दोस्त और प्रतिद्वंदी: तवनचाई और सैमापेच का खास रिश्ता

Sitthichai Tawanchai BATTLEGROUND III 1920X1278 11

सैमापेच फेयरटेक्स और तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाजिम चाहे सर्कल में फाइट के लिए तैयार हों, लेकिन सर्कल के बाहर में वो बहुत अच्छे दोस्त भी हैं।

शुक्रवार, 14 जनवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE: HEAVY HITTERS में दोनों मॉय थाई सुपरस्टार्स आमने-सामने होंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार होंगे।

तवनचाई ने कहा, “हम इस फाइट से बच नहीं सकते, किस्मत ने हमें यहां लाकर खड़ा कर दिया है।”

“मैं इसे एक खेल का हिस्सा मान रहा हूं। हम फाइट करेंगे, उसके बाद एक-दूसरे को गले लगाएंगे। फाइट के बाद भी हमारी दोस्ती कायम रहेगी।”

सैमापेच भी इस बात से सहमत हैं।

सैमापेच ने कहा, “सर्कल में हमें एक-दूसरे के खिलाफ फाइट करनी ही थी। हम फाइटर्स के तौर पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे।”

Saemapetch Rittewada 1920X1280 NEXTGENII 14

सैमापेच, पटाया में स्थित Fairtex Gym और तवनचाई, बैंकॉक में स्थित PK.Saenchai Muaythaigym में ट्रेनिंग करते हैं। मगर उनके बीच दोस्ती मॉय थाई के खेल के कारण बनी है।

27 साल की उम्र में सैमापेच ONE Super Series में शामिल सबसे अनुभवी थाई एथलीट्स में से एक बन चुके हैं, लेकिन उनके 22 वर्षीय विरोधी ग्लोबल स्टेज पर अभी नए हैं।

ONE: DANGAL में अपने डेब्यू मैच में तवनचाई ने शॉन “क्लबर” क्लेंसी का सामना किया था।

अपने दोस्त की फाइट को देख सैमापेच ने उन्हें अपने अनुभव की मदद से अच्छी सलाह भी दी।



सैमापेच ने कहा, “तवनचाई पहली बार फाइट के लिए विदेश जा रहे थे। उन्हें नई जगह और नए नियमों के बारे में ज्यादा नहीं पता था। उनके साथ ट्रेनर था, लेकिन उन्हें संपर्क करने में दिक्कत हो रही थी।”

“हम एक ही डिविजन में फाइट करते हैं, लेकिन मैं इसपर ज्यादा ध्यान नहीं देता। मैं एक सीनियर के तौर पर उनकी मदद करना चाहता हूं। हम दोनों मॉय थाई एथलीट्स हैं और एक-दूसरे की मदद के लिए जरूर हाथ आगे बढ़ाना चाहिए।”

तवनचाई भी अपने साथी फाइटर की बातों को सुनकर खुश हुए और सैमापेच की तारीफ भी की।

उन्होंने कहा, “मैं ONE में नया था इसलिए यहां की ज्यादा चीज़ों के बारे में नहीं जानता था। इसलिए मैंने उनसे वजन, हाइड्रेशन और कई अलग-लग बातों की जानकारी ली।”

“सैमापेच ने उस समय मेरी हर संभव मदद की थी।”

Tawanchai's Muay Thai fight against Sean Clancy

PK.Saenchai Muaythaigym के एथलीट ने हेड किक लगाकर क्लेंसी को फिनिश किया और थाई स्टार्स ने आगे चलकर पटाया में साथ ट्रेनिंग भी की, जिससे उनकी दोस्ती और भी गहरी हो गई है।

तवनचाई, “उस फाइट के बाद हमारे बीच दूरियां और भी कम हो गईं क्योंकि मैं सैमापेच के कैम्प में उनके साथ ट्रेनिंग करने गया।”

मगर अब उन्हें 15 मिनट तक अपनी दोस्ती को भुलाना होगा क्योंकि मैच का विजेता को बेंटमवेट रैंक्स में आगे बढ़ पाएगा।

सैमापेच अभी डिविजन के #1 रैंक के कंटेंडर हैं इसलिए इस मैच में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा, लेकिन दोनों की दोस्ती पर कोई आंच नहीं आएगी।

तवनचाई, “हम एक-दूसरे से फाइट के बारे में बात कर चुके हैं।”

“मैंने उनसे कहा, कोई बात नहीं, हमें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए फाइट करनी ही होगी। रिंग से बाहर की दुनिया में हम हमेशा एक-दूसरे के दोस्त रहेंगे।

ये भी पढ़ें: ONE: HEAVY HITTERS के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स

मॉय थाई में और

Panrit and Alexey Balyko face off at ONE Friday Fights 57 weighins
John Ghazali X Nguyen Tran Duy Nhat
Xiong Stamp JH Superlek
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 98 scaled
Jacob Smith Walter Goncalves ONE Fight Night 17 22 scaled
Panrit Lukjaomaesaiwaree Kongklai Annymuaythai ONE Friday Fights 24 scaled
StampFairtex DeniceZamboanga 1200X800
Denis Puric Nguyen Tran Duy Nhat ONE Fight Night 17 22 scaled
Ferrari Fairtex Mavlud Tupiev ONE Friday Fights 56 22
Ferrari Fairtex and Mavlud Tupiev ONE Friday Fights 56
Nong O Hama Nico Carrillo ONE Friday Fights 46 7 scaled
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Julio Lobo ONE Friday Fights 52 10