3 फ्लाइवेट MMA फाइट्स जिन्हें सब फैंस देखना चाहेंगे

Adriano Moraes Demetrious Johnson ONE on Prime Video 1 1920X1280 54

ONE Championship का फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन बड़े स्टार्स से भरा हुआ है।

यहां वर्ल्ड-क्लास स्किल्स से सुसज्जित एथलीट्स, अनुभवी और युवा स्टार्स समेत सभी फाइटर्स दमदार तरीके से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CifCYryraQG/?hl=en

2 हाई-प्रोफाइल फ्लाइवेट एथलीट्स रीस मैकलेरन और एको रोनी सपुत्रा ने ONE 162 में जीत दर्ज की थीं, जिससे वो डिमिट्रियस जॉनसन को चैलेंज करने के एक कदम करीब पहुंच गए हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए जानें उन 3 मैचों के बारे में, जिन्हें सभी होते देखना चाहते हैं।

रीस मैकलेरन vs. डैनी किंगड

https://www.instagram.com/p/CkDxJTgDzWD/?hl=en

ONE में 14 मैचों का अनुभव प्राप्त कर चुके ऑस्ट्रेलियाई BJJ स्पेशलिस्ट रीस मैकलेरन ने ONE 162 में विंडसन रामोस को एकतरफा अंदाज में हराया है।

“लाइटनिंग” ने 2 राउंड्स तक खतरनाक पंच लगाने जारी रखे, इस कारण रामोस तीसरे राउंड में फाइट को जारी नहीं रख पाए। मैच के बाद #5 रैंक के कंटेंडर मैकलेरन ने डैनी किंगड को ललकारा था, जो अभी रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर हैं।

किंगड ने 2019 में मैकलेरन को विभाजित निर्णय से हराया था इसलिए उनके रीमैच का सबको इंतज़ार था। उनकी पहली भिड़ंत धमाकेदार रही और इस रीमैच में जीतने वाला एथलीट वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने के बहुत करीब पहुंच जाएगा।

31 साल की उम्र में “लाइटनिंग” अपने करियर के चरम पर हैं और चैंपियन बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

#2 एको रोनी सपुत्रा vs. एड्रियानो मोरेस

https://www.instagram.com/p/CkIhwe3u7QH/?hl=en

इस समय एको रोनी सपुत्रा को बहुत जबरदस्त लय हासिल है।

ONE 162 में इंडोनेशियाई सनसनी ने योडकाइकेउ फेयरटेक्स को हील हुक लगाकर सबमिशन से हराते हुए अपनी पहले राउंड में फिनिश की स्ट्रीक को 7 मैचों पर पहुंचा दिया।

एक और मैच को आसानी से जीतकर 31 वर्षीय सबमिशन स्पेशलिस्ट ने दिखाया कि वो टॉप फ्लाइवेट्स को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। इस समय डिविजन के पूर्व चैंपियन एड्रियानो मोरेस उनके सबसे आदर्श प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।

टॉप रैंक के कंटेंडर मोरेस पिछले मैच में जॉनसन के खिलाफ चैंपियनशिप हार बैठे और वो अब दोबारा वर्ल्ड टाइटल को जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मोरेस ना लेवल उन एलीट लेवल के एथलीट्स में से एक हैं, जिनका सपुत्रा सामना करना चाहते हैं बल्कि वो डिविजन के सबसे खतरनाक ग्रैपलर्स में से एक भी हैं। यही पहलू उनकी फाइट को धमाकेदार बना रहा होगा।

#3 डिमिट्रियस जॉनसन vs. काइरत अख्मेतोव

https://www.instagram.com/p/CeklORSDld9/

इस समय फ्लाइवेट डिविजन के एथलीट्स में होड लगी हुई है कि जॉनसन के खिलाफ टाइटल शॉट किसे मिलना चाहिए?

अपने पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस मैच में “माइटी माउस” का सामना डिविजन के पूर्व चैंपियन और मौजूदा #2 रैंक के कंटेंडर काइरत अख्मेतोव से हो सकता है।

ग्रीको-रोमन रेसलिंग पावरहाउस अभी 5 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं। उन्होंने ONE 158 में जापानी स्टार तत्सुमित्सु वाडा पर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी।

“द कज़ाख” के पास जबरदस्त स्ट्रेंथ और बेहतरीन रेसलिंग स्किल्स हैं, जो MMA लैजेंड के सामने मुश्किल खड़ी कर सकती हैं। वहीं इसे अख्मेतोव के करियर की सबसे कठिन फाइट कहना भी गलत नहीं होगा।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Oumar Kane Patrick Schmid ONE on TNT I 6
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 48
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 23
Yod IQ Or Pimolsri Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 82 42
AlexisNicolas RegianEersel ONEFightNight25 Faceoffs 1920X1280
Yod IQOrPimolsri AbdullaDayakaev 1920X1280 Faceoffs OFF82
JohnLineker AlexeyBalyko Split 1200X800
John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 32
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 37
Mansur Malachiev Yosuke Saruta ONE Fight Night 19 71 scaled
Yod IQ Or Pimolsri Rafi Bohic ONE Friday Fights 49 13
John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 40