किकबॉक्सिंग सुपरस्टार इलियास एनाहाचि का अलग अवतार

Ilias Ennahachi DREAMS OF GOLD ADUX IMG_8903

सर्कल में उतरकर दूसरे एथलीट को क्षति पहुंचाना इलियास एनाहाचि का प्रोफेशन है, लेकिन ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन का एक दूसरा भी अवतार है, जिससे फैंस अभी ज्यादा वाकिफ नहीं हैं।

26 फरवरी को ONE: FISTS OF FURY में डच-मोरक्कन एथलीट को “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है। उन्हें मज़ाक करना भी बहुत पसंद है।

एक तरफ वो अपने अगले मैच के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं, दूसरी ओर वो सोशल मीडिया पर भी फैंस का काफी मनोरंजन कर रहे हैं।

डांस मूव्स दिखाए

https://www.instagram.com/p/CKj_PPyJRrd/

यहां एनाहाचि अपने ट्रेनिंग पार्टनर के साथ शायद एक अच्छे ट्रेनिंग सेशन को सेलिब्रेट कर रहे हैं, पसीने से तरबतर टी-शर्ट को हवा में घुमाने से तो यही प्रतीत होता है।

गुस्सैल चेहरा

https://www.instagram.com/p/CKj9Y6spQT0/

चैंम्प, हमें इसे देख डर नहीं लगा।



फास्ट एंड फ्यूरियस

https://www.instagram.com/p/CHc7G1PJz7S/

ये ना तो तेज ही है और ना ही उग्र, लेकिन मजेदार जरूर है। एनाहाचि और उनके दोस्तों ने बच्चों की साइकिल चलाकर रेस लाई।

अपने कोच के साथ मस्ती की

https://www.instagram.com/p/B9zI90lJzik/

एनाहाचि अपने कोच साइद एल बदुई को हमेशा परफेक्ट शेप में रखना चाहते हैं, फिर चाहे उनके गंजे सिर को चमकाने की ही बात क्यों ना हो।

किक्स का बेहतरीन इस्तेमाल

https://www.instagram.com/p/B2BTdURnGS7/

मार्शल आर्ट्स में आने से पहले एनाहाचि एक अच्छे सॉकर खिलाड़ी थे। ऐसा नहीं है कि वो अब सॉकर खेलना भूल चुके हैं। देखिए किस तरह उन्होंने अपनी स्किल्स से सभी को प्रभावित किया।

दिल जीत लेने वाली हंसी

https://www.instagram.com/p/B3belZupwCu/

जब कोई व्यक्ति अपने काम को पसंद करता है तो आप काफी खुश महसूस करते हैं। मौजूदा ONE वर्ल्ड चैंपियन भी जिम में स्पारिंग सेशंस के दौरान अपनी हंसी को रोक नहीं पाए।

एनाहाचि की हंसी दिल जीतने वाली है, ऐसा इसलिए क्योंकि हम सभी एक ऐसे एथलीट को देखना पसंद करते हैं, जो फैंस के लिए बड़े मनोरंजन का स्रोत बनता आया है।

अब 26 फरवरी को सुपरलैक अपने अगले चैलेंजर सुपरलैक के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने की तैयारी में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों आपको ONE: FISTS OF FURY के लिए उत्साहित रहना चाहिए

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled