ONE Friday Fights 109 में डेब्यू से पहले किकबॉक्सिंग स्टार युकी योज़ा के बारे में 5 दिलचस्प बातें जानिए

जापानी नॉकआउट आर्टिस्ट युकी योज़ा अपनी घातक स्ट्राइकिंग के साथ जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में प्रवेश करने जा रहे हैं।
उनका सामना 23 मार्च को होने वाले ONE Friday Fights 109 के बेंटमवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में अपराजित रूसी सनसनी एल्ब्रस “द समुराई” ओसमानोव से होगा। ये फाइट एशिया प्राइमटाइम पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित की जाएगी।
आइए इससे पहले कि 27 वर्षीय स्टार अपना डेब्यू करें, उनके बारे में खास बातें जानते हैं।
#1 वो एक K-1 चैंपियन हैं
योज़ा ने मार्च 2023 में K-1 लाइटवेट खिताब जीतकर खुद को देश के सबसे सम्मानित फाइटर्स में से एक बनाया।
इस टाइटल जीत ने योज़ा का दर्जा एक टॉप प्रतियोगी के रूप में साबित कर दिया।
इसके बाद उन्होंने अपने खिताब को कई मौकों पर डिफेंड किया और साबित किया है कि वो अब ONE Championship में आकर सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स से भिड़ने के लिए तैयार हो चुके हैं।
#2 एक पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन को हराया
योज़ा अपने करियर में एक हाई प्रोफाइल जीत हासिल करने के बाद ONE डेब्यू करेंगे। उन्होंने सितंबर 2024 में पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेचडम पेटयिंडी एकेडमी को पराजित किया था।
जापानी स्ट्राइकर ने तीसरे राउंड में थाई दिग्गज को लेग किक्स लगाकर ढेर किया और इसके जरिए उन्हें अपनी नॉकआउट पावर और तकनीकी सटीकता का नमूना पेश किया।
उस प्रदर्शन ने किकबॉक्सिंग जगत में तहलका मचा दिया था और उनके K-1 करियर का शानदार अंजाम था।
#3 जापान में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स के साथ ट्रेनिंग
योज़ा टोक्यो स्थित Team Vasileus में वर्ल्ड क्लास एथलीट्स के साथ अपनी स्किल्स को धार देते हैं। इसमें जापानी मेगास्टार टकेरु सेगावा और मौजूदा ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन मासाकी नोइरी के नाम शामिल हैं।
इतने प्रतिभाशाली एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करने की वजह से उन्हें अपनी स्किल्स को ऊपर ले जाने में फायदा मिला है और वो उन्हें ONE में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे।
#4 क्योकुशिन कराटे के महारथी
ढेर सारे जापानी फाइटर्स की तरह ही योज़ा की स्ट्राइकिंग की नींव क्योकुशिन कराटे से पड़ी थी।
प्रोफेशनल किकबॉक्सिंग में कदम रखने से पहले उन्होंने इस खेल में बहुत खिताब जीते और खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कराटे एथलीट्स में से एक साबित किया।
कराटे बैकग्राउंड उनके स्टाइल में साफ झलकता है क्योंकि दूरी बनाना, टाइमिंग और घातक किकिंग तकनीक से उन्होंने किकबॉक्सिंग में बढ़िया तालमेल बैठाया है।
#5 शानदार फाइटिंग स्टाइल
योज़ा के फाइटिंग स्टाइल का सबसे खास पहलू ये है कि वो लगातार दबाव बनाकर रखते हैं और विरोधी के लिए किसी बुरे सपने की तरह साबित होते हैं।
खास बात ये है कि वो कभी अटैक से पीछे नहीं हटते और शुरुआत से ही नॉकआउट की तलाश करने लग जाते हैं, जो कि उनकी शानदार काबिलियत दिखाता है।
मैच के दौरान गेम प्लान में बदलाव करने की बेहतरीन क्षमता उनकी मानसिक मजबूती को दर्शाती है। ये बातें योज़ा को ONE में शामिल हुआ लाजवाब एथलीट बनाती हैं।