ONE Fight Night 6: Superbon Vs. Allazov से जुड़े 4 सबसे बड़े सवाल

Superbon Singha Mawynn throws a left hand

ONE Championship साल 2023 की शुरुआत ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov से कर रहा है, जिसे शनिवार, 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में ऐसे कई मैच हैं जिन्हें फैंस बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे।

बड़े स्टार्स से भरे इस कार्ड को 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेंगे। इसके अलावा भी कई बड़े नाम इस इवेंट में फाइट करेंगे, जो अपने ONE करियर को आगे बढ़ाना चाहेंगे।

इन मैचों में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा इसलिए आइए जानते हैं ONE Fight Night 6 से जुड़े 4 सबसे बड़े सवालों के बारे में।

#1 क्या सुपरबोन के शानदार सफर का अंत कर पाएंगे अलाज़ोव?

थाई सुपरस्टार सुपरबोन सिंघा माविन ONE में आने के पहले और उसके बाद भी शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।

मौजूदा ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन को ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। इस मैच में दुनिया के 2 बेस्ट किकबॉक्सर्स आमने-सामने आ रहे होंगे।

सुपरबोन अभी 12 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं, जिनमें से आखिरी तीन जीत 3 महान स्ट्राइकर्स के खिलाफ आई हैं। मगर अलाज़ोव एक अलग किस्म के एथलीट हैं।

#1 रैंक के कंटेंडर का स्टाइल अनोखा है, जिसमें वो पंच और किक्स लगाते हैं जिनका प्रभाव क्षण भर में मैच का रुख बदल सकता है।

वर्ल्ड ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट जीतने के बाद “चिंगा” का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और अच्छी लय भी प्राप्त है। वो एक अनोखे स्ट्राइकर हैं, जो मौजूदा चैंपियन को हराने की काबिलियत रखते हैं।

सुपरबोन को हराना आसान नहीं होगा, लेकिन उनके चैलेंजर भी वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतने के मौके को खाली नहीं जाने देंगे।

#2 क्या ONE में सैम्बो को BJJ पर पहली जीत मिलेगी?

ONE Championship में अगले BJJ vs. सैम्बो मैच में अमेरिकी स्टार माइकी मुसुमेची को गंतुमूर बायनदुरेन के खिलाफ अपने ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा।

5 बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन मुसुमेची ने गी, नो-गी और सबमिशन ग्रैपलिंग प्रतियोगिताओं में बहुत कुछ हासिल किया है। वो अब दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन के टॉप पर हैं।

दूसरी ओर, 2022 कॉम्बैट सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन बायनदुरेन सर्कल में BJJ के खिलाफ सैम्बो की किस्मत को बदलना चाहेंगे क्योंकि जिउ-जित्सु एथलीट्स को अभी तक 3 जीत मिल चुकी हैं। मंगोलियाई स्टार के पास BJJ ब्राउन बेल्ट स्किल्स और MMA का अनुभव भी है और वो मुसुमेची के गेम से काफी हद तक वाकिफ हैं।

वो अगर अपने BJJ और सैम्बो गेम का मिश्रण करते हुए टेकडाउन, थ्रो और टॉप कंट्रोल में आ पाए तो उनके लिए “डार्थ रिगाटोनी” पर बढ़त बनाना आसान हो जाएगा। मगर सवाल ये है कि क्या वो अमेरिकी स्टार को चित कर पाएंगे।

#3 क्या किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंच पाएंगे रोडटंग?

रोडटंग जित्मुआंगनोन अभी #1 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सर हैं, लेकिन वो इस शनिवार सुपरलैक कियातमू9 और डेनियल पुएर्तस के बीच वेकेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे।

“द आयरन मैन” का सामना चीनी एथलीट जिदुओ यिबु से होगा और इस मैच में जीत के बाद उनका को-मेन इवेंट मुकाबले के प्रति नजरिया बदल जाएगा।

मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अभी तक मॉय थाई में अपने विरोधियों को डोमिनेट करते आए हैं और अब चीनी एथलीट को हराकर 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के लक्ष्य के करीब पहुंचना चाहते हैं।

मगर यही उनका एकमात्र लक्ष्य नहीं है। रोडटंग ने ये भी कहा कि वो MMA में भी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं।

क्या वो अब किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फोकस करेंगे, मॉय थाई टाइटल को डिफेंड करेंगे या MMA की ट्रेनिंग को ज्यादा समय देंगे?

#4 अपने MMA करियर की पहली हार झेलने के बाद टोनन कैसा प्रदर्शन करेंगे?

ऐसा कहा जाता है कि एक असली मार्शल आर्टिस्ट की निशानी ये होती है कि वो हार के प्रति कैसा रवैया रखता है। पिछले साल थान ली के खिलाफ ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हार के बाद BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर गैरी टोनन के पास मौका होगा कि वो जॉनी नुनेज को हराकर दोबारा अच्छी लय प्राप्त करें।

टोनन अभी #2 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर हैं और चैंपियनशिप जीतने की रेस में शामिल हैं। मगर उन्हें दूसरा वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलेगा या नहीं, ये बात उनके ONE FIght Night 6 के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।

क्या “द लॉयन किलर” उसी आत्मविश्वास के साथ फाइट कर पाएंगे, जैसे वो पहली हार झेलने से पहले किया करते थे। क्या वो अब भी ग्रैपलिंग करते वक्त दमदार स्ट्राइक्स का प्रभाव झेल सकते हैं।

नुनेज एक रेसलर हैं, जिससे उन्हें टोनन के साथ ग्रैपलिंग करने में आसानी होगी, लेकिन वो पंच भी लगाते हैं। “द लॉयन किलर” मानते हैं कि इसी समय पर उनकी स्किल्स सामने आएंगी।

इस मैच में जीत के बाद टोनन अच्छी लय प्राप्त कर लेंगे, लेकिन उन्हें लगातार दूसरी हार मिली तो उनके लिए दोबारा वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट तक पहुंचने का सफर कठिन हो जाएगा।

किकबॉक्सिंग में और

Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 42
Ham Seo Hee Itsuki Hirata ONE Fight Night 8 12
Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Danial Williams
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6 1920X1280 33
Itsuki Hirata Lin Heqin ONE on Prime Video 1
Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 14
Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6