ONE Championship शुक्रवार, 6 जून को एशिया प्राइमटाइम इवेंट के साथ इस महीने के डबलहेडर की शुरुआत करने जा रहा है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले ONE Friday Fights 111 में मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA के धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे, जिसमें शामिल स्टार्स मेन रोस्टर का हिस्सा बनने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में दो बार के Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटसुकुमविट बोई बांगना का सामना रोमानियाई स्टार सिल्वियू वितेज़ से फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होगा।
इसके अलावा फीचर फाइट में फिलीपींस की कॉन्ट्रैक्टेड एथलीट इसले एरिका बोमोगाओ 103-पाउंड मॉय थाई मैच में स्पेन की नेरिया रूबियो से टक्कर लेती दिखेंगी।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
पेटसुकुमविट बोई बांगना ने
सिल्वियू “हिटमैन” वितेज़ को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:40 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
पोमपेट पैंथोंगजिम ने
पुएंगलुआंग बानराम्बा को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:47 मिनट में
कैचवेट (137 LBS) मॉय थाई
सोनराक फेयरटेक्स ने
पेटविचिट सिंघा माविन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (130 LBS) मॉय थाई
वटचाराफोन सिंघा माविन ने
पेटपायाथाई सैंगमोराकोट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (136 LBS) मॉय थाई
कोरपाई सोर यिंगचारोएनकार्नचांग ने
जाओपुएनयाई कियटकोंगक्रिएंगक्राई को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:43 मिनट में
कैचवेट (118 LBS) मॉय थाई
आंद्री मेज़ेंट्सेव ने
लान्याकेउ टोर सिलापोन को विभाजित निर्णय से हराया
कैचवेट (103 LBS) मॉय थाई
इसले एरिका बोमोगाओ ने
नेरिया रूबियो को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:05 मिनट में
फेदरवेट मॉय थाई
माइकल बारानोव ने
एंजल “आयरनसाइड” बौज़ा को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:17 मिनट में
लाइटवेट मॉय थाई
मक्सिम बखतिन ने
जेवियर “यियो” अपारिसियो को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:17 मिनट में
कैचवेट (100 LBS) किकबॉक्सिंग
“बुलेट प्रिंसेस” मिसाकी ने
रैन लोंगशु को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट MMA
इमरान सतिएव ने
झोखर इसकिएव को विभाजित निर्णय से हराया
फेदरवेट MMA
सिया माटसुडा ने
बिलाल “लोन वुल्फ” हुसैन को सबमिशन (किमुरा) से हराया - दूसरे राउंड के 1:10 मिनट में