इस साल की शुरुआत में जापान में धमाकेदार इवेंट के आयोजन के बाद ONE Championship की एक बार फिर से “द लैंड ऑफ द राइज़िंग सन” में रविवार, 16 नवंबर को वापसी हो रही है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा टोक्यो के एरियाके एरीना से ONE 173 का लाइव प्रसारण किया जाएगा और इसमें फैंस को ढेर सारे वर्ल्ड टाइटल मैचों के अलावा जापान के सबसे बेहतरीन कॉम्बैट स्पोर्ट्स हीरो और इंटरनेशनल सुपरस्टार्स एक्शन में देखने को मिलेंगे।
मेन इवेंट में मौजूदा डिविजनल चैंपियन सुपरबोन अपने प्रतिद्वंदी और अंतरिम चैंपियन, मासाकी नोइरी, के घरेलू मैदान पर जाकर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूनिफाई करने का प्रयास करेंगे।
इस फाइट से पहले भी चार ONE वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगे होंगे।
MMA में युया वाकामत्सु ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप को मौजूदा स्ट्रॉवेट चैंपियन जोशुआ पैचीओ के खिलाफ डिपेंड करते दिखेंगे। दो डिविजन के ONE वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन ली अपनी लाइटवेट बेल्ट को रीमैच में अलीबेग रसुलोव के खिलाफ दांव पर लगाएंगे।
मॉय थाई में जापानी हीरो नडाका का सामना थाई योद्धा नमसुरिन चोर केटविना से पहले ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपिनयशिप मैच में होगा। रोडटंग जित्मुआंगनोन और नोंग-ओ हामा की टक्कर वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए होगी।