सपुत्रा को थकाने के बाद फिनिश करना चाहते हैं लिउ पेंग शुआई

Liu Peng Shuai IMGL8829

लिउ पेंग शुआई पहले भी एक उभरते हुए स्टार के मोमेंटम को बिगाड़ चुके हैं और शुक्रवार, 13 अगस्त को वो एक बार फिर ऐसा करने का प्रयास करेंगे।

ONE: BATTLEGROUND II में चीनी स्टार का सामना फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में “डायनामाइट” एको रोनी सपुत्रा से होगा।

लिउ कई बार के इंडोनेशियाई रेसलिंग चैंपियन को काफी समय से फॉलो कर रहे हैं और सपुत्रा की स्किल्स का सम्मान भी करते हैं। लेकिन उनका मानना है कि वो सपुत्रा को हराने की काबिलियत रखते हैं।

25 वर्षीय स्टार ने कहा, “मैं अपने विरोधी को काफी समय से फॉलो कर रहा हूं, वो एक बेहतरीन रेसलर और ग्रैपलर हैं।”

“वो फ्यूचर स्टार हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन इस फाइट के लिए मैंने बहुत कड़ी ट्रेनिंग की है।”

Liu Peng Shuai enters the arena

सपुत्रा ONE Championship में एक अलग पहचान बना चुके हैं।

इंडोनेशियाई एथलीट ने अपनी वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग स्किल्स के दम पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में काफी सफलता पाई है और Evolve MMA में ट्रेनिंग करते हुए अपने गेम में सबमिशन और स्टैंड-अप स्किल्स को भी जोड़ा है।

इन्हीं स्किल्स ने उन्हें ग्लोबल स्टेज पर जीत दिलाई हैं, जहां “डायनामाइट” अपने 4 प्रतिद्वंदियों को पहले राउंड में फिनिश कर चुके हैं।



उनमें से काफी जीत सबमिशन से आई हैं, लेकिन इस बार सपुत्रा स्ट्राइकिंग के जरिए लिउ पर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे।

वहीं चीनी एथलीट का मानना है कि सपुत्रा पर ये आइडिया भारी पड़ सकता है। उनका कहना है कि उनकी स्टैंड-अप स्किल्स उनके विरोधी से काफी बेहतर हैं और सपुत्रा उनके पंचों का प्रभाव नहीं झेल पाएंगे।

लिउ ने कहा, “सपुत्रा की स्ट्राइक्स में ताकत होती है।”

“लेकिन जब स्पीड, सटीकता और टाइमिंग की बात आती है तो मुझे नहीं लगता कि उनकी स्ट्राइकिंग मुझसे बेहतर है। अगले मैच में मेरी स्ट्राइकिंग बहुत बड़ा अंतर पैदा कर सकती है।”

लिउ किकबॉक्सिंग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन सपुत्रा की तरह उनके पास भी कई अलग-अलग तरह के मूव्स हैं।

Fighting Bros Club टीम के स्टार के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की शुरुआत पहले 3 विरोधियों को नॉकआउट करने के साथ हुई और 2016 में ONE हेफेई फ्लाइवेट टूर्नामेंट भी जीता।

हालांकि, अगले कुछ मुकाबले उनके लिए अच्छे नहीं रहे इसलिए उन्होंने 2 साल का ब्रेक लेने का फैसला लिया। उसके बाद उन्होंने ONE: CLASH OF LEGENDS में धमाकेदार अंदाज में वापसी की थी।

उस इवेंट में लिउ ने इंडोनेशियाई रेसलिंग सनसनी एलीपिटुआ “द मैजिशियन” सिरेगर को तीसरे राउंड में किमूरा लॉक लगाकर सबमिशन से हराया था। जबरदस्त वापसी करते हुए लिउ, सिरेगर को उनके प्रोफेशनल करियर में हराने वाले पहले एथलीट बने थे।

अब अगले मैच में भी उनके सामने ऐसी ही स्थिति होगी, जहां उनका सामना एक और इंडोनेशियाई स्टार से होगा लेकिन इस बार उनके विरोधी की रेसलिंग ज्यादा बेहतर होंगी।

फिर भी उन्हें बड़ी जीत की उम्मीद है।

लिउ ने कहा, “मेरे हिसाब से मैच तीसरे राउंड में समाप्त होगा। वो बहुत ताकतवर हो सकते हैं, लेकिन कंडीशनिंग मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”

“इसलिए तीसरा राउंड आने तक मेरे पास ज्यादा एनर्जी बची होगी।”

Live action shots of MMA fighters Roshan Mainam and Liu Peng Shuai from ONE: REIGN OF DYNASTIES on 9 October!

चीनी एथलीट एक तरफ जीत प्राप्त करने को प्रतिबद्ध हैं, लेकिन Evolve टीम के खिलाफ बदला पूरा करना भी उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित कर रहा है।

पिछले साल अक्टूबर में हुए ONE: REIGN OF DYNASTIES में लिउ को सपुत्रा के टीम मेंबर रोशन मैनम के खिलाफ दूसरे राउंड में सबमिशन से हार झेलनी पड़ी थी। अब सपुत्रा को हराकर वो पिछली हार का बदला पूरा कर सकते हैं।

लिउ की ये जीत BATTLEGROUND सीरीज में उनके हमवतन एथलीट्स को अच्छा प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन देगी।

चीनी स्ट्राइकर मियाओ ली ताओ इस शुक्रवार को-मेन इवेंट में Evolve के एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा का सामना करेंगे। वहीं ONE: BATTLEGROUND III के को-मेन इवेंट में “द प्रिंस” बनमा डुओजी का सामना सपुत्रा के टीम मेंबर डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक से होगा।

लिउ ने कहा, “मैं इस फाइट को बदले के रूप में देख रहा हूं।”

“मैं वाकई में जीत दर्ज कर Evolve के खिलाफ अपना स्कोर बराबरी पर लाना चाहता हूं।”

ये भी पढ़ें: स्ट्राइकिंग में सिल्वा को मात देना चाहते हैं मियाओ ली ताओ: ‘पावर उनकी कमजोरी है’

न्यूज़ में और

Sinsamut Klinmee Dmitry Menshikov ONE Fight Night 22 18
Luke Lessei Eddie Abasolo ONE Fight Night 19 6 scaled
Smilla Sundell Natalia Diachkova ONE Fight Night 22 60
ET TDed99 Mongkolkaew Sor Sommai ONE Friday Fights 39 24
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 30
Noiri vs Sitthichai 1200X800
Smilla Sundell Natalia Diachkova ONE Fight Night 22 2
Dmitry Menshikov Mouhcine Chafi ONE Fight Night 17 37 scaled
Duangsompong Jitmuangnon Petsukumvit Boi Bangna ONE Friday Fights 61 17
SmillaSundell NataliaDiachkova Faceoff 1920X1280
Petsukumvit Duangsompong
Capitan Petchyindee Hiroki Akimoto ONE X 1920X1280 59