे आकर ONE Fight Night 5 में लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए रीनियर डी रिडर को चैलेंज किया।

मालिकिन अपने वजन को संतुलित रखने में सफल रहे और “द डच नाइट” को पहले राउंड में फिनिश कर सबको चौंकाया।

ONE में बिताए 3 सालों के दौरान रीनियर डी रिडर सबमिशन गेम के जरिए अपने विरोधियों को डोमिनेट करते आ रहे थे, लेकिन “स्लेदकी” ने उनके टेकडाउंस से बचते हुए उन्हें खतरनाक पंचों का शिकार बनाया।

मालिकिन के शॉट्स सटीक निशाने पर लैंड हो रहे थे, जिनमें से एक राइट हुक ने डच एथलीट को झकझोर दिया था। इसके बाद कुछ और पंच लगे और रेफरी ने पहले राउंड में 4 मिनट 35 सेकंड के समय पर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।

इस शानदार जीत के साथ मालिकिन का रिकॉर्ड 12-0, फिनिशिंग रेट 100 रहा और सिटयोटोंग ने उन्हें 1 लाख यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी दिया।

वहीं रूसी एथलीट अब उन चुनिंदा एथलीट्स में शामिल हो गए हैं, जो 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बने। वो अब 2023 में ONE के टॉप स्टार्स में से एक के रूप में प्रवेश करेंगे।

ONE में 2022 में अच्छा करने वाले अन्य MMA एथलीट्स

न्यूज़ में और

Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 42
Allycia Hellen Rodrigues Janet Todd ONE Fight Night 8 83
Ham Seo Hee Itsuki Hirata ONE Fight Night 8 12
Rak Erawan Chusap Sor Salacheep ONE Friday Fights 10 16
Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Yodkritsada Theptaksin Faceoff ONEFightNight10 1920 1280
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Danial Williams
Itsuki Hirata Makes Weight
Jackie Buntan Ekaterina Vandaryeva
ONE Fight Night 8: Superlek vs. Williams
Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I