इन 5 कारणों से 8 मार्च को ONE Fight Night 29: Rodrigues Vs. McManamon देखना ना भूलें

Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 20

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में एक बार फिर दुनिया के सबसे शानदार मार्शल आर्टिस्ट्स अलग-अलग कॉम्बैट स्पोर्ट्स में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं।

शनिवार, 8 मार्च को होने वाले ONE Fight Night 29: Rodrigues vs. McManamon में कई सारे दमदार मैच शामिल हैं, जिसमें मॉय थाई, MMA और सबमिशन ग्रैपलिंग का जोरदार एक्शन दिखेगा।

आइए जानते हैं कि क्यों आपको ये इवेंट हर हाल में देखना चाहिए।

#1 एक धमाकेदार वर्ल्ड टाइटल मेन इवेंट

मेन इवेंट में मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ अपने खिताब को टॉप आयरिश स्टार मैरी मैकमैनेमन के खिलाफ दांव पर लगाएंगी।

अपनी ऑलराउंड स्ट्राइकिंग, जबरदस्त फाइट आईक्यू और स्टैमिना के लिए मशहूर रोड्रीगेज़ अपने डेब्यू के बाद से ही एटमवेट डिविजन में दबदबा बनाए हुए हैं। उन्होंने स्टैम्प फेयरटेक्स और जेनेट टॉड को मात देकर खुद को ग्लोबल सुपरस्टार और पाउंड-फोर-पाउंड एथलीट के रूप में स्थापित किया है।

ब्राजीलियाई एथलीट डिविजन पर अपना दबदबा बनाने की ताक में होंगी, लेकिन उनके सामने मैकमैनेमन के रूप में बेहद कठिन चुनौती होगी।

यूनाइटेड किंगडम की टॉप महिला मॉय थाई एथलीट के रूप में जानी जाने वाली 34 वर्षीय स्टार बेंटमवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी के साथ ट्रेनिंग करती हैं। अपनी किक्स और क्लिंच गेम से रीजनल सर्किट पर कामयाबी हासिल करने के बाद वो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में परचम लहराना चाहती हैं।

#2 कई धमाकेदार डेब्यू

कार्ड में मशहूर ब्राजीलियन जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट डिओगो “बेबी” रीस और अपराजित अमेरिकी MMA सनसनी जोशुआ “फ्लाइंग हवाईयन” परेरा के बहुप्रतीक्षित डेब्यू देखने को मिलेंगे।

दो बार के ADCC वर्ल्ड चैंपियन रीस ने ONE के बाहर लगभग हर कामयाबी हासिल की है, लेकिन उनका सामना अब एक दिलचस्प फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में जापान के शोया इशिगुरो से हो रहा है।

जब “बेबी शार्क” रिंग में उतरेंगे तो फैंस को एक तकनीकी और सबमिशन अटैक से भरा रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

परेरा की बात करें तो उनमें अमेरिका का अगला MMA सुपरस्टार बनने का सारे गुण हैं। 27 वर्षीय अपराजित स्टार का सामना फ्लाइवेट MMA बाउट में चीनी स्टार “द प्रिंस” बनमा डुओजी से होगा।

5-0 के बेदाग रिकॉर्ड, 100 फीसदी फिनिशिंग रेट और बेहतरीन स्किल्स वाले “फ्लाइंग हवाईयन” के डेब्यू से फैंस का खूब मनोरंजन होगा।

#3 घेराती का यूएस प्राइमटाइम डेब्यू

ONE Friday Fights स्टार परहम घेराती अपना यूएस प्राइमटाइम डेब्यू कर छाप छोड़ना चाहेंगे।

ईरानी स्टार ने नवंबर 2023 में ONE Friday Fights में डेब्यू करने के बाद से धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी छह प्रतिद्वंदियों को मात दी और इस दौरान ONE के ग्लोबल रोस्टर के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट भी जीता।

21 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट की टक्कर अब बेंटमवेट मॉय थाई मैच में युवा स्टार रैम्बोलैक चोर अजालाबून से होगी।

#4 टॉप पांच बेंटमवेट MMA कंटेंडर्स की भिड़ंत

बेंटमवेट MMA मैच में #5 रैंक के कंटेंडर जेरेमी पाकाटिव की भिड़ंत #4 रैंक के एंख-ओर्गिल बाटरखू से होगी और इस मैच का नतीजा डिविजन का अगला वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर भी तय कर सकता है।

वुशु-सांडा पर आधारित स्ट्राइकिंग और विकसित हुए ग्रैपलिंग गेम, जिसकी वजह से पाकाटिव ने लगातार दो सबमिशन जीत हासिल कीं, के चलते डिविजन के टॉप पांच में जगह बनाई है।

फिलीपीनो स्टार जानते हैं कि लगातार तीन मैच जीतने की वजह से वो वर्ल्ड टाइटल मैच के बेहद करीब आ जाएंगे, लेकिन मंगोलिया के बाटरखू ने डिविजन में खुद को खतरनाक कंटेंडर के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने ONE के छह मुकाबलोें में पांच को अपने नाम किया।

खास बात ये है कि “द टॉर्मेंटर” की चार जीत फिलीपीनो फाइटर्स के खिलाफ आई हैं। ये बाद पाकाटिव को प्रेरणा दे रही होगी ताकि वो अपने देश का बदला पूरा कर सकें।

#5 ज़किरोव और एर्दोगन की नजर अपराजित रहने पर

उज़्बेकिस्तानी MMA सनससनी सांझार “टोरनेडो” ज़किरोव सुपरस्टार बनने के रास्ते पर हैं और ONE Fight Night 29 में वो अपने रिकॉर्ड को 14-0 करना चाहेंगे, जब उनका सामना इंडोनेशियाई स्टार एको रोनी सपुत्रा से 139-पाउंड कैचवेट मुकाबले में होगा।

शानदार नॉकआउट पावर और ग्राउंड गेम के चलते ज़किरोव ने चार मुकाबलों में चार जीत हासिल की हैं। उनके प्रदर्शन ने उन्हें भविष्य के ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावेदार बना दिया है, लेकिन सपुत्रा इतनी आसान चुनौती नहीं होने वाले।

इंडोनेशियाई फाइटर ने लगातार सात स्टॉपेज जीत अपने नाम की थीं, लेकिन उन्हें अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

अपराजित टर्किश स्टार शामिल एर्दोगन ने पूर्व 2-डिविजन चैंपियन “द बर्मीज़ पाइथन” आंग ला न संग को दो बार नॉकआउट कर अपना नाम बना लिया है और 34 वर्षीय स्टार कुछ ही हफ्तों के बाद मैच के लिए वापस आ रहे हैं।

पिछले महीने ONE 171: Qatar में म्यांमार के दिग्गज को हराने के बाद उनका सामना लाइट हेवीवेट MMA फाइट में जिल्बर्टो गल्वाओ से होगा।

गल्वाओ ने ONE में कई बड़े नामों को चुनौती दी है और वो एर्दोगन के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 33
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 30 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46