दुनिया में सबसे ज्यादा देखे गए मॉय थाई इवेंट के प्रसारण के एक हफ्ते बाद ही ONE Championship की 24 मार्च को ONE Friday Fights 10 के साथ एशिया प्राइमटाइम पर वापसी हुई।
मेन इवेंट में दो बेहतरीन मॉय थाई स्ट्राइकर्स योडक्रिटसदा और थेपटक्सिन आमने-सामने आए और इस मुकाबले का विजेता नोंग-ओ के खिलाफ ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने के एक कदम करीब पहुंच गया।
इसके अलावा चोरफाह और शेरज़ोद काबुतोव जैसे जाने-माने स्टार्स की वापसी हुई और जापानी MMA लैजेंड रयो चोनन के शिष्य यू करीनो ने अपना बहुप्रतीक्षित प्रोमोशनल डेब्यू किया।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
कैच वेट (132 LBS) मॉय थाई
थेपटक्सिन सोर सोर्नसिंग ने
योडक्रिटसदा सोर सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी ने
पेडसनलैक पीके साइन्चाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (116 LBS) मॉय थाई
रैक इरावन ने
छुसप सोर सलाचीप को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:12 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
तियाई पीके साइन्चाई ने
मनोलिस कैलिस्टिस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
सुपालैक जित्मुआंगनोन ने
सोनराक फेयरटेक्स को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (118 LBS) मॉय थाई
थोंगपून पीके साइन्चाई ने
टोमोरॉ कियटसोंग्रिट को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:24 मिनट में
कैच वेट (136 LBS) मॉय थाई
चोरफाह टोर सांगटीनोई ने
शेरज़ोद “लॉयन” काबुतोव को विभाजित निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
योड-आईक्यू पीके साइन्चाई ने
सैमुएल बिलेन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:38 मिनट में
बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
इवान पारशिकोव ने
यू करीनो को सबमिशन (नी बार) से हराया - पहले राउंड के 0:50 मिनट में
कैच वेट (160 LBS) मॉय थाई
एंटोन पेट्रोव ने
लूका लोम्बार्डो को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:23 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
शिंगो शिबाता ने
पेटक्लांगना सिटफुयाइनिलैन को विभाजित निर्णय से हराया