कोंगथोरानी ने नोंग-ओ के खिलाफ मिली शानदार जीत पर बात की – ‘मेरे हथियार और अटैक उनसे ज्यादा सटीक थे’

टॉप-5 फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर कोंगथोरानी सोर सोमाई ने ONE Fight Night 28 में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की, जब उन्होंने पूर्व बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा को विभाजित निर्णय से हराया।
8 फरवरी को हुए फ्लाइवेट मुकाबले में मॉय थाई के दो सबसे तकनीकी फाइटर्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में थाई स्टार्स ने तीनों राउंड्स तक जबरदस्त वार-पलटवार किए।
जहां एक तरफ नोंग-ओ को बॉक्सिंग में सफलता हासिल हुई, वहीं कोंगथोरानी ने फाइट के दौरान टीप, लॉन्ग रेंज से किक्स और घातक एल्बोज़ लगाईं।
Sor Sommai टीम के स्टार ने जजों के निर्णय से आई जीत के बारे में onefc.com को बताया:
“मेरे नाम की घोषणा होने से पहले ही मैं पूरी तरह से आश्वस्त था क्योंकि मुझे लगा था कि मेरे हथियार और अटैक उनसे ज्यादा सटीक थे।”
यकीनन, कोंगथोरानी ने 38 वर्षीय नोंग-ओ के ONE फ्लाइवेट डेब्यू का मजा किरकिरा कर दिया। 28 वर्षीय स्टार बहुत लंबे समय से दिग्गज के खेल को देखते आ रहे हैं।
उन्होंने बताया:
“मैं नोंग-ओ का काफी लंबे समय से फैन रहा हूं। मैंने जब से मॉय थाई शुरु किया, तब से उनका फैन हूं।”
इस जीत के साथ उन्होंने साबित कर दिया है कि उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टार्स से टक्कर लेने की तकनीक, फाइट आईक्यू और दृढ़ इच्छा-शक्ति है।
इसके साथ उनकी लगातार जीत का सिलसिला तीन हो गया है और उन्होंने खुद को बड़े मैचों के लिए आगे कर दिया है।
मॉय थाई के दिग्गज को हराने के बाद कोंगथोरानी ने अपने समर्थकों का धन्यवाद करने में देरी नहीं की:
“मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। मुझे हौसला और समर्थन देने के लिए फैंस और मेरे परिवार का धन्यवाद। और मेरे जिम, मेरी टीम और सभी का शुक्रिया।”
कोंगथोरानी ने संभावित फाइट्स को लेकर बात की
भविष्य के लिए कोंगथोरानी के पास संभावित प्रतिद्वंदियों की कोई कमी नहीं है।
उनमें से एक मैच दो खेलों के विजेता और #2 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ हो सकता है। “द किकिंग मशीन” 23 मार्च को होने वाले ONE 172: Takeru vs. Rodtang में अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे। लेकिन वो फ्लाइवेट में वापसी कर वेकेंट (रिक्त) खिताब के लिए भी चैलेंज कर सकते हैं।
कोंगथोरानी उन चुनिंदा फाइटर्स में से एक हैं, जिन्हें ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच मिल सकता है और वो जून 2024 में सुपरलैक के हाथों मिली हार का हिसाब बराबर करने के लिए उत्सुक होंगे:
“हां, मैं तैयार हूं। मैं जानता हूं कि इस मैच के लिए बहुत कड़ी ट्रेनिंग करूंगा ताकि मुझे रीमैच में जीत मिल सके।”
भले ही उनका सामना सुपरलैक से ना हो, लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे कोंगथोरानी वेकेंट ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को पाने के लिए किसी से भी भिड़ने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं ONE Championship में ये साबित करने के लिए हूं कि लोग जान सकें मैं कितना अच्छा (फाइटर) हूं। तो मैं (वर्ल्ड टाइटल मैच में) किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हूं।”