जिओंग जिंग नान Vs. अयाका मियूरा: वर्ल्ड टाइटल मैच में जीत के 4 तरीके

Xiong Jing Nan fights Ayaka Miura at ONE: HEAVY HITTERS on 14 January

ONE: HEAVY HITTERS में अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा को हराकर ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन “द पांडा” जिओंग जिंग नान अपनी विरासत को आगे बढ़ाना चाहेंगी।

चीनी सुपरस्टार अभी तक 5 बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुकी हैं और शुक्रवार, 14 जनवरी को जापानी ग्रैपलर के खिलाफ छठी बार अपनी बेल्ट का बचाव करने सर्कल में उतरेंगी।

मगर मियूरा का स्किल सेट अनोखा है, जो जिओंग को हराने में पूरी तरह सक्षम हैं।

अब मैच से पूर्व यहां आप जान सकते हैं कि ये फाइट इन 4 तरीकों से समाप्त हो सकती है।

#1 मियूरा अपने अंदर के ‘ज़ोम्बी’ को जगाएं

Japanese mixed martial artist Ayaka Miura throws Laura Balin

मियूरा की ONE में सभी 4 जीत स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना मूव से आई हैं और अगर उन्हें जीत हासिल करनी है तो जिओंग पर शुरुआती बढ़त हासिल करनी होगी। इसका मतलब उन्हें पहले क्षण से ही “द पांडा” के करीब जाकर अटैक करना होगा।

मियूरा को बिना डरे अपनी विरोधी की ओर बढ़ते हुए आक्रामक अंदाज में अटैक करने के लिए “ज़ोम्बी” निकनेम मिला है इसलिए इस शुक्रवार को भी वो पहले वाले प्लान पर निर्भर रहने वाली हैं। उनकी स्ट्राइकिंग औसत दर्जे की है, जिसका उपयोग वो टेकडाउन या क्लिंच गेम में आने के लिए करती हैं।

ये रणनीति बहुत खतरनाक साबित हो सकती है और मियूरा भी जिओंग जैसी दमदार हिटर के पंचों से दूरी बनाए रखना चाहेंगी। मगर एक बार अपनी विरोधी के करीब आने के बाद उन्हें दूर धकेल पाना बहुत मुश्किल होता है।

31 वर्षीय स्टार डबल-लेग टेकडाउन करते हुए अपनी प्रतिद्वंदियों को सर्कल वॉल की तरफ भी धकेलकर डोमिनेंट पोजिशन में आने की कोशिश करती हैं।

अगर वो जिओंग के साथ क्लिंच कर पाईं तो उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन को हेड-एंड-आर्म थ्रो लगाकर फाइट को ग्राउंड पर लाने का मौका जरूर मिलेगा।

#2 जिओंग का टेकडाउन डिफेंस 

Pictures from the World Title fight between Xiong Jing Nan and Michelle Nicolini at ONE: EMPOWER

जिओंग जानती हैं कि मियूरा का ग्राउंड गेम खतरनाक है और स्ट्राइकिंग भी ठीक है इसलिए उन्हें फाइट के दौरान सावधान रहना होगा।

“द पांडा” का टेकडाउन डिफेंस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। उन्होंने BJJ लैजेंड मिशेल निकोलिनी के सभी 11 टेकडाउन के प्रयासों को विफल किया था। मगर उनकी अगली प्रतिद्वंदी जूडो बैकग्राउंड के कारण क्लिंच गेम में महारत रखती हैं।

इसलिए चीनी एथलीट को क्लिंच गेम से दूर रहना होगा और अच्छी मूवमेंट से वो ऐसा करने में सफल हो सकती हैं।

एक समय पर मियूरा क्लिंचिंग करने की कोशिश जरूर करेंगी, जिससे जिओंग को अटैक करने का मौका मिलेगा। मगर डिफेंडिंग चैंपियन को ठीक समय पर बिना जल्दबाजी किए शॉट्स लगाने होंगे, जिससे “ज़ोम्बी” को आगे आने से रोक सकें।



#3 मियूरा का सिग्नेचर सबमिशन 

Tiffany Teo defeats Ayaka Miura ONE KING OF THE JUNGLE DA 1572

ग्राउंड गेम में आने के बाद मियूरा बहुत खतरनाक फाइटर बन जाती हैं, जहां उन्हें “अयाका लॉक” लगाने में महारत हासिल है, लेकिन इस मूव को लगाने से पहले उन्हें सचेत रहना होगा।

2 साल पहले टिफनी “नो चिल” टियो उन्हें ONE में हराने वाली पहली एथलीट बनी थीं। इस मैच में मियूरा सबमिशन मूव लगाने की पोजिशन में आईं, लेकिन अपनी विरोधी के हाथ को नहीं जकड़ पाई थीं। उसके बाद उन्हें फिनिश का कोई मौका ही नहीं मिला।

जिओंग के खिलाफ भी मियूरा के साथ ऐसा ही हो सकता है क्योंकि वो अपनी प्रतिद्वंदी के अटैक के लिए पहले से तैयार रहती हैं। चीनी सुपरस्टार सबमिशन मूव से बचे रहने के लिए अपने हाथों को बचाए रखने की कोशिश करेंगी इसलिए मियूरा को बिना झिझक के ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक करना होगा।

इससे जिओंग का गार्ड कमजोर पड़ने लगेगा, जिससे जापानी स्टार को आर्म-ट्रायंगल अटैक करने का मौका मिल सकता है। खास बात ये भी है कि मियूरा अपनी विरोधी की छोटी से छोटी गलती का फायदा उठाना भी अच्छे से जानती हैं।

#4 जिओंग का जबरदस्त स्टैमिना

Pictures from the World Title fight between Xiong Jing Nan and Michelle Nicolini at ONE: EMPOWER

जिओंग का स्टैमिना जबरदस्त है, जिसका उदाहरण हमें 2019 में उनकी “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ फाइट में देखने को मिला था।

वो 6 बार चैंपियनशिप राउंड्स में फाइट कर चुकी हैं और 5 बाद जीत भी दर्ज की इसलिए इस बार भी वो मियूरा को लंबे समय तक फाइट करने के लिए मजबूर कर सकती हैं।

आपको याद दिला दें कि जापानी जूडो स्टार ने टियो के खिलाफ जल्द से जल्द मैच को फिनिश करने की कोशिश की थी। इस कारण उनकी ओर से काफी गलतियां हुईं, अगर इस बार भी उन्होंने यही रणनीति अपनाई तो “द पांडा” के पंच उन्हें बहुत क्षति पहुंचा सकते हैं।

अगर जिओंग शुरुआत में मियूरा के अटैक से बचने में सफल रहीं तो बाद में उनकी लो किक्स और बॉडी किक्स मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकती हैं।

अगर वो “ज़ोम्बी” को थकाने में सफल रहीं तो टेकडाउन का डर भी कम हो जाएगा और इस दौरान उन्हें फाइट को फिनिश करने के भी कई मौके जरूर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: जिओंग के खिलाफ अपना ट्रेडमार्क ‘अयाका लॉक’ इस्तेमाल करना चाहती हैं मियूरा

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 28 1 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
LeeWaka
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled