स्टैम्प को अमेरिकी दर्शकों से मिले समर्थन ने एंडरसन को नॉकआउट करने के लिए प्रेरित किया

Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 53

फैंस ये देखने के लिए उत्साहित थे कि स्टैम्प फेयरटेक्स अमेरिकी डेब्यू में अलीस एंडरसन के खिलाफ किस तरह की क्षमता दिखाती हैं, लेकिन थाई स्ट्राइकर हर किसी की उम्मीदों से कहीं ज्यादा निकलीं।

स्टैम्प ने पिछले शनिवार, 6 मई को ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में हुए एटमवेट MMA मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। दूसरे राउंड में वो अपने मॉय थाई अंदाज में फिर नज़र आईं और एक शानदार बॉडी किक से उन्होंने एंडरसन को ढेर कर दिया

#1 रैंक की कंटेंडर ने पहले राउंड में अमेरिकी प्रतिद्वंदी की रेसलिंग और ग्रैपलिंग से खुद को बचाते हुए कुशलता के साथ उनका सामना किया।

इसी बीच, जब “लिल सैवेज” ने नीचे से जगह बनाकर ट्रायंगल अटैक की कोशिश की तो उन्होंने संयमित रहते हुए खुद की ग्रैपलिंग में लगातार किए गए सुधारों को सबके सामने लाकर रख दिया।

स्टैम्प ने याद करते हुए बतायाः

“वो असल में ट्रायंगल नहीं था। दरअसल, वो मेरे सिर पर था और फिर मैंने कोशिश करके अपना सिर बाहर निकालने के लिए थोड़ा समय लगाया। मैंने उस दौरान थोड़ा-बहुत समय लिया। उस वक्त मैं किसी खतरे में नहीं घिरी थी क्योंकि मेरा हाथ अंदर नहीं था।”

एंडरसन ने जितनी भी बार स्टैम्प को काबू करने की कोशिश की, उन्हें लगातार नाकामयाबी ही हासिल हुई।

उन्होंने स्टैम्प पर सर्कल वॉल की तरफ ही दबाव बनाना जारी रखा, लेकिन पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने बच निकलने और विजयी स्ट्राइक चलाने के लिए “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” के अपने अनुभव का इस्तेमाल किया।

Fairtex प्रतिनिधि ने इस चक्रव्यूह के बारे में बताया:

“मॉय थाई में ये आम अभ्यास की तरह है ना? कोई जब आपकी रेंज में आता है और आपको फंसाने की कोशिश करता है तो उससे बाहर निकलने के लिए आप एक पैंतरा आजमाते हो। ये अपने आप ही हो जाता है। ये साल दर साल की जाने वाली ट्रेनिंग का ही नतीजा होता है।”

कोलोराडो में अमेरिकी फैंस से मिले समर्थन से प्रेरित थीं स्टैम्प

स्टैम्प फेयरटेक्स ने हरेक मुकाबले के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है, लेकिन वो अमेरिकी धरती पर घरेलू दर्शकों की पसंदीदा एथलीट के खिलाफ फाइट नाइट के सबसे बड़े मुकाबले में मिले अविश्वसनीय समर्थन से हैरान थीं।

1stBank सेंटर में 25 साल की एथलीट को अमेरिकी दर्शकों से मिले समर्थन से जबरदस्त प्रेरणा मिली। इसी ने अलीस एंडरसन को हाइलाइट-रील के जरिए फिनिश करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

स्टैम्प ने कहाः

“मैं जैसे ही बाहर आई, वैसी ही फैंस ने मेरे समर्थन में जबरदस्त शोर मचाना शुरू कर दिया। मैं ये सब देखकर हैरान और बहुत प्रोत्साहित थी। इसने मुझे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ऊर्जा से भर दिया।”

इतिहास के सबसे बड़े ONE Championship इवेंट में से एक में यादगार जीत के साथ स्टैम्प ने अब आधिकारिक रूप से ONE अंतरिम एटमवेट वर्ल्ड टाइटल फाइट का मौका हासिल कर लिया है।

ये उनके मार्शल आर्ट्स के सफर का अगला पड़ाव है, जो उन्हें पहले ही तीन स्पोर्ट्स में बहुत ऊंचाइयों पर ले जा चुका है। ऐसे में जब उनसे उनकी सफलता का रहस्य पूछा गया तो युवा स्टार ने कहा कि ये काफी हद तक दृढ़ संकल्प और जुनून की वजह से हासिल हो पाया है।

उन्होंने आगे कहाः

“आपको असलियत में उस काम से प्यार करना होगा, जो आप करते हो और उससे कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। ये बहुत ही आसान सी सलाह है, लेकिन मैं असलियत में जो कर रही हूं, उससे बहुत प्यार करती हूं।”

न्यूज़ में और

Yod IQ Or Pimolsri Kirill Khomutov ONE Friday Fights 89 34
144
Shamil Gasanov Aaron Canarte ONE Fight Night 24 47
Johan Ghazali Josue Cruz ONE 168 12
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 36
Reece McLaren Hu Yong ONE Fight Night 22 71
Yod IQ Or Pimolsri Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 82 42
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 35 1
Luke Lessei Eddie Abasolo ONE Fight Night 19 66 scaled
EK 4554
2120
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 78