ONE Championship की 16 मई को एक बार फिर धमाकेदार इवेंट के साथ वापसी होने जा रही है, जहां उभरते हुए स्टार प्रमोशन के ग्लोबल रोस्टर के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Friday Fights 108 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA के 12 जोरदार मैच शामिल हैं।
मेन इवेंट में दो थाई फैन फेवरेट स्टार्स के बीच स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई चानेडोनमुएंग की टक्कर चोकप्रीचा पीके साइन्चाई से होगी।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
कोंगचाई चानेडोनमुएंग ने
चोकप्रीचा पीके साइन्चाई को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:26 मिनट में
कैचवेट (127 LBS) मॉय थाई
लॉन्गर्न पेसैसी ने
बूनचोट सोर बूनमीरिट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (124 LBS) मॉय थाई
ऐकालैक सोर समार्नगार्मेंट ने
सोंगपयाक जेपी पावर को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:28 मिनट में
कैचवेट (126 LBS) मॉय थाई
ब्राजील एक्मुआंगनोन ने
लेकला बीएस मॉय थाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
पेटनाया बैंग साइन फाइट क्लब ने
महेसुआन एक्मुआंगनोन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (117 LBS) मॉय थाई
पेट फेयरटेक्स ने
पेटनारुआंग सोर रुंगसैक को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:12 मिनट में
लाइटवेट मॉय थाई
टेंगनुएंग फेयरटेक्स ने
जर्मेन क्पोगहोमौ को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:08 मिनट में
कैचवेट (122 LBS) मॉय थाई
माजिद करीमी ने
मिस्टरकीन बैंग साइन फाइट क्लब को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:19 मिनट में
कैचवेट (132 LBS) मॉय थाई
मोहम्मद “बुचर” अली ने
नोंग ओह लाओलेनशैंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
अकिटो नाकाशिमा ने
लिउ जन्चाओ को विभाजित निर्णय से हराया
फेदरवेट MMA
अलेक्सांद्रे खान ने
योवानिस डेक्रोज़ को सबमिशन (आर्म-ट्रायंगल चोक) से हराया - दूसरे राउंड के 3:55 मिनट में
वेल्टरवेट MMA
रुसलान अर्सलानगिरीव ने
बिस्मार्क गोमेस को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - पहले राउंड के 0:54 मिनट में