ONE: ONLY THE BRAVE – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

Smokin' Jo Nattawut Staes down Chingiz Allazov

दो हफ्ते पहले हुए शो के साथ 2022 की धमाकेदार शुरुआत के बाद ONE Championship की साल के दूसरे इवेंट ONE: ONLY THE BRAVE के साथ वापसी होने जा रही है।

आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से शानदार इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक से बढ़कर एक दमदार फाइट्स और ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल मुकाबले देखने को मिलेंगे।

मेन इवेंट में #3 रैंक के कंटेंडर सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग का सामना अपने जॉर्जियाई प्रतिद्वंदी डेविट कीरिया से होगा। वहीं को-मेन इवेंट में स्मोकिन जो नाटावट के सामने #4 रैंक के चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव होंगे।

आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल
सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग ने डेविट कीरिया को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल
चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव ने “स्मोकिन'” जो नाटावट को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:55 मिनट में
लाइटवेट
“द वॉरियर” झांग लिपेंग ने रुसलान “स्नो लैपर्ड” एमिलबेक ऊलू को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:32 मिनट में
हेवीवेट किकबॉक्सिंग
राडे ओपाचिच ने फ्रांसेस्को “स्माइल” क्षाज़ा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:00 मिनट में
वेल्टरवेट
हिरोयुकी “जापानीज़ बीस्ट” टेटसुका ने एडसन “पैनिको” मार्केस को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:05 मिनट में
स्ट्रॉवेट
जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स ने हिरोबा मिनोवा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

लीड कार्ड


कैच वेट (158 LBS) किकबॉक्सिंग
इवान कोंद्रातेव ने दोवीदास “रिमकेन्ज़ो” रिमकुस को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 0:35 मिनट में
कैच वेट (136 LBS)
तत्सुमित्सु “द स्वीपर” वाडा ने “लिटल वर्लविंड” वांग शुओ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट
पुरेव “द पीपल्स किड” ओट्गोनजार्गल ने मिकाइल डी हेसुस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

किकबॉक्सिंग में और

Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 55
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 19
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 42
Ham Seo Hee Itsuki Hirata ONE Fight Night 8 12
Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Danial Williams
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6 1920X1280 33
Itsuki Hirata Lin Heqin ONE on Prime Video 1
Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 14