युकी योज़ा ने ONE डेब्यू में अपराजित एल्ब्रस ओसमानोव पर दबदबा बनाने का वादा किया – ‘उनका हौसला तोड़ना चाहता हूं’

मशहूर जापानी स्ट्राइकर युकी योज़ा ONE Friday Fights 109 में अपराजित रूसी स्टार एल्ब्रस “द समुराई” ओसमानोव के खिलाफ ONE डेब्यू करेंगे।
पूर्व K-1 चैंपियन और ढेर सारे अनुभव वाले योज़ा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले बेंटमवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में अपनी धमाकेदार छाप छोड़ने उतरेंगे।
योज़ा नामी Team Vasileus में जापानी मेगास्टार टकेरु सेगावा और मौजूदा ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन मासाकी नोइरी के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
इन शानदार एथलीट्स के साथ की वजह से वो अपने प्रमोशनल डेब्यू को लेकर शानदार फॉर्म में होंगे और अपने विरोधी को उनके करियर की पहली हार का स्वाद चखाना चाहेंगे।
27 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट ने हाल ही में onefc.com से बात करते हुए ओसमानोव के साथ होने वाले मैच के बारे में बताया:
“ये बहुप्रतीक्षित ONE डेब्यू मेरे लिए बहुत रोमांचक है, लेकिन मुझे ये भी पता है कि फैंस की उम्मीदें भी उतनी ही ज्यादा हैं। मैं पूरी तरह से दबदबा बनाना चाहता हूं और बेल्ट तक पहुंचने का सबसे छोटा रास्ता अपनाना चाहूंगा।”
योज़ा ने बताया कि उन्होंने “द समुराई” के स्टाइल का करीब से अध्ययन किया है और मानते हैं कि रूसी पावरहाउस उनके लिए सही प्रतिद्वंदी होंगे।
ओसमानोव ONE Friday Fights में अभी तक बेहद शानदार रहे हैं। योज़ा का मानना है कि वो अपने विरोधी के किसी भी वार से निपट सकते हैं।
जापानी किकबॉक्सर ने कहा:
“[ओसमानोव] मुझे सच में एक ‘रूसी कराटे फाइटर’ का इम्प्रेशन देते हैं। वो किसी भी दूरी से स्पिनिंग बैक किक मार सकते हैं और वो शारीरिक रूप से मजबूत हैं। मैं कराटे स्टाइल के फाइटर्स के खिलाफ बहुत अच्छा हूं इसलिए मुझे लगता है कि ये मेरे लिए एक बढ़िया मुकाबला है।”
योज़ा ने नाम अपने करियर में कई सारे यादगार नॉकआउट हैं। हालांकि, वो ONE Friday Fights 109 में एक और शानदार फिनिश अर्जित करना चाहेंगे और हर तरह की चुनौती के लिए तैयारी कर रहे हैं।
आखिर में योज़ा का मानना है कि उनका स्टाइल और फिनिशिंग की क्षमता मैच में अंतर पैदा करेगी:
“मैंने तीन राउंड की फाइट के लिए तैयारी की है, अगर ये जजों के निर्णय तक जाता है। लेकिन, मेरा टारगेट सिर्फ नॉकआउट का है इसलिए मैं तीन मिनट के पूरे तीन राउंड का इस्तेमाल करना चाहता हूं ताकि उन्हें फिनिश कर सकूं। उन्हें सिर्फ नॉकआउट करने के बजाय मैं उनका हौसला तोड़ना चाहता हूं।”
योज़ा को अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा
अपने करियर के इतने बड़े मौके को लेकर युकी योज़ा का कहना है कि वो ट्रेनिंग कैंप में तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उन्होंने खासतौर पर एल्ब्रस ओसमानोव के घातक हथियारों को काउंटर करने का प्लान बनाया है और उसी रणनीति पर काम करना चाहेंगे।
योज़ा ने अपनी तैयारी के बारे में कहा:
“उनकी दमदार स्पीड ऐसी चीज है जिसे मैं तब तक पूरी तरह से नाप नहीं सकता, जब तक हम एक-दूसरे का सामना नहीं कर लेते। ऐसे में मैं उन्हें हाई लेवल पर विजुअलाइज करने की कोशिश कर रहा हूं। अगर वो मेरी कल्पना से ज्यादा ताकतवर होंगे तो मैं घबरा सकता हूं इसलिए मैं उन्हें बेहद मजबूत रूप में देख रहा हूं।
“इसके अलावा उनकी शारीरिक ताकत – ये ऐसी चीज है जिसे आप तब तक नहीं जान सकते, जब तक फाइट शुरु न हो जाए। हालांकि, मैंने इन बातों को ध्यान में रखकर ट्रेनिंग की है इसलिए मुझे नहीं लगता कि वो मेरी उम्मीदों से ज्यादा होंगे।”
योज़ा की दृढ़ मानसिकता में तेजी से विकास हुआ और इसका श्रेय साथी जापानी स्ट्राइकर्स को भी जाता है।
जापानी सुपरस्टार ने माना है कि शुरुआत में उन्हें ONE की ग्लोबल स्टेज और अपने विरोधी के बेदाग रिकॉर्ड से थोड़ी घबराहट हुई थी।
लेकिन घंटों की कड़ी मेहनत और ओसमानोव की फाइट्स का विश्लेषण करने के बाद योज़ा को भरोसा है कि वो 23 मार्च को जीतेंगे:
“जब पहली बार फाइट का ऐलान हुआ तो मुझे लगा था कि वो एक मुश्किल प्रतिद्वंदी होंगे, खासकर ONE के स्कोरिंग सिस्टम को देखते हुए। लेकिन जिस ट्रेनिंग से मैं गुजरा हूं, उसके बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है और अब मुझे लगता है कि मैं नहीं हारूंगा चाहे फाइट किसी भी तरफ जाए।”