ONE X में किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री फाइनल, होल्ज़कन-मुर्ताज़ेव मैच को जोड़ा गया

Sitthichai Sitsongpeenong and Davit Kiria stare each other down

ONE Championship की 10वीं सालगिरह के मौके पर हो रहे इवेंट में 2 नए किकबॉक्सिंग मैचों को शामिल किया गया है।

ONE X का आयोजन शनिवार, 26 मार्च को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें #3 रैंक के कंटेंडर सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग और #4 रैंक के कंटेंडर चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव के बीच ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल को शामिल किया गया है।

इसके अलावा इवेंट में पूर्व ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन और इस्लाम मुर्ताज़ेव की भिड़ंत होगी।

सिटीचाई और अलाज़ोव ने पिछली फाइट्स में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है।

थाई सुपरस्टार ने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में #5 रैंक के कंटेंडर टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान और सेमीफाइनल में अपने पुराने प्रतिद्वंदी डेविट कीरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया।

दूसरी ओर, अलाज़ोव ने क्वार्टरफाइनल राउंड में 2019 ग्रां प्री के फाइनलिस्ट सैमी “AK47” सना और सेमीफाइनल में स्मोकिन जो नाटावट को फिनिश करते हुए ग्रां प्री के फाइनल मैच में जगह बनाई।

26 मार्च को हमें नया ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन मिलेगा, जिसे सिल्वर बेल्ट के साथ सुपरबोन के खिलाफ ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच भी हासिल होगा।

इस बीच होल्ज़कन और मुर्ताज़ेव भी ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पाने के एक कदम करीब पहुंचना चाहेंगे।

होल्ज़कन के ONE Super Series करियर की शुरुआत शानदार रही, इस दौरान उन्होंने कोस्मो “गुड बॉय” अलेक्सांद्रे और उसके बाद मुस्तफा “डायनामाइट” हैडा को हराया।

मगर डच लैजेंड को उसके बाद डिविजन के मौजूदा चैंपियन रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। मगर अगले मैचों में उन्होंने इलियट “द ड्रैगन” कॉम्पटन और उसके बाद जॉन वेन “द गनस्लिंगर” पार को नॉकआउट कर जीत की लय वापस हासिल की।

वहीं मुर्ताज़ेव ने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में इरसल का जीत पाना मुश्किल कर दिया था और चैंपियन बनने के बहुत करीब आ गए थे।

अंत में दागेस्तानी एथलीट को विभाजित निर्णय से हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस शुक्रवार एक बड़ी जीत उन्हें “द इम्मोर्टल” के खिलाफ रीमैच दिला सकती है।

220326 web 1800x1200px

ONE X से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहिए।

ये भी पढ़ें: ONE: ONLY THE BRAVE – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled