ONE 168: Denver में केड रुओटोलो से सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल सुपर-फाइट में भिड़ेंगे माइकी मुसुमेची

MikeyMusumeci KadeRuotolo 1200X800

सबमिशन ग्रैपलिंग इतिहास के सबसे बड़े मैचों में से एक को ONE 168: Denver के लिए बुक कर दिया गया है।

शनिवार, 7 सितंबर को मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो को उनके खिताब के लिए चैलेंज करेंगे।

ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला ONE की अमेरिका में हो रही वापसी के दौरान डेनवर, कोलोराडो के बॉल एरीना में होगा।

ONE Championship में दोनों ही सुपरस्टार्स अभी तक अपराजित हैं और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड सबमिशन ग्रैपलर्स में गिना जाता है।

पांच बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन मुसुमेची अप्रैल 2022 में किए गए प्रमोशनल डेब्यू के बाद से ही शानदार रहे हैं। 27 वर्षीय सुपरस्टार ने संगठन में लगातार छह मैचों को जीता, जिसमें तीन हाइलाइट-रील सबमिशन भी शामिल हैं।

न्यू जर्सी निवासी एथलीट तीन भार वर्ग ऊपर जाकर दो डिविजन के वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रयास करेंगे। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं होगा, जब वो अपने से ज्यादा भार वर्ग वाले एथलीट का सामना करेंगे।

हाल ही में मुसुमेची ने पूर्व ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन शिन्या एओकी को टक्कर देते हुए उन्हीं के ट्रेडमार्क “एओकी लॉक” से हराया था।

वहीं बात करें 21 वर्षीय रुओटोलो की तो वो भी दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अभी तक शानदार रहे हैं।

मुसुमेची की तरह ही उनका ONE रिकॉर्ड 6-0 है और वो अक्टूबर 2022 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से अपने खिताब को तीन बार कामयाबी के साथ डिफेंड कर चुके हैं।

सबसे युवा ADCC वर्ल्ड चैंपियन और ONE Fight Night 21 में फ्रांसिस्को लो को सबमिशन से हराने वाले कैलिफोर्नियाई ग्रैपलर को अपनी शानदार उपलब्धियों, सबमिशन ढूंढ़ने की काबिलियत और अनोखे स्टाइल के लिए जाना जाता है।

दोनों ही ग्रैपलर्स के पास शानदार तकनीक और फिनिश करने की काबिलियत है। ऐसे में फैंस को वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन मैच में धमाकेदार एक्शन की उम्मीद करनी चाहिए।

वहीं मुसुमेची और रुओटोलो दोनों इस मुकाबले से पहले अपने-अपने मैचों में उतरेंगे।

8 जून को होने वाले ONE 167: Stamp vs. Zamboanga में “डार्थ रिगाटोनी” का सामना ब्राजीलियाई स्टार गेब्रियल सूसा से होगा, ये वही शख्स हैं, जिन्होंने मुसुमेची को आखिरी बार सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में हराया था। ये मुकाबला बेंटमवेट डिविजन में होगा।

उसी इवेंट में रुओटोलो 4-औंस के ग्लव्स पहनकर हवाई के फाइटर ब्लेक कूपर के खिलाफ अपना MMA डेब्यू करेंगे।

न्यूज़ में और

Smilla Sundell Natalia Diachkova ONE Fight Night 22 2
Dmitry Menshikov Mouhcine Chafi ONE Fight Night 17 37 scaled
Duangsompong Jitmuangnon Petsukumvit Boi Bangna ONE Friday Fights 61 17
SmillaSundell NataliaDiachkova Faceoff 1920X1280
Petsukumvit Duangsompong
Capitan Petchyindee Hiroki Akimoto ONE X 1920X1280 59
Dmitry Menshikov Mouhcine Chafi ONE Fight Night 17 17 scaled
Oh Ho Taek Akbar Abdullaev ONE Fight Night 8 34
Kairat Akhmetov Reece McLaren ONE Fight Night 10 67
Rungrawee Sitsongpeenong Shakir Al Tekreeti ONE Fight Night 18 21 scaled
Bianca Basilio Tammi Musumeci ONE Fight Night 8 12
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 14 scaled