ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो फर्नांडीस से जुड़ी 7 रोचक बातें

Bibiano Fernandes DC 4151

ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो “द फ़्लैश” फर्नांडीस से लोहा लेने के लिए टॉप 4 कंटेंडर तैयार हैं। बिबियानो उनमें से एक का सामना करेंगे शुक्रवार, 11 फरवरी को ONE: BAD BLOOD में और वो हैं #1 रैंक के कंटेंडर जॉन “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” लिनेकर

दोनों ब्राजीलियाई एथलीट्स सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले मेन इवेंट से पहले कई बार एक-दूसरे पर तीखे जुबानी हमले कर चुके हैं और इनके बीच की प्रतिद्वंदिता हर गुजरते दिन के साथ गहराती जा रही है।

हालांकि, शुक्रवार रात को जब सर्कल में मुकाबला शुरू होगा, तब बातें करने का समय खत्म हो चुका होगा और दोनों एथलीट्स को नए सिरे से जीत का रास्ता तलाशना होगा।

अपना वर्ल्ड चैंपियनशिप का ताज बचाने के लिए उतरने वाले एथलीट के बारे में कई बातें ऐसी हैं, जो उनके फैंस को अभी तक शायद नहीं पता हैं तो आइए “द फ़्लैश” के बारे में ऐसी 7 बातें जानते हैं।

#1 वो ONE के सबसे प्रभावशाली वर्ल्ड चैंपियन हैं

फर्नांडीस केवल वर्तमान में ही ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन नहीं हैं बल्कि वो इस संगठन के अब तक के सबसे प्रभावशाली टाइटल होल्डर हैं।

41 वर्षीय दिग्गज के नाम 9 बार अपने टाइटल को डिफेंड करने और सबसे ज्यादा 11 टाइटल जीत का रिकॉर्ड है।

इसे अगर दूसरे नज़रिए से देखें तो उनके सबसे करीब सभी डिविजंस में जो एथलीट दिखाई देती हैं, वो ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन “द पांडा” जिओंग जिंग नान हैं, जिन्होंने छह बार अपने टाइटल का बचाव किया है। साथ ही ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस सात बार टाइटल जीत चुके हैं।

#2 महान BJJ वर्ल्ड चैंपियन हैं

ONE के इतिहास में सबसे प्रभावशाली वर्ल्ड चैंपियन होने के अलावा फर्नांडीस तीन बार पैन अमेरिकन जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड चैंपियन और तीन बार वर्ल्ड जिउ-जित्सु चैंपियनशिप ब्लैक बेल्ट गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं।

इस वजह से इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि उनके पास नौ सबमिशन का रिकॉर्ड है और उन्हें MMA में सबसे खतरनाक ग्रैपलर्स में से एक माना जाता है।

#3 आराम-पसंद व्यक्ति नहीं हैं

आपको इस बात से हैरानी नहीं होनी चाहिए लेकिन “द फ़्लैश” को शायद ही कभी सोफे पर आराम फरमाते और अपनी टी-शर्ट पर चीज फ्लेवर वाले चिप्स के टुकड़े लगे होने के साथ टीवी देखते हुए देखा गया हो।

इसकी जगह जब वो ट्रेनिंग नहीं कर रहे होते, तब भी उन्हें एक्टिव रहना पसंद होता है।

इस ब्राजीलियाई एथलीट के लिए अपने बच्चों को कनाडा के वेंकुवर में अपने दूसरे होमटाउन के पास पहाड़ों पर सैर के लिए ले जाना अच्छा लगता है।

#4 कभी-कभी फिल्में देखना पसंद करते हैं

फर्नांडीस को टीवी देखने से पूरी तरह परहेज नहीं है इसलिए वो कभी-कभी फिल्में देख लेते हैं।

ये स्टार एथलीट “द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स” फिल्मों के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने पिछले साल के अंत में रिलीज हुई फिल्म “द मेट्रिक्स रेजरेक्शंस” देखी थी।

उन्होंने इस बात को माना, “ये फिल्म वाकई में बहुत अच्छी थी।”

इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि इस वर्ल्ड चैंपियन को टीवी से उतना ज्यादा लगाव नहीं है, जितना अपने मुकाबलों से है।

#5 फिल्म में पादरी की भूमिका निभा सकते हैं

फिल्मों की दुनिया से वो भले ही दूर हों, लेकिन अगर “द फ़्लैश” को कभी अभिनेता बनने का मौका मिला तो वो एक एक्शन स्टार का किरदार नहीं चुनना चाहेंगे।

इसकी जगह वो कोई ऐसा किरदार चाहेंगे, जो जीवन में ज्यादा मायने रखता हो।

उन्होंने बताया, “हमें जीवन में काफी सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर मुझे कोई ऐसा किरदार मिलता है, जो लोगों की मदद कर सके तो मुझे अच्छा लगेगा। मैं किसी चर्च का पादरी बनना पसंद करूंगा, ताकि अपने प्रेरणादायक विचारों को लोगों तक पहुंचा सकूं।”

#6 उभरते हुए मोटिवेशनल स्पीकर

फर्नांडीस हाल ही में जब ब्राजील के मनौस के अपने होम टाउन में वापस गए तो वहां उन्हें नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने को मौका मिला। वहां उन्होंने तनाव से जूझ रहे छात्रों से बात की। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि आप सभी की ही तरह मुझे भी जमीनी स्तर से शुरुआत करनी पड़ी थी।

AMC Pankration टीम के इस एथलीट की शुरुआत बिल्कुल भी आसान नहीं रही थी। बचपन में ही उनकी मां गुजर गई थीं और उसके बाद एमेजॉन के जंगलों में उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए। ऐसे में परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें लोगों के घर में साफ-सफाई का काम करना पड़ा था।

लेकिन उनमें अपने लक्ष्य को पाने की ललक साफ दिखाई देती थी और ऐसे में इस बेंटमवेट चैंपियन ने छात्रों को बताया कि कई बार हमें जीवन में अपनी हिम्मत का परिचय देना जरूरी होता है।

#7 ब्लैक बेल्ट पर 5 पट्टियां

“द फ़्लैश” पिछले 27 सालों से ब्राजीलियन जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग कर रहे हैं, जो कि अपने आप में हैरान कर देने वाली बात है।

लेकिन आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि अपने करियर में इस मुकाम पर आकर भी वो इसमें लगातार नई चीजें सीखकर बेहतर होते जा रहे हैं।

कमाल की बात ये है कि फर्नांडीस को हाल ही में ब्राजील दौरे पर ग्रैंड मास्टर ओसवाल्डो एल्वेस द्वारा अपनी ब्लैक बेल्ट में 5वीं पट्टी से सम्मानित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: कैसे एनातोली मालिकिन की पत्नी ने उनके करियर को नई राह दिखाई

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 28 1 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
LeeWaka
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled