ONE: BIG BANG II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, हैगर्टी Vs. नाइटो
![201211 SG web 1800x1200px](https://cdn.onefc.com/wp-content/uploads/sites/7/2020/02/201211-SG-web-1800x1200px.jpg)
BIG BANG इवेंट सीरीज के शानदार समापन के लिए ONE Championship ने कमर कस ली है।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE: BIG BANG II का प्रसारण किया जाएगा, जिसे पहले ही सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से रिकॉर्ड किया जा चुका है।
मेन इवेंट मैच में पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी का सामना तेजी से आगे बढ़ते हुए जापानी सुपरस्टार टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो से होगा।
को-मेन इवेंट की बात करें तो #1 रैंक के लाइटवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन की भिड़ंत #5 रैंक के कंटेंडर इलियट “द ड्रैगन” कॉम्पटन से होगी।
आप मैचों के नतीजे और हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।