टिमोफी नास्तुकिन को पीटर बस्ट के खिलाफ एक धमाकेदार मैच की उम्मीद

Timofey Nastyukhin DC 3855

शुक्रवार, 6 नवंबर को ONE Championship के सबसे शानदार एथलीट्स में से एक की वापसी हो रही है, क्योंकि ONE: INSIDE THE MATRIX II में टिमोफी नास्तुकिन का मैच होने वाला है।

रूसी स्टार का सामना #3 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर पीटर “द आर्केंजल” बस्ट से होगा। स्ट्राइकिंग स्पेशलिस्ट्स की इस भिड़ंत में जो भी विजयी साबित होगा, उसे ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली के खिलाफ टाइटल मैच मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड “द अंडरग्राउंड किंग” एडी अल्वारेज़ के खिलाफ नॉकआउट जीत के बाद नास्तुकिन 18 महीनों तक सर्कल से दूर रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि इस ब्रेक के दौरान उनमें काफी सुधार हुआ है।

अल्वारेज़ के खिलाफ पहले राउंड में आई TKO (तकनीकी नॉकआउट) जीत के बाद उन्हें अगस्त 2019 में ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल मैच में भाग लेना था। लेकिन मैच से कुछ दिन पूर्व उन्हें दाएं घुटने में गंभीर चोट आई थी।

नास्तुकिन ने कहा, “बानारियो के खिलाफ मैच के लिए तैयारी करने के दौरान मुझे घुटने में चोट आई और इसी कारण मुझे थाईलैंड से रूस वापस लौटना पड़ा।”

“सर्जरी सफल रही और 3 महीने बाद ही मैं दोबारा ट्रेनिंग करने लगा था। असल में मैं अगले मैच के लिए जनवरी से ही तैयार था।”



COVID-19 महामारी के कारण पूरे ONE रोस्टर को समस्याओं का सामना करना पड़ा इसलिए नास्तुकिन की वापसी के प्लान भी आगे के लिए स्थगित हो गए थे।

हालांकि, उन्हें अपने करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक प्राप्त करने का अवसर तो नहीं मिला, लेकिन इस समय वो पूरी तरह चोट से उबर चुके हैं और उन्हें अपनी पत्नी और बेटी के साथ समय बिताने का भी वक्त मिला।

नास्तुकिन ने कहा, “मैंने काफी समय अपने परिवार के साथ बिताया और आराम भी किया। मैं अब पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।”

“चोट से उबरने के दौरान भी हम अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। अब मैं वापसी के लिए बेताब हूं।”

Timofey Nastyukhin knees Koji Ando

ONE Championship के इवेंट्स अब दोबारा शुरू हो चुके हैं और नास्तुकिन को #4 रैंक के कंटेंडर होने के चलते स्टार्स से भरे INSIDE THE MATRIX सीरीज के बाउट कार्ड्स में जगह मिली है।

वहीं, बस्ट के खिलाफ मैच में यकीनन ही तगड़ा मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिलेगा।

डच स्टार अपने प्रतिद्वंदी से 13 सेंटीमीटर लंबे हैं और ग्लोबल स्टेज पर कई यादगार जीत दर्ज कर चुके हैं। जिनमें उनकी जनवरी में आई एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग के खिलाफ जीत भी शामिल है।

बस्ट की स्ट्राइकिंग स्किल्स वर्ल्ड-क्लास हैं, वहीं नास्तुकिन के साथ स्टैंड-अप गेम में रहकर अटैक करना भी कई टॉप एथलीट्स को अभी तक भारी पड़ा है।

रूसी स्टार ने कहा, “बिना कोई संदेह वो स्टैंड-अप गेम में रहकर अटैक करना चाहेंगे।”

Russian MMA fighter Timofey Nastyukhin catches a kick and throws a punch

नास्तुकिन के शानदार स्टाइल ने उन्हें फोलायंग और अल्वारेज़ जैसे स्टार्स के खिलाफ जीत दिलाई हैं, जिनमें ONE के इतिहास का सबसे तेज नॉकआउट भी शामिल है। लेकिन बस्ट के खिलाफ उन्हें एक आसान जीत की उम्मीद नहीं है।

डच एथलीट अपने मॉय थाई करियर में 86 और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में 17 जीत दर्ज कर चुके हैं। उनकी स्ट्राइकिंग स्किल्स ने नास्तुकिन को भी काफी प्रभावित किया है।

बस्ट के बारे में उन्होंने कहा, “मेरे अगले प्रतिद्वंदी का स्ट्राइकिंग गेम काफी अच्छा है। बेहद सटीक तरीके से प्रभावशाली किक्स और नी स्ट्राइक्स लगाते हैं।”

“फोलायंग के खिलाफ उनका मैच काफी करीबी रहा, लेकिन मैच उसी दिशा में आगे बढ़ा जैसा बस्ट चाहते थे और इसी कारण उन्हें जीत मिली।

“मैंने उनके प्रदर्शन को परखा है और खुद भी लंबे ट्रेनिंग पार्टनर्स के साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैंने बस्ट जैसे स्टाइल वाले एथलीट के खिलाफ भी ट्रेनिंग की है। उनकी टाइमिंग, रीच और स्ट्राइकिंग का अनुभव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। मुझे उनके खिलाफ सावधानी बरतनी होगी।”

Timofey Nastyuhin celebrateshis big victory over Eddie Alvarez

धमाकेदार मैच की भविष्यवाणी करने के अलावा नास्तुकिन का ये भी मानना है कि उन्हें बस्ट को रणनीतिक तौर पर मात देनी होगी।

रूसी स्टार ने कहा, “मैं मैचों की भविष्यवाणी करने में विश्वास नहीं रखता, लेकिन ये एक शानदार मैच होगा और लंबा भी चल सकता है। हम दोनों एक-दूसरे द्वारा गलती करने का इंतज़ार करेंगे।”

चाहे रूसी एथलीट ने रणनीतिक तौर पर बढ़त बनाने की बात कही हो, इसके बावजूद मैच के कुछ ही क्षणों में भी समाप्त होने के विकल्प को भी इस मुकाबले से दूर नहीं रखना चाहिए।

अगर बस्ट उन्हें अटैक करने के लिए आमंत्रित करते हैं तो जरूर नास्तुकिन की आक्रामकता, तेजी और गज़ब की ताकत पलक झपकते ही मैच को समाप्त कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो उन्हें ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें: टिमोफी नास्तुकिन ने अपने पसंदीदा नॉकआउट के बारे में बात की

न्यूज़ में और

Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
LeeWaka