तगड़ा हमला झेलने के बाद सोंग मिन जोंग ने चेन रुई को सबमिट किया

Chen Rui Song Min Jong ONE156 1920X1280 41

बेंटमवेट स्ट्राइकर “डबल हार्ट्स” सोंग मिन जोंग और “द घोस्ट” चेन रुई ने अपने MMA मुकाबले में पूरा जोर लगा देने का वादा किया था, लेकिन सोंग के शानदार ग्रैपलिंग गेम ने ONE 156: Eersel vs. Sadikovic के इस मुकाबले में उनको जीत दिला दी।

दक्षिण कोरियाई दिग्गज को कुछ ताकतवर शॉट्स तो सहने पड़े, लेकिन वो अपने मुकाबले में डटे रहे और अंतत: शुक्रवार, 22 अप्रैल को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में उन्होंने दूसरे राउंड में सबमिशन फिनिश करके विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

https://www.instagram.com/p/Ccp-OdXr_f4/

चेन ने आगे आकर पहले राउंड की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने तगड़े हुक्स और राइट ओवरहैंड का इस्तेमाल किया।

इसके जवाब में सोंग लगातार वार से बचने के लिए इधर से उधर होते रहे। साथ ही आक्रामक चीनी एथलीट को दूर रखने के लिए बीच-बीच में जैब चलाते रहे।

इसके बाद “डबल हार्ट्स” ने अपने विरोधी को दो बार टेकडाउन किया और टॉप पोजिशन से कुछ ग्राउंड एंड पाउंड लगाए, जिससे वो धीमे पड़ गए। हालांकि, हर बार चेन वापस आने और अपनी लय पकड़ने की कोशिश करते रहे, जिस पर वो अपना मजबूत राइट हैंड नॉकआउट की तलाश में चलाते रहे।

Chen Rui and Song Min Jong

दूसरे राउंड की शुरुआत में दोनों स्ट्राइकर्स ने एक-दूसरे पर वार की बौछार कर दी और Chengdu Ashura Fight Club के प्रतिनिधि ने सोंग को छकाते हुए राइट अपरकट और ओवरहैंड लगा दिए।

वहीं दूसरी ओर “डबल हार्ट्स” ने इन हमलों से बचने के लिए साउथ पॉ स्टांस (बाएं हाथ) की पोजिशन से स्ट्रेट शॉट्स लगाए।

इसके बाद उन्होंने पीछे से एक स्ट्रेट लेफ्ट लगाया, जिसके चलते दक्षिण कोरियाई एथलीट ने चेन को जमीन पर गिरा दिया। उन्होंने जब फिर उठने की कोशिश की तो उन्हें फिर से गिरा दिया।

Song Min Jong tries to take the back of Chen Rui at ONE 156

वहां से 30 साल के एथलीट ने आगे बढ़ते हुए साइड कंट्रोल से बैक कंट्रोल हासिल कर लिया। फिर उन्होंने “द घोस्ट” को कड़े रीयर-नेकेड चोक में फंसा लिया, जिससे वो दूसरे राउंड में 4:26 मिनट पर अचेत हो गए।

इस तगड़े सबमिशन ने सोंग को लगातार दूसरी जीत और पूरे करियर में 13वीं जीत हासिल करने में मदद की। हालांकि, वो हमेशा के लिए अलविदा कहने जा रहे थे, लेकिन Monster House के प्रतिनिधि अपनी वापसी से काफी खुश हैं और अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं।

उन्होंने ONE के कॉमेंटेटर मिच चिल्सन को बताया, “मैं जीतने में कामयाब रहा इसलिए मुझे एक और मौका दिया जाना चाहिए। मैं सोच रहा हूं कि मेरा अगला मुकाबला रिटायरमेंट बाउट हो सकता है तो देखते हैं कि वो बाउट कैसी रहती है।”

Song Min Jong is victorious against Chen Rui at ONE 156

न्यूज़ में और

Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Maurice Abevi Zhang Lipeng ONE Fight Night 22 41 scaled
Tye Ruotolo Jozef Chen ONE Fight Night 23 4
Liam Nolan Ali Aliev ONE Fight Night 18 39 scaled
Sean Climaco Diego Paez ONE Fight Night 28 30 scaled
Giancarlo Bodoni and Rafael Lovato Jr
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Liam Nolan Nauzet Trujillo ONE Fight Night 19 39 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Alessio Malatesta Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 96 18 scaled