ONE Friday Fights 71 को हेडलाइन करेगा सोंगचाइनोई Vs. रैक II, सभी मैचों की घोषणा

Songchainoi Kiatsongrit Rak Erawan ONE Friday Fights 41 77 scaled

शुक्रवार, 19 जुलाई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में स्थित मशहूर लुम्पिनी स्टेडियम एक धमाकेदार फाइट कार्ड के लिए तैयार है।

एशियाई प्राइमटाइम पर होने वाले ONE Friday Fights 71 में दस मॉय थाई मैच और दो MMA फाइट्स देखने को मिलेंगी।

मेन इवेंट में होने वाले 116-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट और रैक इरावन दूसरी बार आमने-सामने होंगे।

सोंगचाइनोई ने ONE Friday Fights 41 में हुई दमदार फाइट में जीत हासिल की थी। 23 वर्षीय स्टार ने रैक को पहले राउंड में दो बार नॉकडाउन किया, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी ने भी दूसरे राउंड में नॉकडाउन अर्जित किया।
 
फिर Kiatsongrit Muay Thai Gym के प्रतिनिधि ने तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए जजों के निर्णय से जीत हासिल कर ONE के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया।

ONE Fight Night 21 में निकोलस लीते सिल्वा पर जीत हासिल करने के बाद उनका रिकॉर्ड अब 6-0 हो गया है और वो एक और जीत हासिल कर स्ट्रॉवेट डिविजन के बड़े नामों को शिकार बनाना चाहेंगे।

रैक ने ONE में अपनी एकमात्र हार के बाद लगातार दो मैचों को अपने नाम कर जीत की लय पाई और अब तीन नॉकआउट के साथ उनका रिकॉर्ड 4-1 है। 

पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अब पिछले मैच की गलती को सुधारने का प्रयास करेंगे।

रैक जानते हैं कि वो शुक्रवार को उभरते हुए स्टार के खिलाफ जीत हासिल कर फायदा उठा सकते हैं। उन्हें सोंगचाइनोई के खेल का अंदाजा है और इस बार अपना भाग्य बदलना चाहेंगे।

इससे पहले पेटलमपन मुआदाब्लमपंग 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में प्रमोशन में डेब्यू करने वाले सिलांगर्न लाना वॉटरसाइड के खिलाफ अपने ONE Friday Fights रिकॉर्ड को 4-0 करना चाहेंगे।

पेटलमपन ने पिछले चार मैचों में से दो में नॉकआउट पाया और वो बहुत ही खतरनाक लगे हैं। Siam Omnoi Stadium और थाई मॉय थाई चैंपियन रीजनल सर्किट पर बड़े मैचों का हिस्सा रहे हैं और वो उन्हीं स्किल्स को ग्लोबल स्टेज पर दिखाने का प्रयास करेंगे।

चार्टपयाक सकसाटून ने अपने दोनों मुकाबलों में नॉकआउट अर्जित किए हैं और वो पोर्नसनाए सोर फुमिपैट के खिलाफ होने वाले 130-पाउंड कैचवेट मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करने का प्रयास करेंगे।

सुपरबॉल वानखोंगोम एमबीके अपने ONE रिकॉर्ड को 3-0 करना चाहेंगे, जब 142-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में उनका सामना इलयास मुसाएव से होगा। वहीं 3-0 के रिकॉर्ड वाले अब्दुल्ला दयाकाएव का सामना ओंगबाक फेयरटेक्स से बेंटमवेट मैच में होगा।

MMA फाइट्स की बात करें तो मंगोलियाई-रूसी एथलीट नाचिन सैट का सामना रूसी की ही इवान बोंदरचक से फेदरवेट मैच में होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई की फेन मेस्किटा जापान की युका ओकुटोमी से स्ट्रॉवेट मैच में टक्कर लेंगी।

ONE Friday Fights 71 का पूरा बाउट कार्ड

  • सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट vs. रैक इरावन (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट) 
  • पेटलमपन मुआदाब्लमपंग vs. सिलांगर्न लाना वॉटरसाइड (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट) 
  • चार्टपयाक सकसाटून vs. पोर्नसनाए सोर फुमिपैट (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट) 
  • योडोई केउसमरिट vs. चोकडी मैक्सजंडी (मॉय थाई – एटमवेट) 
  • पडेज लुकसुआन vs. पेटावीसैक सांगमोराकोट (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट) 
  • रिफदीन मसदोर vs. पेटाएक सिटबिगजैसकोनरैकपाथुम (मॉय थाई – 113 पाउंड कैचवेट) 
  • सुपरबॉल वानखोंगोम एमबीके vs. इलयास मुसाएव (मॉय थाई – 142 पाउंड कैचवेट) 
  • ओंगबाक फेयरटेक्स vs. अब्दुल्ला दयाकाएव (मॉय थाई – बेंटमवेट) 
  • पेटमुआंगश्री वानखोंगोम एमबीके vs. असादुलाह इमानगज़ालिएव (मॉय थाई – 133 पाउंड कैचवेट) 
  • तिमूर चुइकोव vs. इसी योनाहा (मॉय थाई – 124 पाउंड कैचवेट) 
  • नाचिन सैट vs. इवान बोंदरचक (MMA – फेदरवेट) 
  • फेन मेस्किटा vs. युका ओकुटोमी (MMA – स्ट्रॉवेट) 

न्यूज़ में और

photo output scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 7 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Giancarlo Bodoni and Rafael Lovato Jr
tyeadrian
Eddie Abasolo Mohamed Younes Rabah ONE 169 68
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 14 scaled
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Suriyanlek Por Yenying defeats Rambong Sor Therapat ONE Friday Fights 115 1 scaled
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55
Suablack Tor Pran49 Vladimir Kuzmin ONE Fight Night 21 7 scaled