देशभक्ति गीत जो हेवीवेट सुपरस्टार राडे ओपाचिच में जोश भरता है

Rade Opacic Errol Zimmerman ONE BIG BANG II 1920X1280 33

म्यूज़िक दुनिया भर के एथलीट्स के लिए प्रेरणा का काम करता है और सर्बियाई किकबॉक्सिंग सनसनी राडे ओपाचिच भी इससे अछूते नहीं हैं।

इस गजब के स्ट्राइकर की शुक्रवार, 28 जनवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE: ONLY THE BRAVE में वापसी होने जा रही है, जहां उनका सामना हेवीवेट मुकाबले में अल्बानिया के फ्रांसेस्को क्षाज़ा से होगा।

वो 2010 की शुरुआत के बाद से ही म्यूज़िक की अलग-अलग शैलियों के प्रशंसक बन गए, जब उनका परिवार थोड़े समय के लिए उत्तर अमेरिका में आकर बस गया था।

ओपाचिच ने बताया, “जब मैं छोटा था तो कुछ सालों के लिए कनाडा में रहा और मैं उस दौरान हिप-हॉप और रैप (म्यूज़िक) सुनता था।”

“फ्रैंच मोंटेना, ड्रेक, लिल वेन। मैं इन सभी (रैपर्स) को सुनना पसंद करता रहा था।”

लेकिन सर्बिया वापस लौटने के बाद यूरोपियन स्ट्राइकर का म्यूज़िक टेस्ट वही रहा, लेकिन उनका ध्यान अमेरिकी म्यूज़िक से हटकर अपने देश के कलाकारों पर चला गया।

उन्होंने कहा, “अब मैं सर्बियाई रैप म्यूज़िक सुनता हूं, जिसके बारे में शायद लोगों ने सुना भी नहीं होगा।”

“जब मैं ट्रेनिंग करता हूं, कार में होता हूं या कुछ भी करता हूं, यही सब सुनता हूं।”



वो अपनी फाइट की तैयारी के दौरान बेलग्रेड की नाइटलाइफ से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन 24 वर्षीय स्टार कड़े ट्रेनिंग कैंप्स के दौरान लाइव म्यूज़िक का भरपूर आनंद उठाते हैं।

ओपाचिच ने कहा, “मेरे यहां काफी सारे दोस्त हैं। ऐसे समय में (ONE: ONLY THE BRAVE की तैयारी करते हुए), मैं किसी सिपाही के जैसे हो जाता हूं, दिन में दो बार ट्रेनिंग, रिकवरी और फिर सोना, बस यही सब चलता रहता है।”

“जब फाइट खत्म होती है तो आप बाहर जा सकते हैं। लोगों को यहां ना सिर्फ पार्टी करना पसंद है बल्कि म्यूज़िक का लुत्फ उठाते है और दोस्तों के साथ मजे करते हैं।”

ओपाचिच म्यूज़िक के दीवाने हैं, लेकिन फाइटर होने के नाते सबसे जरूरी गाने को चुनना बड़ा ही अहम हो जाता है और वो होता है वॉकआउट सॉन्ग, जिस पर कोई भी फाइटर एंट्री लेता है।

उन्होंने अपने अंदर के सिपाही से प्रेरणा लेकर हाल ही में सर्कल के अंदर मशहूर सर्बियाई वॉर सॉन्ग “हरिस्टे बोज़े” पर एंट्री की थी।

हेवीवेट सुपरस्टार ने बताया, “पैट्रिक श्मिड के साथ हुई आखिरी फाइट में वो मेरा वॉकआउट सॉन्ग था। ये एक पुराना सर्बियाई गीत है, जिसे सर्बियाई के सिपाही युद्ध में जाने से पहले गाते हैं।”

“ये बहुत ही उत्साहवर्धक गीत है, जिससे आपको अहसास होता है कि आपके सामने कोई भी आ जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”

Rade Opacic makes his way to the Circle for his match against Patrick Schmid at ONE: FIRST STRIKE.

ये कोई ऐसा गाना नहीं है, जिसे KBKS टीम के स्टार रोजाना सुनते हों क्योंकि ये बहुत ही पावरफुल होता है, लेकिन जब सही समय आता है तो ज्यादा बेहतरीन लगता है।

ओपाचिच ने कहा, “मैं इसे सारा समय नहीं सुनता। लेकिन जब आप इसे सुनते हैं तो आपके अंदर जोश आता है और आपको ट्रेनिंग, फाइट और बाकी चीजों के लिए प्रेरणा मिलती है।”

ये भी पढ़ें: ‘योद्धा वाली मानसिकता’ के लिए अपने देश सर्बिया के आभारी हैं राडे ओपाचिच

किकबॉक्सिंग में और

Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 42
Ham Seo Hee Itsuki Hirata ONE Fight Night 8 12
Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Danial Williams
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6 1920X1280 33
Itsuki Hirata Lin Heqin ONE on Prime Video 1
Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 14
Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6