ONE: डॉन ऑफ हीरोज की शीर्ष 6 हाइलाइट

Danny Kingad DCIMGL6633

ONE: डॉन ऑफ हीरोज के सैट पर सूरज ढल गया है और अब यहां जो प्रदर्शित होगा वो फिलीपीन मार्शल आर्ट इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई कहलाने योग्य थी। पेपर पर मुकाबले तय करना काफी पेचीदा था। इसमें शामिल एथलीट शुक्रवार 2 अगस्त को मनीला के मॉल ऑफ एशिया के अंदर उत्तेजित करने वाला माहौल बनाने वाले थे।

एक अविश्वसनीय वर्ल्ड खिताब के बचाव, हाइलाइट-रील फिनिश और आगे-पीछे की लड़ाइयां थीं जो सभी तरह से वायर पर जाती थीं। एक नए विश्व चैंपियन का ताज पहनाया गया। यहां फिलीपीन की राजधानी में एक यादगार रात के 6 सबसे अच्छे आकर्षण हैं।

#1 गुयेन का नॉकआउट

मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन ने ONE फेदरवेट वर्ल्ड खिताब पर अपनी पकड़ बनाए रखी। अपने ताज के तीसरे बचाव के साथ अपने डिवीजन के इतिहास में सबसे प्रमुख एथलीट के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया।

चैलेंजर कोओमी “मौशिगो” मत्सुशिमा ने अपनी कुश्ती के साथ शुरुआती स्थिति में वियतनामी-ऑस्ट्रेलियाई पर दबाव डाला लेकिन गुयेन ने दूसरे राउंड में खुद को समायोजित किया और शक्तिशाली हमले करने शुरू कर दिए।

कुछ ढीले-ढाले शरीर के साथ किए प्रहार ने मात्सुशिमा की अकड़ की हवा निकाल दी। एक ओवरहैंड राइट ने उन्हें चौंका दिया। रिंग के कोने में मुक्कों की झड़ी ने जापानी एथलीट के पास एक टेकडाउन के लिए प्रयास करने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा।

गुयेन ने इसे फिर से तैयार किया और फिर से मारा। वह मत्सुशिमा के ऊपर चढ़ गया और भारी भरकम शरीर को नीचे गिरा दिया जब तक कि रेफरी ने दूसरे स्टेंज में जाने का हस्तक्षेप नहीं किया था।

#2 रोडटैंग और हैगर्टी के बीच पांच राउंड का रोमांच

रोडटैंग “द आयरन मैन” जीतमुन्गन ने अपनी आक्रामकता और पंचिंग पावर से प्रतिद्वंद्वी की किसी भी शैली पर पार पा सकती है। उन्होंने निर्णायक नॉकआउट देने के लिए तीसरे और चौथे राउंड में जाने की कोशिश की। जिससे उन्हें जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी से ONE फ्लाईवेट मय थाई वर्ल्ड खिताब हासिल करने में मदद मिली।

तेज स्ट्राइकिंग और शुरुआती प्रहारों ने अंग्रेज को बहुत हद तक नियंत्रित कर दिया। लेकिन जैसे ही “द आयरन मैन” ने तेजी से पीछे किया तो उनकी कड़ी चोट सिर और शरीर पर लगी। राउंड चार में एक बायां हुक और दायें हाथ के सम्मलित प्रहार से डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन नीचे गिर गया। यह लड़ाई का महत्वपूर्ण क्षण साबित हुआ।

“जनरल” ने अपना पूरा साहस पांच राउंड में वापस हासिल करने के लिए खुद को तैयार किया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। रोडटैंग के बिना रुके आगे की तरफ दबाव बनाए रखा और मुक्केबाजी ने तीनों जजों को प्रभावित किया। उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय के साथ उसे विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

#3 चमत्कारी रूप से अल्वारेज़ की वापसी

एडी “अंडरग्राउंड किंग” अल्वारेज में दंडित होने के बाद वापसी करने की अलौकिक क्षमता अब अच्छी तरह से सामने आ चुकी है लेकिन फिलिपिनो के प्रशंसकों ने इसे मनीला में पहली बार देखा। स्थानीय नायक एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलयांग ने एक नीची कुचलने वाली किक के साथ अमेरिकी को कैनवस पर गिरा दिया और ग्राउंड और पाउंड के साथ पूरी तरह से लिटा दिया।

