एंजेला ली एटमवेट ग्रां प्री को लेकर उत्साहित, फाइनलिस्ट्स की भविष्यवाणी की

Angela Lee

“अनस्टॉपेबल” एंजेला ली ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सभी मैचों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।

ली ने ONE: EMPOWER में हुए सभी मैचों को देखा और अब शुक्रवार, 29 अक्टूबर को ONE: NEXTGEN में सेमीफाइनल मैचों को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगी।

टूर्नामेंट की विजेता को ली के खिलाफ 2022 में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है, इसलिए वो ग्रां प्री में बची चारों एथलीट्स के गेम को करीब से परखना चाहेंगी।

ली ने कहा, “मैंने मैचों पर करीब से नजर बनाई हुई है और अगले राउंड में पहुंचने वाली एथलीट्स से भी वाकिफ हूं।”

“मैं सभी के गेम को परख रही हूं। इसलिए मेरा सामना जिससे भी होगा, उसके खिलाफ मुझे प्लान तैयार करने में आसानी होगी।”

Pictures from the bout between Itsuki Hirata and Alyse Anderson at ONE: EMPOWER

पहले 4 मुकाबलों में काफी चौंकाने वाला एक्शन देखा गया, जिससे एटमवेट क्वीन को अपनी अगली संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में काफी कुछ जानने को मिला।

उन्होंने कहा, “ग्रां प्री धमाकेदार अंदाज में शुरू हुई।”

“मैं देखने को उत्साहित थी कि किसे जीत मिलती है। कई अंडरडॉग फाइटर्स ने जीत दर्ज की और कई मैच विवादित तरीके से समाप्त हुए।”



ली भारतीय स्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट की मेंग बो के खिलाफ और स्टैम्प फेयरटेक्स की एल्योना रसोहायना के खिलाफ जीत से काफी प्रभावित हुई हैं।

ली ने कहा, “ऋतु की हार ना मानने की मानसिकता ने मेरा ध्यान खींचा है। मेंग नॉकआउट फिनिश की तलाश में थीं, लेकिन ऋतु ने उन्हें टेकडाउन किया और जीत दर्ज करने में सफलता पाई।”

“इसके अलावा स्टैम्प vs रसोहायना ने भी मुझे काफी प्रभावित किया। मेरी नजर में वो एक बेहद कड़ा मुकाबला रहा।”

Pictures from the match between Julie Mezabarba and Mei Yamaguchi from ONE: EMPOWER

अब सेमीफाइनल की टक्कर और भी दिलचस्प हो गई है। फोगाट का सामना इत्सुकी “एंड्रॉइड 18” हिराटा से होगा, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन को हराया था, वहीं स्टैम्प का सामना अब जूली मेज़ाबार्बा से होगा।

हैम सिओ ही ने डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा को विभाजित निर्णय से हराया था, लेकिन चोट के कारण दक्षिण कोरियाई स्टार को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

उन्हें अब मेज़ाबार्बा ने रिप्लेस किया है, जिन्होंने ग्रां प्री की अल्टरनेट बाउट में पूर्व 2 बार की ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मेई “V.V” यामागुची को हराया।

ज़ाम्बोआंगा और ली ने एक-दूसरे पर तंज भी कसे, खासतौर पर इसलिए क्योंकि फिलीपीना एथलीट को टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था। मगर हैम के खिलाफ उनकी हार ने टूर्नामेंट की रूपरेखा को बदल दिया है।

सिंगापुर-अमेरिकी स्टार ने कहा, “डेनिस और हैम सिओ ही दोनों जीत की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन अब दोनों ही बाहर हो चुकी हैं। इसलिए यहां से सिल्वर बेल्ट कहीं भी जा सकती है।”

“जूली को टूर्नामेंट में जगह मिली है, जिससे टूर्नामेंट काफी दिलचस्प हो गया है। खासतौर पर सेमीफाइनल राउंड बहुत जबरदस्त रहने वाला है, क्योंकि उनके ग्रां प्री में होने की किसी को उम्मीद नहीं थी। अब देखते हैं आगे क्या होता है।”

Pictures from the fight between Ritu Phogat and Meng Bo from ONE: EMPOWER

ली ONE: NEXTGEN में सेमीफाइनल मैचों को देखने के लिए बेताब हैं और इस बार उन्हें पहले से भी जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद है।

सेमीफाइनल मैचों में बेहद कांटेदार टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन “अनस्टॉपेबल” ने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनलिस्ट्स की भविष्यवाणी की है।

उन्होंने बताया, “इत्सुकी vs ऋतु और स्टैम्प vs जूली धमाकेदार मैच होने वाला हैं और इनमें तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा।”

“मेरे ख्याल से फाइनल में ऋतु और स्टैम्प के पहुंचने के ज्यादा चांस हैं। दोनों अच्छी फाइटर्स हैं, दोनों की कुछ ताकत और कमजोरियां भी हैं। मगर एक वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकर और एक वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलर की भिड़ंत देखने लायक होगी।”

“मगर क्वार्टरफाइनल मैचों को देखने के बाद भविष्यवाणी करना सही नहीं होगा क्योंकि यहां कुछ भी संभव है।”

Pictures from the fight between Stamp Fairtex and Alyona Rassohyna from ONE: EMPOWER

डिविजन की टॉप कंटेंडर्स को देख ली के मन में सर्कल में वापसी की इच्छा जागृत होने लगी है।

बेटी, एव मैरी को जन्म देने के बाद ली ने United MMA में ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी है। एटमवेट क्वीन यह देखने को उत्साहित हैं कि कौन सी फाइटर 2022 में उन्हें चैलेंज करने वाली है।

उन्होंने कहा, “मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है, बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं और अपनी बहन विक्टोरिया ली के साथ ट्रेनिंग करने पर सुखद अनुभव मिल रहा है।”

“जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मेरे मन में भी वापसी की इच्छा जागृत हो रही है।”

Angela Lee celebrates her win against Xiong Jing Nan at ONE CENTURY

ये भी पढ़ें: स्टैम्प फेयरटेक्स की सोशल मीडिया पर 8 सबसे मजेदार वीडियो

न्यूज़ में और

Adrian Lee
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
Victoria Souza Noelle Grandjean ONE Fight Night 20 9
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 25 scaled
Yamin PK Saenchai Zhang Jinhu ONE Friday Fights 33 29
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 64
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Nong O Hama Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 51
Jake Peacock Kohei Shinjo ONE Friday Fights 58 65
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 7