भारतीय MMA स्टार्स ने ऋतु फोगाट Vs. बी गुयेन के मैच की भविष्यवाणी की

ritu phogat vs bi nguyen all wins in one championship 1200x675 1

“दंगल” के लिए भारतीय सुपरस्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने पूरी तरह से कमर कस ली है।

इस शनिवार, 15 मई को ONE: DANGAL में उनका सामना वियतनामी/अमेरिकी एथलीट बी “किलर बी” गुयेन से होगा। इस मुकाबले में दोनों ही विमेंस एथलीट्स के लिए काफी कुछ दांव पर लगा होगा।

एक तरफ फोगाट लगातार जीत हासिल करती आ रही हैं तो वहीं गुयेन को अपने पिछले मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में दोनों को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा।

आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि भारतीय MMA स्टार्स ने इस बाउट को लेकर क्या कहा।

अर्जन भुल्लर

Indian martial arts hero Arjan Bhullar displays his boxing in November 2019

“मैं भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की क्वीन ऋतु की फाइट के लिए बहुत उत्साहित हूं। वो एक बेहतरीन फाइटर बनती जा रही हैं। उन्हें मेरे या फिर गुरदर्शन के मुकाबले कम अनुभव है, लेकिन वो रेसलिंग में लगातार टॉप लेवल पर परफॉर्म करती आई हैं तो उन्हें जीतना आता है।”

गुरदर्शन मंगत

Gurdarshan Mangat DC 4307.jpg

“ऋतु एक शानदार रेसलर हैं और उनमें लगातार सुधार होता जा रहा है। बी एक कमाल की ऑलराउंड फाइटर हैं, जो पिछले कुछ मैचों में हार के बाद आ रही हैं, लेकिन उन्हें मैच में कम आंका नहीं जा सकता। मुझे लगता है कि ये दोनों महिलाओं के लिए एक अच्छा टेस्ट होगा और ये (मैच) वाकई में विमेंस MMA का प्रतिनिधित्व करेगा। इस मैच में असल विजेता फैंस ही होंगे।”

रोशन मैनम

Roshan Mainam Aziz Calim FISTS OF FURY III_1920X1278 2.jpg

“ऋतु काफी समय में जिम में अच्छे पार्टनर्स के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं। उनकी स्ट्राइकिंग में भी काफी सुधार हुआ है और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु स्किल्स में भी। उनकी प्रतिद्वंदी बी को ऋतु के मुकाबले अनुभव थोड़ा ज्यादा है। ऋतु रेसलिंग बैकग्राउंड से आती हैं तो वो उनपर ग्राउंड में आसानी से बढ़त हासिल कर सकती हैं। ये फाइट काफी मजेदार होगी क्योंकि दोनों बराबरी की एथलीट हैं, एक का स्ट्राइकिंग गेम बेहतर है और दूसरी का रेसलिंग गेम। ये फाइटर बराबरी की रह सकती हैं, जिसमें ऋतु के जीतने के ज्यादा चांस हैं।”

पूजा तोमर

Indian Wushu Champion Puja Tomar enters the arena at ONE: IMMORTAL TRIUMPH

“ऋतु फोगाट एक बेहतरीन रेसलर हैं और उनकी स्ट्राइकिंग पहले से काफी अच्छी हो गई है। ‘किलर बी’ एक बहुत अच्छी फाइटर हैं। मुझे लगता है कि ये फाइट तीन राउंड तक जाएगी, जिसमें फैसला रेफरियों द्वारा किया जाएगा। ऋतु भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं तो मैं यही चाहूंगी कि उनकी ही जीत हो।”

कांथाराज शंकर अगासा

Indian flyweight Kantharaj Shankar Agasa

“ऋतु ने फाइट को लेकर दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनकी इस बाउट में स्ट्राइकिंग स्किल्स देखने को मिलेंगी। मुझे लगता है कि ऋतु स्ट्राइकिंग के बारे में सोचने से ज्यादा अपने मजबूत पक्ष रेसलिंग का इस्तेमाल करेंगी ताकि अपना गेम खेल सकें। अगर वो रेसलिंग, ग्राउंड-एंड-पाउंड और सबमिशंस पर ध्यान देंगी तो उनकी जीत हो सकती है। बी स्ट्राइकिंग में काफी अच्छी हैं, मगर ऋतु के रेसलिंग गेम के आसपास कोई भी नहीं है।”

ये भी पढ़ें: ONE: DANGAL से पहले ऋतु और महावीर फोगाट से खास बातचीत

न्यूज़ में और

Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
MikeyMusumeci KadeRuotolo 1200X800
LiamHarrison Seksan 1200X800
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Sean Climaco
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Zakaria El Jamari 1200X800
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Milena Sakumoto Bianca Basilio ONE163 1920X1280 42