ग्युटो इनोसेंटे ने राडे ओपाचिच को पहले राउंड में वॉक ऑफ नॉकआउट करके चौंकाया

Rade Opacic Guto Inocente ONE158 1920X1280 21

कोई भी बड़े शरीर और शक्तिशाली भुजाओं के साथ क्यों ना आ जाए, लेकिन जब वो अपनी ताकत खो देता है तो वो उसके लिए उतना ही मुश्किल हो जाता है।

इस बात को ग्युटो इनोसेंटे ने शुक्रवार, 3 जून को अपराजित दिखाई दे रहे 6 फुट 7 इंच लंबे राडे ओपाचिच के खिलाफ ONE 158: Tawanchai vs. Larsen के अपने हेवीवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में साबित कर दिया।

इस मुकाबले में ओपाचिच डिविजन में अपनी जबरदस्त ताकत के लिए शामिल किए गए थे, लेकिन 36 साल के ब्राजीलियाई एथलीट ने अपने विरोधी को बीच में ही रोक दिया और अपनी दबदबे वाली चार जीत के सिलसिले को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में शानदार बॉडी नॉकआउट से जारी रखा।

दोनों गजब के एथलीट शुरुआती बैल बजने से ही सर्कल के सेंटर में आ गए थे। 24 साल के सर्बियाई एथलीट आगे आए और फिर साइड हो गए। इस तरह से उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को लालच देने और फंसाने की कोशिश की।

वहीं, तैयार ओपाचिच ने अपने ग्लव्स के पीछे खुद का डिफेंस किया और बीच-बीच में विरोधी पर जैब्स लगाते रहे, लेकिन अनुभवी एथलीट इससे बचते रहे। उन्होंने डक किया और पंच व किक के कॉम्बिनेशन चलाए।

फिर चीजों ने अचानक मोड़ लिया और ओपाचिच ने एक स्ट्रेट राइट चलाया, जिसके चलते ब्राजीलियाई एथलीट साइड में मुड़ गए और सर्कल की दीवार से चिपक गए। इसने उन्हें आने वाले हमलों से पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।

इनोसेंटे को क्लिंच के दौरान थोड़ी राहत मिली, लेकिन सर्बियाई एथलीट ने उन पर घुटनों से हमला करना जारी रखा।

Guto Inocente eats a punch from Rade Opacic at ONE 158

कुछ हमले जारी रखने के बाद दोनों एथलीट पीछे हट गए। फिर ओपाचिच ने फेक राइट नी दिखाकर लेफ्ट नी लगाने की कोशिश की।

जैसा ही उन्होंने ऐसा किया इनोसेंटे ने एक तेज-तर्रार जैब उनके लिवर पर चला दिया, जिससे लंबे सर्बियाई एथलीट मैट पर ढेर हो गए।

ओपाचिच 8 काउंट का जवाब नहीं दे सके और रेफरी ओलिवियर कोस्ट ने पहले राउंड में 2:33 मिनट पर मुकाबला रोक दिया और इनोसेंटे ने ONE Championship में दूसरे मुकाबले को दूसरी बार नॉकआउट से जीता।

इस जीत ने ब्राजीलियाई दिग्गज के स्ट्राइकिंग रिकॉर्ड को बढ़ाकर 40-10 कर दिया और ये दिखा दिया कि वो पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए एक अच्छे दावेदार हैं।

किकबॉक्सिंग में और

ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 32 scaled
ONE 173 June press conference in tokyo 37 scaled
ONE173 0451 scaled
251116 TYO ONE173 1800x1200px 6
Samet Agdeve Roman Kryklia ONE Fight Night 37 18 scaled
Roman Kryklia Iraj Azizpour ONE163 1920X1280 38
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 52 scaled
ONE173 0394 scaled
Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 57
Sitthichai Sitsongpeenong Nico Carrillo ONE Fight Night 30 2 scaled