तवनचाई के खिलाफ ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच पाने तक का जमाल युसुपोव का शानदार सफर

Jamal Yusupov throws a beautiful left hand on Jo Nattawut

ONE Championship में 3 मैचों में अपराजित रहने के बाद जमाल युसुपोव अब एक महान एथलीट बनने की ओर अग्रसर हैं।

25 फरवरी को ONE Fight Night 7: Lineker vs. Andrade II में उभरते हुए दागेस्तानी स्ट्राइकर ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए तवनचाई पीके.साइन्चाई को चैलेंज करेंगे।

यूएस प्राइमटाइम पर प्रसारित होने वाले इस इवेंट में युसुपोव के पास मौका होगा कि वो आइकॉनिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचें।

39 वर्षीय एथलीट का डिविजन के टॉप पर पहुंचने तक का सफर यादगार रहा है और हर बार पहले से बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं।

वो अब अपने करियर के सबसे अहम मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं। उससे पहले यहां उनके वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने तक के सफर को देखिए।

योडसंकलाई को धराशाई किया

ONE: AGE OF DRAGONS में युसुपोव ने ONE के फेदरवेट मॉय थाई डिविजन में एंट्री ली, लेकिन डेब्यू मैच में उन्हें महान नॉकआउट आर्टिस्ट योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स की बेहद कठिन चुनौती से पार पाना था।

दोनों साउथपॉ (बाएं हाथ के) स्ट्राइकर्स के बीच पहले राउंड में कांटेदार टक्कर देखने को मिली। एक तरफ थाई एथलीट आगे आकर राउंडहाउस किक्स लगाने पर जोर दे रहे थे, वहीं युसुपोव ने खतरनाक जैब्स लगाकर उन्हें बैकफुट पर धकेला।

मैच का फिनिश दूसरे राउंड के शुरुआती क्षणों में आया। जैसे ही योडसंकलाई आगे आए, तभी युसुपोव ने 2-पंच कॉम्बिनेशन लगाकर उन्हें झकझोर दिया। महान थाई स्ट्राइकर लड़खड़ा रहे थे और उसके बाद लेफ्ट हैंड के प्रभाव से नीचे जा गिरे।

“द बॉक्सिंग कंप्यूटर” खड़े हो गए, लेकिन युसुपोव ने उन्हें संभलने का मौका ना देते हुए एकसाथ कई खतरनाक पंच लगाए। इसके बाद उनके लिए काउंट शुरू किया गया, जिसका थाई स्ट्राइकर जवाब नहीं दे पाए।

सैमी सना को एकतरफा अंदाज में हराया

दागेस्तानी स्टार ने डेब्यू में शानदार जीत के बाद दिसंबर 2020 में हुए ONE: COLLISION COURSE II में फ्रेंच-अल्जीरियाई स्टार सैमी सना का सामना किया।

युसुपोव की लंबाई सना से कम थी, लेकिन पहले राउंड में उन्होंने अटैक के बदले अटैक की रणनीति अपनाई। दागेस्तानी एथलीट को दूसरे राउंड में लय मिलनी शुरू हुई।

उन्होंने अपनी बेहतरीन बॉक्सिंग स्किल्स की मदद से लगातार लेफ्ट हैंड को सटीक निशाने पर लैंड करवाना जारी रखा और वो दूसरी ओर सना को काउंटर अटैक करने का मौका नहीं दे रहे थे।

दूसरे राउंड के अंतिम क्षणों में युसुपोव ने दमदार स्ट्रेट लेफ्ट हैंड लगाकर नॉकडाउन स्कोर किया। हालांकि “AK47” इससे उबरने में सफल रहे, लेकिन यहां से मैच के अंत की शुरुआत हो चली थी। अंत में तीनों जजों ने युसुपोव के पक्ष में फैसला सुनाया।

मगर इस मैच के पहले 2 राउंड्स में युसुपोव ने साबित कर दिया था कि वो डिविजन के सबसे खतरनाक कंटेंडर्स में से एक हैं।

नाटावट को हराया

ONE 159 में उनकी भिड़ंत WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “स्मोकिन” जो नाटावट से हुई।

इस बार भी टर्किश-रूसी एथलीट ने दिखाया कि वो क्यों फेदरवेट मॉय थाई डिविजन के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं। उन्होंने अपने खतरनाक लेफ्ट हैंड की मदद से मुकाबले को कंट्रोल करना शुरू किया।

युसुपोव को अपनी टाइमिंग, पावर और स्किल्स पर भरोसा था इसलिए उन्हें थाई एथलीट के खिलाफ 3 राउंड्स तक फाइट करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। उन्हें दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकर्स के खिलाफ अपनी स्किल्स को परखने में खुशी मिलती है।

यहां तक के सफर में युसुपोव साबित कर चुके थे कि कोई भी एथलीट उनके लेफ्ट हैंड को कम ना आंके। उन्होंने दूसरे राउंड में 2 खतरनाक लेफ्ट हैंड लगाकर नॉकडाउन भी स्कोर किया।

युसुपोव ने उसके बाद तीसरे राउंड में शानदार डिफेंस और खतरनाक बॉक्सिंग से सबको प्रभावित किया। उन्होंने नाटावट के प्रयासों को विफल करते हुए एक और नॉकडाउन स्कोर करने में सफलता पाई।

अंत में दागेस्तानी स्टार को विजेता घोषित किया गया। अब सबको 25 फरवरी को भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

मॉय थाई में और

LiamHarrison Seksan 1200X800
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
Sean Climaco
Sean Climaco
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Zakaria El Jamari 1200X800
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Natalia Diachkova Chellina Chirino ONE Friday Fights 55 14
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 25 scaled