इन 5 कारणों से बेंटमवेट डिविजन के अगले बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं फैब्रिसियो एंड्राडे

Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 11

फैब्रिसियो एंड्राडे के पास वो सब स्किल्स हैं, जो उन्हें ONE बेंटमवेट डिविजन का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना सकती हैं।

#2 रैंक के कंटेंडर अभी तक ONE में अपराजित हैं, कई यादगार जीत दर्ज कर चुके हैं और कई बार डिविजन के किंग जॉन लिनेकर को ललकार चुके हैं।

हालांकि उन्हें अगली फाइट में वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलना अभी निश्चित नहीं है, लेकिन ब्राजीलियाई स्टार जल्द से जल्द चैंपियनशिप मैच प्राप्त करना चाहते हैं।

यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में, जिनसे एंड्राडे बेंटमवेट डिविजन के अगले बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।

#1 उनके पास वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकिंग है

एंड्राडे ने 13 साल की उम्र में मॉय थाई में कदम रखते हुए अपने मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत की थी और अभी तक स्ट्राइकिंग फाइट्स में 40-3 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।

वो उन्हीं स्किल्स को साथ लिए ONE में आए और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से सामंजस्य बैठाते हुए 5-0 का रिकॉर्ड कायम किया।

ब्राजीलियाई स्टार के पास दमदार पंच, खतरनाक किक्स और तुरंत फाइट को फिनिश कर देने वाली नी स्ट्राइक्स हैं। वहीं उनकी टाइमिंग भी जबरदस्त है और अक्सर स्टैंड-अप गेम में वो अपने विरोधियों की मुश्किलें बढ़ाते आए हैं।

वो अभी तक क्वोन वोन इल, जेरेमी पाकाटिव और ली काई वेन समेत कई टॉप लेवल के बेंटमवेट स्ट्राइकर्स को मात दे चुके हैं इसलिए उन्हें एक औसत दर्जे का फाइटर मान लेना सही नहीं होगा।

इस समय लिनेकर डिविजन के चैंपियन हैं, जिनकी पंचिंग स्किल्स बेहतरीन है, लेकिन अटैक के बदले अटैक की रणनीति के मामले में एंड्राडे भी कमजोर नहीं हैं।

#2 उनके पास हर तरह के मूव्स हैं

https://www.instagram.com/p/CaHewgdhhjY/?hl=en

एंड्राडे को अपनी स्ट्राइकिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके पास हर तरह के MMA मूव्स हैं।

उन्हें स्टैंड-अप गेम में अपने विरोधी को क्षति पहुंचाना पसंद है, लेकिन “वंडर बॉय” जरूरत पड़ने पर रेसलिंग और ग्रैपलिंग भी कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर, 24 वर्षीय स्टार ने अपने ONE डेब्यू में मार्क एबेलार्डो को सबमिशन से हराकर सबको चौंका दिया था।

एंड्राडे ने अपने शानदार टेकडाउन डिफेंस की मदद से शोको साटो के 11 में से 9 टेकडाउंस को विफल किया और क्लिंच करते हुए खतरनाक शॉट्स लगाए और अंत में अपने विरोधी को बचने तक का मौका नहीं दिया।

#3 वो एक जबरदस्त फिनिशर हैं

https://www.instagram.com/p/CfBlALTB3aw/?hl=en

एंड्राडे किसी फाइट को शानदार अंदाज में फिनिश करते हैं, फिर चाहे वो किसी भी पोजिशन में आए।

अपनी 8 जीतों में से उन्होंने 6 अपने विरोधियों को फिनिश करते हुए दर्ज की हैं, जिनमें 4 नॉकआउट और 2 सबमिशंस शामिल हैं। वहीं इस समय ONE में वो 3 लगातार नॉकआउट जीत दर्ज कर चुके हैं।

उन्हें खतरनाक अटैक करने से पहले फुटवर्क और मूवमेंट करना अच्छा लगता है, जो उन्हें हमेशा फायदा दिलाती आई है।

जब उनके पंच किसी एथलीट की ठोड़ी या उनकी नी स्ट्राइक्स मिडसेक्शन पर लैंड होती हैं तो सामने वाले एथलीट को खड़े होने में दिक्कत महसूस होने लगती है।

#4 उनका किरदार बहुत दिलचस्प है

वो एक समय पर बहुत शर्मीले किस्म के व्यक्ति हुआ करते थे, लेकिन एंड्राडे अब बोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते और उन्हें फेम काफी पसंद है।

“वंडर बॉय” लोगों की नजरों में आने के लिए अलग-अलग रंगों से अपने बालों को रंगते रहते हैं और उन्हें फैंस के लिए मनोरंजन का स्रोत बनना अच्छा लगता है।

जब डिविजन के अन्य कंटेंडर्स को ललकारने की बात आती है तो भी वो बिल्कुल नहीं हिचकते। वहीं हाथ में माइक हो तो वो अपने बोलने के तरीके से भी लोगों को आकर्षित कर लेते हैं।

#5 अभी युवा हैं और समय के साथ बेहतर हो रहे हैं

ब्राजीलियाई स्टार बहुत छोटी उम्र में बेंटमवेट कंटेंडर्स के लिए बड़ी मुसीबत बन चुके हैं और उनका बेहतर होता स्किल सेट अन्य फाइटर्स के लिए बहुत बड़ी परेशानी के समान है।

24 वर्षीय स्टार फुकेत में स्थित Tiger Muay Thai जिम में ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन टांग काई, चीनी MMA स्टार शी वेई और मॉय थाई स्टार अमीर नासेरी के साथ ट्रेनिंग करते हैं और यही टीम मेंबर्स उन्हें अपने स्किल सेट को बेहतर करने में मदद कर रहे हैं।

हालांकि “वंडर बॉय” के करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन वो अब लगातार 7 फाइट्स जीत चुके हैं और हर एक फाइट के साथ ज्यादा खतरनाक और बेहतर फाइटर बनते जा रहे हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

AdamSorDechapan NahyaMohammed OFF117 Faceoff 1920X1280 scaled
Adam Sor Dechapan Nahyan Mohammed ONE Friday Fights 107 19 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 20 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 17 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 41 scaled
tyeadrian
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 39
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55
Jhanlo Mark Sangiao Matias Farinelli ONE Fight Night 9 22