क्रिश्चियन ली ने ओक रे यूं को झकझोरते हुए दोबारा ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल जीता

Ok Rae Yoon Christian Lee ONE160 1920X1280 40

ओक रे यूं के खिलाफ रीमैच से पहले क्रिश्चियन ली ने वादा किया था कि वो खुद को असली लाइटवेट किंग साबित करके रहेंगे और ONE 160 के मेन इवेंट में उन्होंने अपनी बात को सच साबित कर दिखाया है।

पिछले साल सितंबर में उनकी बेहद करीबी भिड़ंत हुई, लेकिन इस शुक्रवार, 26 अगस्त को “द वॉरियर” ने दक्षिण कोरियाई स्टार को झकझोरते हुए दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीतकर ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।

Ok Rae Yoon Christian Lee ONE160 1920X1280 62

हालांकि, सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए इस मैच का पहला जैब-क्रॉस कॉम्बो ओक रे यूं की तरफ से आया, लेकिन ली को लय प्राप्त करने में ज्यादा समय नहीं लगा। United MMA और Evolve MMA टीम के स्टार ने ओक के सिर पर जैब्स और पैरों पर खतरनाक लो किक्स लगाकर उन्हें झकझोर दिया था।

इस बीच डिफेंडिंग चैंपियन ने आगे आकर राइट हैंड लगाए, लेकिन “द वॉरियर” हर एक शॉट के प्रभाव को झेलते रहे और खतरनाक तरीके से काउंटर अटैक भी किया। ली के ओवरहैंड राइट ने ओक को 2 बार नॉकडाउन किया, लेकिन Team Mad के फाइटर हार मानने को तैयार नहीं थे।

ली भी पीछे नहीं हटना चाहते थे इसलिए उन्होंने पहले राउंड के अंत तक पंच और नी स्ट्राइक्स लगानी जारी रखीं।

दूसरे राउंड की शुरुआत में ओक ने लय प्राप्त करते हुए राइट हैंड्स और दमदार जैब्स लगाए, लेकिन ली का बढ़ता आत्मविश्वास उनकी जीत की चाह को मजबूती दे रहा था।

एक सुपरमैन पंच और उसके बाद लो किक ने दक्षिण कोरियाई एथलीट को चौंका दिया, वहीं एक दमदार राइट हैंड के प्रभाव से डिफेंडिंग चैंपियन मैट पर जा गिरे।

इस बार ओक के पास वापसी का कोई रास्ता नहीं था। ली ने एक साथ कई नी स्ट्राइक्स लगाईं, जिसके कारण रेफरी को आगे आकर दूसरे राउंड में मैच समाप्ति का ऐलान करना पड़ा।

Ok Rae Yoon Christian Lee ONE160 1920X1280 1

सिंगापुर-अमेरिकी सुपरस्टार एक बार फिर डिविजन के टॉप पर पहुंच गए हैं और इस जीत के साथ उनका रिकॉर्ड 16-4 और ये उनका 15वां फिनिश रहा।

दोबारा चैंपियन बनने के अलावा ली को ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग द्वारा 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी मिला।

ली ने पोस्ट फाइट इंटरव्यू में मिच चिल्सन से कहा:

“मुझे लगा कि पिछली फाइट में 50 प्रतिशत जीत मेरे खाते में जानी चाहिए थी, लेकिन इस बार मैं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था। मैंने बहुत कड़ी ट्रेनिंग की है और जानता था कि मेरी मेहनत जरूर रंग लाएगी।”

न्यूज़ में और

Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 97 24
4198
Ritu Phogat Tiffany Teo ONE161 1920X1280 10
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 64
Janet Todd Phetjeeja Lukjaoporongtom ONE Fight Night 20 124
Timofey Nastyukhin Dagi Arslanaliev WINTERWARRIORS 1920X1280 23
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 59
Prajanchai PK Saenchai Ellis Badr Barboza ONE Fight Night 28 3
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 74
Prajanchai PK Saenchai Ellis Badr Barboza ONE Fight Night 28 112
DC 38304
Kiamran Nabati Nong O Hama ONE Friday Fights 81 27