कई शानदार इवेंट्स के बाद ONE Championship ने फरवरी महीने के आखिरी ONE Friday Fights इवेंट का समापन बेहतरीन अंदाज में किया।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा एशियाई प्राइमटाइम के दौरान ONE Friday Fights 6 का आयोजन किया गया, जिसमें 11 मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग बाउट्स देखने को मिली।
मेन इवेंट में कोंगथोरानी सोर सोमाई और गिंगसंगलैक टोर लकसोंग के बीच एक जोरदार फ्लाइवेट मॉय थाई हुआ, जिसका अंत नॉकआउट से हुआ।
इसके अलावा तीन बार के पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन इलियास एनाहाचि वापसी करते हुए नजर आए और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को नॉकआउट किया।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
कोंगथोरानी सोर सोमाई ने
गिंगसंगलैक टोर लकसोंग को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:02 मिनट में
कैच वेट (141 LBS) मॉय थाई
खुनहर्नलैक सिंघा माविन ने
पेटमनी सोर जरुवन को विभाजित निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
खुनसुएकलैक बूमदेक्सेन ने
कोको सोर सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (133 LBS) मॉय थाई
पेटसेनकोम याइचेसीफूड ने
योडप्रबसुक सोर निंथाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
जोहान “जोजो” गज़ाली ने
पाडेत्सुक फेयरटेक्स को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:16 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
चोकडी मैक्सजंडी ने
योडोई केउसमरिट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
इलियास एनाहाचि ने
अलीअसगर घोड़रातिसरासकन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:20 मिनट में
लाइटवेट किकबॉक्सिंग
बोगडन शुमारोव ने
मारवन हूली को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:15 मिनट में
बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
ब्रोगन “ब्रोकन हार्ट” स्टीवर्ट-अंग ने
रिकार्डो केंटिनडिग-स्टैग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
हरक्यूलिस वोर चक्रवत ने
शिंगो शिबाता को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (118 LBS) मॉय थाई
सेलेस्ट हैनसेन ने
कलाकेड पोर मुआंगपेट को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:36 मिनट में