प्राजनचाई ने ONE Fight Night 28 में धमाकेदार प्रदर्शन कर स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का बचाव किया

प्राजनचाई पीके साइन्चाई ने दिखाया कि क्यों उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मॉय थाई फाइटर्स में की जाती है।
दो खेलों के चैंपियन ने शनिवार, 8 फरवरी को हुए ONE Fight Night 28 में चैलेंजर “एल जेफे” एलिस बद्र बारबोज़ा को हराकर ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का शानदार तरीके से बचाव किया।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए मेन इवेंट मैच के चौथ राउंड में प्राजनचाई ने 1:55 मिनट पर तकनीकी नॉकआउट से जीत अपने नाम की।

पहले राउंड में थाई लैजेंड ने बारबोज़ा पर जैब से वार किए। उन्होंने इंग्लिश स्टार के पलटवार का इंतजार किया और फिर बाद कैच और काउंटर की रणनीति पर काम शुरु कर दिया।
बारबोज़ा ने दम दिखाते हुए खड़े रहकर प्राजनचाई के साथ पंचों का आदान-प्रदान किया। लेकिन फाइट के दूसरे राउंड में पहुंचने पर थाई स्ट्राइकर का आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा था।
मौजूदा ONE वर्ल्ड चैंपियन ने “एल जेफे” पर सटीकता के साथ वार किए। उन्होंने लगातार एल्बो और पंचों से दबाव बनाया। तीन राउंड और नौ मिनट के एक्शन के बाद बारबोज़ा के चेहरे की रंगत साफ बयां कर रही थी कि उनका सामना करीब 400 फाइट्स कर चुके सुपरस्टार से हो रहा है।
जीत की पटकथा चौथे राउंड में लिखी गई, जब प्राजनचाई ने दमदार एल्बो लगाकर बारबोज़ा की आंख के ऊपर चोट पहुंचाई।
रेफरी ओलिवियर कोस्ट ने मैच को रोका और रिंगसाइड मौजूद डॉक्टर ने “एल जेफे” की चोट को जांचा। डॉक्टर की सलाह के बाद रेफरी ने प्राजनचाई को स्टॉपेज से विजेता घोषित किया।
ये थाई योद्धा के करियर की 344वीं जीत रही। इसी के साथ 30 वर्षीय स्टार ने ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 1 लाख यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल किया। और PK Saenchai Muaythaigym के एथलीट अब भी ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं।