7 युवा MMA स्टार्स जिनका ONE Championship डेब्यू यादगार रहा

Singaporean-American MMA fighter Victoria Lee celebrates her debut victory

ONE Championship ने युवा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार्स को एक ऐसा प्लैटफॉर्म दिया है, जिससे वो दुनिया भर के फैंस को प्रभावित कर सकते हैं।

इनमें से कई स्टार्स ने ग्लोबल स्टेज पर अपने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया और कुछ एथलीट्स ने उस सफलता को आगे भी जारी रखा।

शुक्रवार, 17 दिसंबर को ONE: WINTER WARRIORS II में Team Lakay के स्टार झानलो मार्क “द मशीन” सांगियाओ के पास भी उन टॉप युवा एथलीट्स में शामिल होना होगा।

19 वर्षीय फिलीपीनो स्टार के डेब्यू से पहले यहां देखिए उन 7 अन्य एथलीट्स के बारे में जिन्होंने अपनी किशोरावस्था में शानदार ONE डेब्यू किया था।

#1 क्रिश्चियन ली

आज क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली के नाम से अधिकतर मार्शल आर्ट्स फैंस वाकिफ होंगे।

मगर एक वर्ल्ड चैंपियन बनने बनने से पहले 17 वर्षीय ली को पढ़ाई से ब्रेक लेकर अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू के लिए द फिलीपींस आना पड़ा था।

दिसंबर 2015 में ONE: SPIRIT OF CHAMPIONS में “द वॉरियर” ने ऑस्ट्रेलियाई एथलीट डेविड मीक के खिलाफ अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया, जिसे उन्होंने केवल 29 सेकंड में जीत लिया था।

ली ने अपने विरोधी से दूरी को कम कर दमदार किक लगाई। जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई फाइटर ने दूर जाने की कोशिश की तभी ली ने लेफ्ट हुक, क्रॉस और अंत में लेफ्ट हुक के प्रभाव से डेविड मैट पर जा गिरे। अगले ही पल रेफरी ने मैच समाप्ति का ऐलान कर दिया।

हालांकि ली का डेब्यू बहुत छोटा रहा, लेकिन उन्होंने अपनी ताकत और स्किल से सभी को वाकिफ करा दिया था।

#2 पोंगसिरी मिटसाटिट

ग्लोबल स्टेज पर आने से पहले थाई स्टार पोंगसिरी “द स्माइलिंग असासिन” मिटसाटिट का प्रोफेशनल MMA रिकॉर्ड 6-0 का हो चुका था।

उनके करियर की शुरुआत शानदार रही, लेकिन 19 साल की उम्र में उन्होंने ONE में भी अपने शानदार सफर को जारी रखा।

मई 2016 में उन्होंने ONE: KINGDOM OF CHAMPIONS में उनका सामना म्यांमार के ये थ्वाय ने से हुआ। फैंस को उनसे जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद थी और उन्होंने भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लोगों को निराश नहीं किया।

अभी मैच को शुरू हुए एक ही मिनट हुआ था, तभी मिटसाटिट ने टेकडाउन स्कोर किया। उन्होंने अपने विरोधी के डिफेंस को चीरते हुए उनके सिर पर कई दमदार नी-स्ट्राइक्स और अगले ही पल रेफरी ने मैच ओ समाप्त कर दिया।

इस तरह “द स्माइलिंग असासिन” ने अपने करियर की सातवीं जीत को पहले राउंड में 2 मिनट 24 सेकंड के समय पर जीता।

#3 विक्टोरिया ली

16 साल, 9 महीने और 9 दिन।

ये विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली की उम्र रही जब उन्होंने फरवरी 2021 में ONE: FISTS OF FURY में थाईलैंड की सुनीसा “थंडरस्टॉर्म” श्रीसेन के खिलाफ अपना MMA डेब्यू किया था।

ली से फैंस को काफी उम्मीदें थीं और उस समय उनकी बहन एंजेला और भाई क्रिश्चियन ONE वर्ल्ड चैंपियंस थे।

उन्होंने अपनी उम्र के हिसाब से ज्यादा परिपक्व होकर फाइट करते हुए खुद से ज्यादा अनुभवी एथलीट को मात दी।

ली की ग्रैपलिंग, धैर्य और आक्रामक स्ट्राइकिंग स्किल्स ने उन्हें दूसरे राउंड में 63 सेकंड के समय पर रीयर-नेकेड चोक सबमिशन मूव से जीत दिलाई।