वह एक फिनिश के करीब दिखाई दे रहा था लेकिन किसी तरह “अंडरग्राउंड किंग” बच गया। उसे समयबद्ध गार्ड से निकलने का रास्ता मिल गया। एक बार जब वह शीर्ष पर थे तो हमला करने की बारी अल्वारेज की थी। वह ऊंचाई पर चढ़ गया और फिर “लैंडस्लाइड” को अपने हमलों से दूर जाने और पीठ को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।

कई बार मिक्सड मार्शल आर्ट वर्ल्ड चैंपियन ने फोयलांग को तुरंत बाहर कर दिया और द होम ऑफ मार्शल आर्ट्स में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए एक रियर नेक्ड चोक का इस्तेमाल किया।

#4 फलाइवेट ने दिया बिजली पैदा करने वाला शानदार सेमीफाइनल

रोमांचक फ्लाईवेट स्टार्स डैनी “द किंग” किंगड और रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन एक फ्लायवेट वर्ल्ड ग्रांड प्रिक्स फाइनल पर दांव लगाने के लिए तीन राउंड के मुकाबले में आगे-पीछे होते रहे। उनके कभी न खत्म होने वाले प्रहार और कौशल के साथ वे आकर्षक लड़ाई में डटे हुए थे, जिसमें गति, जमीनी कार्रवाई, हमले और गति में बदलाव शामिल थे।

ब्राजील के जिउ-जित्सू ब्लैक बेल्ट मैकलारेन के पास शेर की स्थिति में हिस्सा लेने का मौका पहले से था।  उसने अपने प्रसिद्ध चोक के लिए हमला किया, लेकिन “द किंग” ने टीम लेकी के बागुइयो जिउ-जित्सू के नाम को कायम रखकर दिखाया और तालिका को बदल दिया।

किंगड का सबसे अच्छा काम अंतिम फ्रेम में था, जहां उनकी कुश्ती सामने आई, और उनके भारी ग्राउंड और पाउंड हमले ने जजों की को उन्हें एक अलग डिविजन में भेजने के लिए मजबूर कर दिया।

#5 वाकामत्सु का पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को नॉकआउट

यह एक लंबा समय रहा है लेकिन यूया “लिटिल पिरान्हा” वाकामत्सु ने आखिरकार दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट संगठन में धमकी देने वाले नॉकआउट से बाहर कर दिया।

जापानी नॉकआउट कलाकार पूर्व वन फ्लाईवेट वर्ल्ड चैंपियन जेजे “ग्रेविटी” यूस्टाक्वियो के खिलाफ एक अन्य विशिष्ठ वर्ग में लड़ा था लेकिन जब उसका दाहिना हाथ उठता है तो उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन है।

उन्होंने बाएं हाथ से दूरी का जायजा लिया, जिसने यूस्टाक्वियो के गार्ड को चपेट में लिया, लेकिन फिर उनका सीधा दाहिना हाथ बीच में पड़ा और फिलिपिनो नायक को कैनवास पर पटकने के लिए ठोड़ी पर भी एक घूंसा जड़ दिया।

पहला फॉलो-अप शॉट सटीक रूप से पड़ा और यह जीत पर मुहर लगाने लिए पर्याप्त था। क्योंकि रेफरी ने मैच को केवल एक मिनट में रोक दिया और 59 सेकंड शुरुआती फ्रेम में चले गए।

#6 ताकेनाका ने तीन राउंड के तूफानी मुकाबले पर लगाई मुहर

जापान के दाइची ताकेनाका और ब्राजील के लिएंड्रो “ब्रोडिन्हो” इसा की बैंटमवेट लड़ाई उस रात की सबसे मनोरंजक में से एक थी। सफलता के लिए इन दोनों पुरुषों के बीच तीन राउंड की लड़ाई हुई। हालांकि जापानी एथलीट ने अंतिम रूप से जोरदार मुकाबले को खत्म किया।

ताकेनाका ने ब्राजीलियन को कैनवास पर पटकने के लिए एक शानदार दर्शनीय सटीक मुक्का जड़ा। फिर वह ग्राउंड पर ही खेल खत्म करने की कोशिश करने लगा। ओसाका मूल ने अपने घुटनों को मोड़ा और अपने प्रतिद्वंद्वी के सिर को दबा दिया। जिससे उसका प्रतिद्वंदी लम्बे समय तक खुद का बचाव नही कर सका। उसने जीत के साथ एक और डिविजन में ऊपर बढ़ने की तरफ कदम बढ़ाया।

विशेष कहानियाँ में और

Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 32 scaled
ONE173 0451 scaled
Numsurin Chor Ketwina Paeyim Sor Boonmeerit ONE Friday Fights 113 33 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 52 scaled
Abdulla Dayakaev Nontachai Jitmuangnon ONE Fight Night 33 3 scaled