ONE Fight Night 31: Kongthoranee Vs. Nong-O II – सभी फाइट्स के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स

ONE Championship शनिवार, 3 मई को डबलहेडर के दूसरे इवेंट का आयोजन कर रहा है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Fight Night 31: Kongthoranee Vs. Nong-O II का लाइव प्रसारण किया जा रहा है, जिसमें मॉय थाई, MMA और सबमिशन के धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं।
मेन इवेंट में #3 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर कोंगथोरानी सोर सोमाई का सामना पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा से होगा। पहले मैच में कोंगथोरानी को करीबी अंतर से विभाजित निर्णय से जीत मिली थी और अब दोनों स्टार निर्णायक प्रदर्शन करना चाहेंगे।
वहीं को-मेन इवेंट में दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड ब्राजीलियन जिउ-जित्सु एथलीट्स टक्कर लेते दिखेंगे। अमेरिकी मेगास्टार टाय रुओटोलो अपने ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को कनाडाई पावरहाउस डान्टे लियोन के खिलाफ बचाने उतरेंगे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।