3 जीत जिसने हू योंग को फ्लाइवेट MMA रैंकिंग्स में जगह दिलाई

Hu Yong Woo Sung Hoon ONE Fight Night 11 50

“वुल्फ वॉरियर” हू योंग की हालिया फॉर्म ने उनके करियर को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है।

चीनी नॉकआउट आर्टिस्ट ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova में रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन के खिलाफ वापसी करेंगे। उन्होंने दुनिया के कुछ सबसे तगड़े फ्लाइवेट प्रतिद्वंदियों को हराकर डिवीजन के टॉप-5 रैंकिंग्स में स्थान पाया है।

दिसंबर 2022 से लगातार तीन जीत के साथ हू रैंकिंग में अपने #5 स्थान के हकदार हैं, लेकिन वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपने अगले मैच में खुद को और आगे बढ़ाना चाहते हैं।

इससे पहले कि वो शनिवार, 4 मई को #4 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर मैकलेरन के खिलाफ उतरें, उन शानदार प्रदर्शनों पर एक नजर डालें जिन्होंने “वुल्फ वॉरियर” को डिवीजन के ऊपरी स्तर पर धकेल दिया है।

#1 एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को मात देना

युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु के खिलाफ जजों के निर्णय से मिली हार के बाद हू ONE 164 में जीत के लिए प्रतिबद्ध थे।

हालांकि, पूर्व ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जेहे “ग्रैविटी” युस्ताकियो के खिलाफ उनकी कड़ी परीक्षा होनी थी।

“वुल्फ वॉरियर” अपने प्रतिद्वंद्वी की प्रतिष्ठा से घबराए नहीं और पहली घंटी के साथ ही आक्रामक रूप अपनाते हुए शुरुआती 30 सेकंड में ही युस्ताकियो को एक फ्लाइंग नी से गिराने में समर्थ हुए।

“ग्रैविटी” ने अपने अनुभव से खुद को बचाया और रीयर-नेकेड चोक का भी प्रयास किया, लेकिन चीनी सनसनी ने अपनी ग्रैपलिंग क्षमता से खुद को छुड़ाया।

हू ने युस्ताकियो पर दबाव बनाना जारी रखा और अंततः 4:43 मिनट पर दाहिने हाथ से एक जोरदार हिट से नॉकआउट हासिल किया।

#2 उभरते सितारों की फाइट को जीतना

एक अनुभवी एथलीट को हराने के बाद, हू का अगला मैच जून 2023 में ONE Fight Night 11 में एक उभरते सितारे से था।

Fighting Bros Club के एथलीट का मुकाबला “डायनामिक” वू सुंग हूं से हुआ, जिन्होंने अपने पिछले मुकाबले में उच्च रैंकिंग वाले वाकामत्सु को मात दी थी।

हू ने शुरूआती राउंड में वू को गिरा दिया, लेकिन दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी मैच में बने रहे और वापसी कर अपनी ताकत दिखाई।

इस जोड़ी ने हर तरह से संघर्ष किया, अपने सभी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए आखिरी राउंड में एक-दूसरे पर धावा बोल दिया।

इस क्षण पर हू ने अपनी बेहतर कंडीशनिंग के साथ अपने खेल में एक और तत्व का प्रदर्शन किया।

28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी के कमजोर पड़ने पर गति बढ़ा दी, जिससे उन्हें 15 कठिन मिनटों के बाद विभाजित निर्णय से जीत मिली।

#3 एको रोनी सपुत्रा को पछाड़ना

हू ने पिछले अक्टूबर में ONE Fight Night 15 में एको रोनी सपुत्रा पर सबसे तेज-तर्रार फिनिश हासिल किया।

इंडोनेशियाई रेसलर ने इससे पहले अपनी पिछले आठ मुकाबलों में से सात में जीत हासिल की थी, जिसमें एकमात्र हार #3 रैंक के फ्लाइवेट स्टार डैनी “द किंग” किंगड के खिलाफ जजों के निर्णय से आई थी।

हालांकि, “वुल्फ वॉरियर” को सपुत्रा को हराने में केवल 63 सेकंड का समय लगा।

एक बार फिर उन्होंने आक्रामक शुरुआत की और अपने विरोधी पर फ्लाइंग नी और ताकतवर मुक्कों की बौछार कर दी और इस तरह उन्हें नॉकआउट हासिल करने में अधिक समय नहीं लगा।

हू ने अपने प्रतिद्वंद्वी को एक जोरदार किक मारकर चोट पहुंचाई और फिर एक लूपिंग लेफ्ट हुक से निशाना साधा, जिससे Evolve MMA के खिलाड़ी नीचे गिर गए।

और फिर दो मुक्कों से उन्होंने काम तमाम किया, जिससे ग्लोबल स्टेज पर “वुल्फ वॉरियर” का रिकॉर्ड 4-1 हो गया, जो ONE Hero Series में उनके पिछले 4-0 के स्कोर से जुड़ गया।

अब सात नॉकआउट्स के साथ कुल मिलाकर 12-4 के करियर रिकॉर्ड के साथ, हू ने फ्लाइवेट डिवीजन में अपना नाम बना लिया है, और मैकलेरन में एक विशिष्ट ग्रैपलर पर जीत से और भी फायदा पहुंचेगा।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
LeeWaka
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE 173 9 scaled