किकबॉक्सिंग लैजेंड जियोर्जियो पेट्रोसियन से जुड़ी 10 बेहद रोचक बातें

Giorgio Petrosyan Davit Kiria FISTS OF FURY 1920X1280 50

जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन को किसी वजह से ही दुनिया का सबसे महान स्ट्राइकर माना जाता है।

अर्मेनियाई-इटालियन सुपरस्टार ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और अब उनके पास ONE: FIRST STRIKE में सुपरबोन को हराकर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को भी हासिल करने का मौका होगा।

शुक्रवार, 15 अक्टूबर को उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से पहले यहां जानिए उनसे जुड़ी 10 बेहद रोचक बातों के बारे में।

#1 जंग के दिनों में अपना देश छोड़ा

पेट्रोसियन अर्मेनिया में जंग के दिनों में 13 साल की उम्र में अपने पिता और भाई के साथ अर्मेनिया छोड़कर इटली आ गए थे, जहां एक चैरिटी संस्था ने उन्हें रहने के लिए छत दी।

आगे चलकर परिवार के बाकी सदस्य भी वहां आ गए और सभी इटली के पूर्वी बॉर्डर पर स्थित गोरीज़िया नाम के शहर में रहने लगे और यहीं से “द डॉक्टर” के मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत हुई।

#2 उनका करियर मॉय थाई से शुरू हुआ 

https://www.instagram.com/p/BgtRD-jj8Tl/

हालांकि वो किकबॉक्सिंग लैजेंड बन चुके हैं, लेकिन पेट्रोसियन के मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत मॉय थाई से हुई थी।

उन्होंने ब्रूस ली और जॉन-क्लॉड वैन डैम से प्रेरणा ली, लेकिन उन्होंने सबसे पहले मॉय थाई में फाइट करनी शुरू की थी।

#3 उनका किकबॉक्सिंग रिकॉर्ड शानदार है

“द डॉक्टर” मॉय थाई में नेशनल, यूरोपियन और कई वर्ल्ड चैंपियनशिप्स भी जीत चुके हैं और किकबॉक्सिंग में आने के बाद उन्होंने ज्यादा बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं।

पेट्रोसियन ने 2009 में K-1 Max टूर्नामेंट जीता, जिससे उन्हें टॉप पर पहुंचने का मौका मिला। उसके बाद वो हमेशा से टॉप पर बने रहे हैं, इस दौरान ISKA और Glory वर्ल्ड टाइटल्स जीते और 2019 में सबसे पहले ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग ग्रां प्री विनर भी बने।

#4 अपने भाई के साथ ट्रेनिंग करते हैं

पेट्रोसियन के ट्रेनिंग पार्टनर उनके भाई आर्मेन पेट्रोसियन हैं, जो खुद ONE Super Series एथलीट हैं और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं।

Team Multi Fight Petrosyan में दोनों भाई रोज कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और मैचों के दौरान दोनों एक-दूसरे के कॉर्नर पर भी मौजूद रहते हैं।

#5 अपने डॉग से बहुत प्यार है

“द डॉक्टर” के पास आर्मेन सबसे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उन्हें अपने डॉग से भी बहुत प्यार है, जो एक अमेरिकन स्टैफर्डशायर टेरियर हैं।

पेट्रोसियन के डॉग का नाम लॉर्ड है। पेट्रोसियन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों से पता चलता है कि वो अपने डॉग के साथ समय बिताना काफी पसंद करते हैं।

#6 कई अन्य ONE स्टार्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं

Team Multi Fight Petrosyan जिम में जियोर्जियो और आर्मेन के अलावा भी कई टॉप लेवल के एथलीट्स ट्रेनिंग करते हैं।

उनके जिम में पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर यूरी लापिकुस, वहीं पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जेम्स नाकाशीमा ट्रेनिंग के लिए अमेरिका से इटली आए हैं।

#7 सेलिब्रिटीज़ को भी ट्रेनिंग देते हैं

“द डॉक्टर” के साथ फाइटिंग की दुनिया से बाहर के लोग भी ट्रेनिंग करते हैं।

पेट्रोसियन ले डोनाटेला से गिउलिया और हिप हॉप स्टार टोनी ऐफ समेत कई इटालियन सेलिब्रिटीज़ को ट्रेनिंग देते हैं।

#8 बालोटेली के अच्छे दोस्त हैं 

सेलिब्रिटीज़ के अलावा पेट्रोसियन के अन्य एथलीट्स के साथ भी संबंध काफी अच्छे हैं।

उन्हें अक्सर इटालियन सॉकर प्लेयर मारियो बालोटेली के साथ भी घूमते देखा जा चुका है।

#9 फैंस का आर्टवर्क बहुत पसंद है

“द डॉक्टर” का फैनबेस बहुत बड़ा है और सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

फैंस का आर्टवर्क पेट्रोसियन को बहुत पसंद है और अक्सर वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्टवर्क की तस्वीर शेयर करते रहते हैं।

#10 बहुत विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं

फेम और सफलता मिलने के बाद भी पेट्रोसियन बहुत साधारण जीवन जीते हैं।

उन्हें अक्सर विनम्र स्वभाव के महत्व के बारे में बात करते देखा जाता है। शायद आपने किसी वर्ल्ड चैंपियन को अपने जिम के मैट को साफ करते नहीं देखा होगा?

ये भी पढ़ें: 15 अक्टूबर को ONE: FIRST STRIKE का प्रसारण कैसे देखें

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled