23 मई को ONE Championship की एक बेहतरीन वीकली एशिया प्राइमटाइम इवेंट सीरीज के साथ वापसी हो रही है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 109 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय फैन फेवरेट और उभरते हुए स्टार्स छह अंकों की राशि वाला मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मॉय थाई मेन इवेंट में थाई सनसनी योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री लगातार छह फाइट अपने नाम करन के बाद अल्जीरियाई सनसनी ब्रीस डेल्वाल का सामना करेंगे, जो कि 2019 और 2020 में दो शानदार मुकाबलों का हिस्सा बनने के बाद वापसी कर रहे हैं।
इसके अलावा कार्ड में जापानी किकबॉक्सिंग स्टार्स के बहुप्रतीक्षित डेब्यू देखने को मिलेंगे। काइटो का सामना अपराजित रूसी स्ट्राइकर एल्ब्रस ओसमानोव और युकी योज़ा का सामना ईरानी स्टार मोहम्मद सियासरानी से होगा।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
बेंटमवेट मॉय थाई
योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री ने
ब्रीस “द ट्रक” डेल्वाल को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
वुटिक्राई वोर चक्रावट ने
ईह मवी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:37 मिनट में
कैचवेट (141 LBS) मॉय थाई
चामा सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप ने
सुपरजेंग टीडेड99 को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 1:57 मिनट में
कैचवेट (129 LBS) मॉय थाई
डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन ने
योडथोंगथाई सोर सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
बेरनुएंग सोर सलाचीप ने
चाथाई बैंग साइन फाइट क्लब को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:10 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
अलेसियो मालाटेस्टा ने
कैम्पीटवाडा सिथीकुल को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:28 मिनट में
कैचवेट (132 LBS) मॉय थाई
अपिवट सोर सोमनक ने
जैकब “सॉम्बैट” थॉम्पसन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
युकी योज़ा ने
एल्ब्रस “द समुराई” ओसमानोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
मोहम्मद सियासरानी ने
काइटो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट MMA
टोरेप्ची डोंगक ने
मार्विन “ग्रीन गॉबलिन” क्विरांटे को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:01 मिनट में
फ्लाइवेट MMA
शहज़ादा अताएव ने
जॉन क्लॉड सैकलेग को सबमिशन (आर्मबार) से हराया - दूसरे राउंड के 3:47 मिनट में