डिमिट्रियस जॉनसन ने अंतरिम एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से पहले स्टैम्प फेयरटेक्स की तारीफ की

Demetrious Johnson Stamp Fairtex

ONE Championship में आने के बाद से ही स्टैम्प फेयरटेक्स 3-स्पोर्ट क्वीन बनने के इरादे से आगे बढ़ती रही हैं। अब ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस जॉनसन का मानना है कि थाई मेगास्टार अगले MMA मैच में अपने लक्ष्य को पूरा कर सकती हैं।

शनिवार, 2 सितंबर को यूएस प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 14 के मेन इवेंट में डिविजन की #1 रैंक की कंटेंडर का सामना रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर मौजूद हैम सिओ ही से होगा, जिसमें ONE अंतरिम विमेंस वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा होगा।

“माइटी माउस” ONE Fight Night 10 में पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन की अलीस एंडरसन के खिलाफ नॉकआउट जीत से काफी प्रभावित हुए। उस ऐतिहासिक इवेंट को खुद जॉनसन ने हेडलाइन किया था, जहां उनका सामना ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल ट्राइलॉजी बाउट में एड्रियानो मोरेस से हुआ।

जॉनसन ने ONEFC.com से कहा:

“स्टैम्प ने खुद में बहुत सुधार किया है। इस डिविजन के हिसाब से स्टैम्प का बॉडी साइज़ बड़ा है और वो ताकतवर भी हैं। मैं अलीस एंडरसन के पक्ष में नहीं बोल रहा, लेकिन मुझे दोनों के बीच बॉडी साइज़ में अंतर नज़र आया।”

कोलोराडो के 1stBank सेंटर में हुए मैच में स्टैम्प ने शुरू से लेकर अंत तक फैंस का मनोरंजन किया और जॉनसन भी इस मैच को बैकस्टेज से देख रहे थे।

25 वर्षीय ने स्टैम्प डांस किया और दूसरे राउंड में खतरनाक बॉडी किक से नॉकआउट स्कोर करते हुए उम्मीदों पर खरी उतरीं। उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी डांस करते हुए सेलिब्रेट किया।

फ्लाइवेट किंग के अनुसार स्टैम्प का प्रदर्शन परफेक्ट रहा, जिसके लिए उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी मिला। वो थाई स्टार के एंडरसन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

जॉनसन का मानना है कि उस एथलीट को अब कोई नहीं रोक सकता, जो 3-स्पोर्ट क्वीन बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा:

“स्टैम्प ने खुद में बहुत सुधार किया है। मुझे लगता है कि उन्हें केवल एक बड़े बॉडी साइज़ वाला एथलेटिक रेसलर ही पटखनी दे सकता है। मुझे ONE Championship में ऐसा कोई दिखाई नहीं देता जो उन्हें हरा सकता हो।”

डिमिट्रियस जॉनसन के अनुसार स्टैम्प MMA में चैंपियन जरूर बनेंगी

ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के अलावा कई अन्य जीत दर्ज करने के बाद दुर्भाग्यवश स्टैम्प को मार्च 2022 में हुए ONE X में “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हार झेलनी पड़ी।

इस समय ली पारिवारिक मामलों की वजह से ब्रेक पर चल रही हैं, लेकिन एंडरसन के खिलाफ जीत ने उन्हें #2 रैंक की कंटेंडर हैम सिओ ही के खिलाफ डिविजन के अंतरिम चैंपियनशिप मैच में जगह दिलाई है।

जॉनसन मानते हैं कि स्टैम्प के बेहतर होते स्किल सेट और लोकप्रियता वो चीज़ें हैं जो उन्हें कुछ ही महीनों में MMA वर्ल्ड टाइटल तक पहुंचाएंगी।

“मुझे लगता है कि वो बहुत जल्द MMA वर्ल्ड चैंपियन बनेंगी।”

दूसरी ओर हैम भी थाई स्ट्राइकिंग स्पेशलिस्ट को जीतने से रोकने की पूरी कोशिश करेंगी।

अनुभवी दक्षिण कोरियाई एथलीट का ग्लोबल स्टेज पर रिकॉर्ड 3-0 का है और जून 2017 के बाद लगातार 9 मैच जीत चुकी हैं।

इस मैच में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा, इसलिए शनिवार, 2 सितंबर को उनके बीच 5 राउंड तक चलने वाले मैच में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन की उम्मीद रखिएगा।

न्यूज़ में और

Elias Mahmoudi Edgar Tabares ONE Fight Night 13 25
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE Fight Night 15 63 scaled
Nguyen Tran Duy Nhat defeats Yuta Watanabe at ONE EDGE OF GREATNESS ASH_4576 1
Paidang Kiatsongrit Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 21 33
Yodlekpet Or Atchariya Denis Puric ONE Friday Fights 17 2
Walter Goncalves Banma Duoji ONE Fight Night 12 1
Saemapetch Fairtex Kaonar Sor Jor Thongprajin ONE Friday Fights 30 22
AAA 4880 scaled
5416 scaled
Jo Nattawut Chingiz Allazov ONLY THE BRAVE 1920X1280 15
Sumit Bhyan
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 25