लियाम हैरिसन Vs. मुआंगथाई पीके.साइन्चाई को ONE में 2022 की मॉय थाई फाइट ऑफ द ईयर चुना गया

Liam Harrison Muangthai ONE156 1920X1280 31

लियाम हैरिसन और मुआंगथाई पीके.साइन्चाई के पहले राउंड में समाप्त हुए मैच को आने वाले काफी समय तक याद रखा जाएगा।

22 अप्रैल को ONE 156: Eersel vs. Sadikovic में 2 अनुभवी स्ट्राइकर्स की भिड़ंत केवल 139 सेकंड में समाप्त हो गई थी, जो कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैंस को हमेशा याद रहेगी।  

इस मैच के एक ही राउंड में इतना जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जो कई बार 5 राउंड्स तक चलने वाले मैचों में भी नहीं देखा जाता। इसलिए ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं कि हैरिसन और मुआंगथाई के मैच को ONE में 2022 की मॉय थाई फाइट ऑफ द ईयर चुना गया है।

“हिटमैन” ने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में खतरनाक अटैक करने का वादा किया था, लेकिन पहला दमदार अटैक थाई एथलीट की ओर से हुआ।

दोनों फाइटर्स ने लो किक्स और पंच लगाए, लेकिन “एल्बो ज़ोम्बी” की हाई किक मैच का पहला प्रभावशाली शॉट साबित हुआ, जिसके प्रभाव से हैरिसन नीचे जा गिरे।

Muangthai lands a head kick on Liam Harrison at ONE 156

Bad Company के स्टार खड़े हुए, लेकिन मुआंगथाई ने उन्हें जैब-क्रॉस कॉम्बिनेशन लगाकर दोबारा नॉकडाउन स्कोर किया।

ऐसा लगने लगा था जैसे PK.Saenchai टीम के एथलीट बहुत जल्दी मैच को समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन वो जल्दबाजी के चक्कर में लापरवाही कर बैठे।

“हिटमैन” ने मौका मिलते ही मुआंगथाई को खतरनाक राइट हैंड और उसके बाद लेफ्ट हुक लगाकर मैच का पासा ही पलट दिया।

Liam Harrison catches a ducking Muangthai with a strike at ONE 156

अब शिकारी से शिकार बन चुके “एल्बो ज़ोम्बी” ब्रिटिश एथलीट के पंचों का प्रभाव झेलने के बाद दोबारा खड़े हुए। इस बीच हुक-अपरकट-हुक से थाई स्टार एक बार फिर नॉकडाउन हुए और अब दोनों एथलीट्स 2-2 बार नॉकडाउन हो चुके थे।

मगर मैच का रुख हैरिसन के पक्ष में था। उन्होंने मौका मिलते ही एकसाथ कई पंच लगाए, जिनके प्रभाव से मुआंगथाई तीसरी बार मैट पर जा गिरे और इसी के साथ ब्रिटिश स्टार ने अपनी जीत सुनिश्चित की।

एक बार नॉकडाउन होने के बाद वापसी करना बहुत कठिन होता है, वहीं 2 बार मैट पर गिरने के बाद स्थिति और भी मुश्किल हो जाती है। मगर “हिटमैन” की प्रतिबद्धता ने उनकी शानदार वापसी करवाई, जो संभवत ही ONE के सबसे यादगार लम्हों में से एक के रूप में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Liam Harrison is pleased after his win at ONE 156

उन्हें इस जीत के लिए ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने 1 लाख यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिया।

अभी कह पाना मुश्किल है कि हैरिसन का अगला मैच कब होगा, लेकिन वो जब भी सर्कल में उतरेंगे फैंस को जबरदस्त एक्शन जरूर देखने को मिलेगा।

ONE में 2022 के अन्य शानदार मॉय थाई मुकाबले

मॉय थाई में और

AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled