23 मई को ONE Championship की एक बेहतरीन वीकली एशिया प्राइमटाइम इवेंट सीरीज के साथ वापसी हो रही है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 109 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय फैन फेवरेट और उभरते हुए स्टार्स छह अंकों की राशि वाला मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मॉय थाई मेन इवेंट में थाई सनसनी योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री लगातार छह फाइट अपने नाम करन के बाद अल्जीरियाई सनसनी ब्रीस डेल्वाल का सामना करेंगे, जो कि 2019 और 2020 में दो शानदार मुकाबलों का हिस्सा बनने के बाद वापसी कर रहे हैं।
इसके अलावा कार्ड में जापानी किकबॉक्सिंग स्टार्स के बहुप्रतीक्षित डेब्यू देखने को मिलेंगे। काइटो का सामना अपराजित रूसी स्ट्राइकर एल्ब्रस ओसमानोव और युकी योज़ा का सामना ईरानी स्टार मोहम्मद सियासरानी से होगा।
भारत में ONE Friday Fights 109 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।