शिर कोहेन का लक्ष्य एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को मात देकर खिताब हासिल करना – ‘चैंपियनशिप फाइट के लिए तैयार’

शिर कोहेन अपने प्रोफेशनल करियर की सबसे बड़ी और जीवन बदल देने वाली फाइट के लिए तैयारी कर रही हैं।
युवा इसराइली एथलीट का सामना शनिवार, 7 जून को ONE Fight Night 32 के मेन इवेंट में ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए लंबे समय से चैंपियन बनी हुईं एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ से होगा।
ये मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया जाएगा और एक अनुभवी चैंपियन का सामना जीत के लिए भूखी चैलेंजर से होगा।
कोहेन का सामना चैंपियन से मार्च में होना था, लेकिन टखने में लगी चोट के चलते मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाईं।
उन्होंने onefc.com को बताया कि ये बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है:
“जिंदगी तब से बहुत जटिल हो गई है। पिछले सात महीनों में मैं चोटिल रही हूं। मैं रिकवर हो रही थी। मैं इसराइल में घर पर अपने परिवार के साथ कुछ चुनौतियों से निपट रही थी। बहुत सारी चीजें हुईं और मुझे लगता है कि ये मेरी जिंदगी के सबसे कठिन समय में से एक था।”
24 वर्षीय कोहेन दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में शामिल होने के बाद से शानदार रही हैं।
उन्होंने Road to ONE: Thailand टूर्नामेंट को जीतकर मेन रोस्टर का टिकट कटाया था और ONE Championship में आने के बाद तीन धमाकेदार जीत अपने नाम कीं।
मशहूर स्कॉटिश स्टार एमी पिर्नी पर चौंकाने वाली जीत के बाद कोहेन इस वर्ल्ड टाइटल मैच में आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी:
“पहले मुझे लगता था कि शायद और भी फाइट्स होंगी। लेकिन मैं अपने दिमाग में एक चैंपियनशिप फाइट के लिए तैयार थी।”
चोट से रिकवरी और लंबे रिहैबिलिटेशन के बाद कोहेन की नजरें रोड्रीगेज़ पर टिक गई हैं, जो पांच साल से ज्यादा समय से अपने खिताब को हारी नहीं हैं।
वहीं इसराइली स्टार किकबॉक्सिंग बैकग्राउंड से आती हैं और थाईलैंड के पटाया स्थित Fairtex Training Center में अपनी स्किल्स को धार दे रही हैं।
कोहेन ने अपनी ब्राजीलियाई प्रतिद्वंदी की तारीफ करते हुए कहा:
“रॉड्रीगेज़ बहुत तकनीकी और तेज हैं और उनके मॉय थाई हथियार बहुत अच्छे हैं। वो बहुत अनुभवी भी हैं। वो मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं खासकर मॉय थाई नियमों के तहत। वो बहुत अच्छी और बहुत मजबूत है।”
स्टैम्प का बदला लेने पर नजर
तीन खेलों की पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स की ट्रेनिंग पार्टनर और करीबी दोस्त होने के नाते शिर कोहेन उनकी हार का हिसाब बराबर करना चाहती हैं क्योंकि थाई मेगास्टार को 2020 में एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ एटमवेट मॉय थाई खिताब गंवाना पड़ा था।
वो वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए प्रेरित और प्रतिबद्ध हैं और ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को दोबारा Fairtex जिम में लाना चाहती हैं:
“मुझे दबाव महसूस नहीं होता। ये मुझे और ज्यादा प्रेरित करता है क्योंकि अगर मैं स्टैम्प और टीम के लिए ये हासिल कर सकूं तो मुझे अपने आप पर गर्व होगा।”
अगर वो 7 जून को रोड्रीगेज़ को पराजित कर पाईं तो कोहेन पहली इसराइली ONE वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगी।
शानदार बॉक्सिंग स्किल्स, बेहतरीन फुटवर्क और स्टैमिना के चलते कोहेन ब्राजीलियाई चैंपियन के क्लिंच गेम और घातक एल्बोज़ को काउंटर करने पर काम कर रही हैं।
कोहेन ने बताया:
“मेरा फुटवर्क और बॉक्सिंग (मेरे सबसे बड़े फायदे हैं)। मैं इनका इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगी। मैं जीतना चाहती हूं। ये मायने नहीं रखता कि कैसे या किस तरह से। जब मैं वहां होंगी तो देखूंगी।
“मैं दूसरी फाइटर्स से अलग नहीं हूं। मैं खास नहीं हूं, लेकिन मैं बस मेहनत करती हूं और मैं अपनी पूरी ताकत लगा देती हूं। मेरे अंदर एक बड़ा लक्ष्य है और मुझे ये लक्ष्य हासिल करना है।”