#4 इत्सुकी हिराटा

हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद इत्सुकी “एंड्रॉइड 18” हिराटा ने MMA में आने का फैसला लिया। उस समय शायद उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं होगा कि 2 साल बाद वो ONE में अपना प्रोफेशनल डेब्यू कर रही होंगी।

उस समय 19 वर्षीय हिराटा का सामना जून 2019 में ONE: LEGENDARY QUEST में एंजेली “द एक्सप्लोरर” सबानल से हुआ। शुरुआत में तगड़ा एक्शन देखने को मिला, लेकिन जैसे ही जापानी ग्रैलर ने टेकडाउन स्कोर किया, वहां से मैच एकतरफा अंदाज में आगे बढ़ा।

“एंड्रॉइड 18” ने साइड कंट्रोल और उसके बाद अमेरिकाना सबमिशन मूव लगाया। सबानल ने दर्द से कराहते हुए पहले राउंड में 2 मिनट 59 सेकंड के समय पर टैप आउट का दिया।

#5 जिहिन राडज़ुआन

जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन मलेशिया में अपनी क्लासमेट्स से अलग थीं। ऑनलाइन नर्सिंग कोर्स करने के अलावा वो फुल-टाइम जॉब के साथ MMA फाइट्स भी कर रही थीं।

आगे चलकर उन्होंने MMA को अपने फुल-टाइम करियर के तौर पर चुना।

19 साल की उम्र में ONE: VISIONS OF VICTORY में उन्होंने अपने डेब्यू मैच में भारत की पूजा “द साइक्लोन” तोमर को हराया।

“शैडो कैट” ने ग्राउंड फाइटिंग को कंट्रोल किया। दूसरे राउंड में आर्मबार के 2 प्रयासों के विफल रहने के बाद राडज़ुआन ने ट्रायंगल चोक लगाया, जिसकी मदद से उन्हें दूसरे राउंड में 2 मिनट 23 सेकंड के समय पर जीत मिली।

#6 अगिलान थानी

मार्च 2015 में ONE: AGE OF CHAMPIONS में रेयंट फेब्रिज़िया राइनिर के खिलाफ अपने प्रोमोशनल डेब्यू से पूर्व अगिलान “एलीगेटर” थानी एक ऐसे बच्चे थे, जिन्हें स्कूल में कम बॉडीवेट होने के कारण परेशान किया जाता था।

मगर मलेशियाई स्टार का जीवन आगे चलकर पूरी तरह नया मोड़ लेने वाला था।

जब 19 वर्षीय थानी ने अपने होम क्राउड के सामने अपनी डेब्यू जीत हासिल की, तब स्कूल में उन्हें परेशान करने वाले बच्चे भौंचक्के रह गए होंगे।

शुरुआत से ही युवा स्टार ने रायनिर को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया और उन्होंने केवल 12 सेकंड बाद टेकडाउन स्कोर किया।

उसके बाद उन्होंने माउंट पोजिशन में रहकर लगभग 50 स्ट्राइक्स लगाईं और अपने प्रोफेशनल करियर की दूसरी जीत को पहले राउंड में 1 मिनट 20 सेकंड के समय पर जीता।

#7 एंजेला ली

“अनस्टॉपेबल” एंजेला ली ने मई 2016 में ONE: WARRIOR’S QUEST में मिस्र की स्टार आया सेबर के खिलाफ अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था।

खुद से ज्यादा अनुभवी एथलीट का सामना करने के बावजूद ली ने केवल 103 सेकंड में जीत प्राप्त कर अपने डेब्यू को यादगार बनाया था।

हिप टॉस लगाकर अपनी विरोधी को ग्राउंड गेम में लाने क बाद “अनस्टॉपेबल” ने सेबर पर कई खतरनाक शॉट्स लगाए।

सेबर ने अपने हाथों से ली को धकेल कर बच निकलने का प्रयास किया, लेकिन सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट ने इस दौरान अपनी विरोधी के दायें हाथ को जकड़ कर आर्मबार लगा दिया।

उसके करीब एक साल बाद ली सबसे पहली ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं।

ये भी पढ़ें: ONE: WINTER WARRIORS II के लीड कार्ड पर एक नजर

न्यूज़ में और

Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 1 scaled
Hiroyuki Tetsuka Isi Fitikefu ONE 168 7 scaled
collage
Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled